Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Pan Card Reprint Kaise Kare | पैन कार्ड रिप्रिंट कैसे करें

Pan Card Reprint Kaise Kare: पैन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। विभिन्न प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों जैसे टैक्स भरने, सरकारी लेनदेन, प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने, 50000/- रूपए या इससे अधिक राशि बैंक में जमा करने या निकासी में एवं अन्य बहुत से कार्यों में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। पैन कार्ड में 10 अंकों का यूनिक नंबर होता है जो पैन कार्ड धारक की पहचान करता है।

यदि आपका पैन कार्ड खो गया है अथवा टूट गया है तो आप Pan Card Reprint के लिए आवेदन कर सकते हो। पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। जिसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। Pan Card Reprint Kaise Kare | PAN Card Reprint Status Check कैसे करें। इसकी जानकारी हमने इस लेख में साझा की है। इसलिए लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

Pan Card Reprint Kaise Kare

पैन कार्ड रीप्रिंट करवाने के लिए आवेदक को 50/- रूपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से Paytm अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। नवीन प्रिंट पैन कार्ड में “QR Code” आता है। जिसे स्कैन करते ही पैन कार्ड धारक की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाती है। पैन कार्ड रीप्रिंट से जुडी अन्य जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

Pan Card Reprint

PAN की फुल फॉर्म क्या है?

PAN की Full Form “Permanent Account Number” होता है।

Pan Card Reprint Key Highlights

लेख पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करें
विभाग आयकर विभाग
लाभार्थी देश के नागरिक
पैन कार्ड रीप्रिंट आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन शुल्क 50/- रूपए
वर्ष 2022
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.tin-nsdl.com/

PAN Card Reprint आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड नंबर
  • आधार नंबर
  • जन्मतिथि

PAN Card Reprint Fees

पैन कार्ड रीप्रिंट हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 50/- रूपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। पैन कार्ड रीप्रिंट आवेदन करने के बाद पैन कार्ड बनकर उम्मीदवार के पैन कार्ड में रजिस्टर्ड पते पर पहुंचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Pan Card Correction: पैन कार्ड में दर्ज गलत जानकारी को कैसे सुधारे

पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करें?

Pan Card Reprint: ऐसे उम्मीदवार जिनका पैन कार्ड खो गया है, वह ऑनलाइन पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट tin-nsdl.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “PAN – New Facilities” के सेक्शन में “Reprint of PAN Card” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पैन कार्ड रीप्रिंट आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
pan card reprint application
  • इस फॉर्म में आपको पैन कार्ड संख्या, आधार संख्या, जन्मतिथि एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके पैन का विवरण खुल जाएगा।
pan card generate otp
  • अब आपको “Mobile Number” के विकल्प का चयन कर “I Agree” पर टिक लगाकर “Generate OTP” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पैन कार्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
validate otp
  • आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Validate” बटन पर क्लिक करना होगा।
make payment
  • इसके बाद आपको “Payment” करना है।
  • सफलतापूर्वक पेमेंट का भुगतान होने पर आपके पंजीकृत पते पर पैन कार्ड आ जाएगा।

PAN Card Reprint FAQs

Pan Card क्या है?

पैन कार्ड इनकम टैक्स भरने, बैंक खाता खुलवाने एवं बहुत से जरुरी कार्यों में उपयोग किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

Pan Card Reprint कैसे करें?

पैन कार्ड रीप्रिंट हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी हमने इस लेख में साझा की है।

Pan Card Reprint Fees कितनी है?

पैन कार्ड रीप्रिंट करवाने के लिए आवेदक को 50/- रूपए के शुल्क का भुगतान करना होगा।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here
Raghuveer Singh

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

1 thought on “Pan Card Reprint Kaise Kare | पैन कार्ड रिप्रिंट कैसे करें”

Leave a Comment

%d bloggers like this: