Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

New Pan Card Correction Form PDF Download NSDL UTI PAN Data Changes Form 2022

The direct link to download Pan Card Correction Form PDF 2022 is available online to make changes in NSDL UTI Pan data. Official New PAN Card correction form pdf download link is given below in the article.

Pan Card Correction Form PDF Download

इनकम टैक्स भरने तथा बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर और भी कई प्रकार के कार्यों में पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए पैन कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। यदि आपने पैन कार्ड बनवाया है, और पैन कार्ड में गलत जानकारी दर्ज हो गयी तो आपको घबराने की जरुरत नहीं आप बहुत ही आसानी से अपने पैन कार्ड को अपडेट कर सकते हो। इस आर्टिकल में हम इसी विषय में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

PDF NamePAN Correction Form 2022
BenefitsIf you want to change your PAN DATA then you can request for changes or Correction by filling PAN Card Correction Form which is called as application form issued by Income Tax Department. By submitting, Pan Card Correction Form PDF 2022, you are agree to make those changes which details will be managed by UTITSL or TIN/ NSDL e-Gov.
LanguageEnglish/ Hindi
Official Websitewww.incometaxindia.gov.in/ www.utiitsl.com/ NSDL e-Gov website www.tin-nsdl.com
PAN Card Correction Form PDF DownloadClick Here

Request for Pan Card Correction 2022 Online

पैन कार्ड किसी व्यक्ति विशेष के पहचान को प्रमाणित करता है, और इसका इस्तेमाल आईडी प्रूफ के रूप में किया जाता है। PAN Card में 10 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है। अक्सर कई बार यह देखा जाता है की, पैन कार्ड में व्यक्ति का नाम गलत दर्ज हो जाता है, या जन्म तिथि (Date Of Birth) गलत हो जाती है, जिससे लोगों के कई महत्वपूर्ण कार्य रुक जाते हैं, एवं अनावश्यक कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Pan Card Correction

यदि आपके पैन कार्ड में भी किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि है तो आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पैन कार्ड सुधार फॉर्म के जरिये कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है। पैन कार्ड में हुई गलतियों का सुधार करके आप भविष्य में होने वाली असुविधाओं से बच सकते हो।

यह भी पढ़ें: Pan Card Download Online 2022

PAN Card Correction Fees

पैन कार्ड करेक्शन के लिए उम्मीदवार को 96 रूपए (85.00 आवेदन शुल्क + 12.36% सेवा कर) का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट (DD) या चेक (Cheque) द्वारा किया जा सकता है। डिमांड ड्राफ्ट / चेक “एनएसडीएल-पैन’ के पक्ष में होना चाहिए।

PAN Card Correction Required Documents

पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • पहचान प्रमाण के लिए: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आवेदक के फोटो के साथ राशन कार्ड, केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी किया गया कोई भी फोटो पहचान पत्र, पेंशनभोगी का कार्ड जिसमें आवेदक का फोटो हो, केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना कार्ड / भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना कार्ड (फोटो के साथ), एक सांसद, विधायक, एमएलसी, या एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण के लिए: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट या जीवनसाथी का पासपोर्ट, आवेदक के पते के साथ डाकघर पासबुक, नवीनतम संपत्ति कर निर्धारण आदेश, केंद्र सरकार ने जारी किया डोमिसाइल सर्टिफिकेट, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज, बिजली बिल, लैंडलाइन बिल, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, पानी का बिल, पाइप गैस बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं), बैंक खाता विवरण, क्रेडिट कार्ड विवरण (3 महीने से अधिक पुराना नहीं), एक सांसद, विधायक, एमएलसी, या एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पते का प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण के लिए: जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मार्कशीट

Pan Card Correction Online: पैन कार्ड में हुई गलतियों का सुधार कैसे करें ?

NSDL Pan Card Correction Process Online: यदि पैन कार्ड में आपका नाम, जन्मतिथि या किसी भी प्रकार की कोई जानकारी गलत दर्ज हो गयी है तो आप निम्नलिखित तरीके को फॉलो करके ग़लतियों का सुधार करके पैन कार्ड अपडेट कर सकते हो। PAN Card Online Correction के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

pan card correction
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Services” मेनू में जाकर “PAN” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
pan card correction apply online
  • इस पेज में आपको “Apply Online” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
pan card correction apply online
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको “Change/Correction in PAN Data” का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके निचे आपको “Apply” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
pan card correction application form
  • इसके बाद अगले पेज में आपको “करेक्शन इन एग्जिस्टिंग पैन डाटा / रीप्रिंट ऑफ पैन कार्ड” के ऑप्शन एवं कैटेगरी को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, पैन नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जायेगी।
  • उसके बाद आपको आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर करेक्शन फॉर्म आ जाएगा।
  • इस फॉर्म आपको केवाईसी के लिए आधार नंबर, आईडी या एड्रेस प्रूफ किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप पैन कार्ड में आप किस गलती को सुधारना चाहते है उस पर क्लिक करें। और उसकी डिटेल्स फिल करें।
  • इसके बाद आपसे पूछी गयी सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • अब आपको भुगतान करने को कहा जाएगा। आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान के बाद आपको रसीद प्राप्त होगी।
  • और आप अपने सारे आईडी प्रमाण के दस्तावेजो को लेकर NSDL e-Gov कार्यालय मे सबमिट कर दे ।
  • इसके बाद आपने पैन कार्ड में जिस गलती को सुधारने के लिए आवेदन किया है उस गलती को सुधार दी जायेगी। और आप नया पैन कार्ड जारी कर दिया जाएगा, लेकिन पैन नंबर वही रहेगा।
  • दोस्तों, इस प्रकार आप पैन कार्ड में हुई गलतियों सुधार कर सकते हो।

Official Contact Details

  • National Portal- www.incometaxindia.gov.in, www.tin-nsdl.com
  • Helplin Number- 1800-180-196,1 020-27218080
  • Email ID- [email protected]

PAN Card Correction Status कैसे चेक करें?

यदि आपने PAN Card Correction/ Address Change/ Name Update के लिए आवेदन किया है, तो आप निचे दी गयी प्रक्रिया का फॉलो करके पैन कार्ड करेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं, प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको Tin-NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट tin-nsdl.com पर जाना होगा।
pan card correction status
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Online Pan Services” के अंतर्गत आपको “know status of PAN / TAN application” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
pan card correction status
  • इस पेज में आपको “Application Type” के अंतर्गत “PAN New / Change Request” के विकल्प का चयन करना होगा।
  • उसके बाद ACKNOWLEDGEMENT NUMBER एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद PAN Card Correction Status आपके सामने खुल जाएगा।

PAN Card Correction Form PDF Download कैसे करें?

  • UTI Pan Card Correction Application form 2022 download करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट tin-nsdl.com पर जाना होगा।
PAN Card Correction Form PDF
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Download” मेनू के अंतर्गत “Pan” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “Request for New PAN Card or / and Changes or Correction in PAN Data Form” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे Pan Correction Form PDF डाउनलोड हो जाएगा।

How to Download ePAN Card Online Pdf

Kindly mention your thoughts on Pan Card Correction form pdf in the comment section. We will answer all your questions so stay in touch with us.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

1 thought on “New Pan Card Correction Form PDF Download NSDL UTI PAN Data Changes Form 2022”

Leave a Comment

%d bloggers like this: