पशु किसान क्रेडिट कार्ड: हरियाणा सरकार ने Pashu Kisan Credit Card Yojana की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत पशुपालन से सम्बन्ध रखने वाले किसान या पशुपालक बिना गारंटी के 1 लाख 60 हज़ार रूपए तक लोन ले सकते है. इस योजना का लाभ राज्य के तक़रीबन 8 लाख पशुपालकों को मिलेगा. आइये विस्तृत रूप से जानते हैं, इस योजना के बारे में.
Show Contents
- Pashu Kisan Credit Card 2022
- किसानों को 7% ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है
- Pashu kisan Credit Card देने वाले शीर्ष बैंक
- गाय, भैंस के लिए कितना पैसा मिलेगा ?
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
- कितना होगा ब्याज
- हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन?
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन विभाग द्वारा ऐसे करें आवेदन
Pashu Kisan Credit Card 2022
किसानों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान एवं किसानों की आय को बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card Scheme) शुरू की है. राज्य के कृषि मंत्री श्री जे.पी. दलाल के अनुसार इस योजना का लाभ राज्य के तक़रीबन 8 लाख पशुपालकों को मिलेगा. इस योजना में अभी तक अलग-अलग बैंकों से लगभग 4 लाख आवेदन आये है, एवं 60 हज़ार से अधिक पशुपालक इस योजना के लाभार्थी हो गए है.
यह भी पढ़ें: किसानों को मिलेंगे 2 लाख रुपये, नहीं पता तो जाने कैसे? – Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana
पशु किसान क्रेडिट कार्ड को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जोड़ा जाएगा. जिसके अंतर्गत पशुपालक 1.60 लाख रूपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते है. इस योजना के अंतर्गत कार्ड पशुओं के संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा. पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लोन लेने की अधिकतम सीमा 3 लाख रूपए निर्धारित की गयी है.
किसानों को 7% ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है
इस योजना (Pashu Kisan Credit Card) के तहत, किसानों को 7% की ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। इसमें केंद्र सरकार तीन प्रतिशत की सब्सिडी देती है और हरियाणा सरकार शेष 4 प्रतिशत ब्याज पर छूट दे रही है। आपको अधिकतम 3 लाख रुपये मिलेंगे! पशु ऋण योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है और ₹160000 तक बिना किसी गारंटी के लोन लिया जा सकता है।
Pashu kisan Credit Card देने वाले शीर्ष बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- आईसीआईसीआई बैंक आदि
गाय, भैंस के लिए कितना पैसा मिलेगा ?
- गाय के लिए 40,783 देने का प्रावधान है.
- भैंस के लिए 60,249 रूपए मिलेंगे, यह प्रति भैंस होगा.
- भेड़-बकरी के लिए 4063 रूपए देने का प्रावधान है.
- मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रूपए मिलेंगे.
- सूअर के लिए 16337 रुपये
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक पशुपालन के क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाला होना चाहिए.
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana Next Installment: पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त कब आएगी, यहाँ जाने ?
कितना होगा ब्याज
- बैंकों द्वारा आम तौर पर 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जाता है।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशु मालिकों को सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा।
- केंद्र सरकार द्वारा 3 प्रतिशत की छूट देने की व्यवस्था है।
- कर्जे की रकम ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रूपए तक होगी।
हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन?
- इच्छुक उम्मीदवार जो पशु क्रेडिट कार्ड (Pashu Credit Card) बनवाना चाहते है, सबसे पहले उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा.
- बैंक जाकर आप बैंक कर्मचारी से पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म ( Pashu kisan credit card application form pdf ) प्राप्त कर लें.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरें.
- इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको केवाईसी करवाना पड़ेगा.
- केवाईसी के लिए किसानों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा.
- केवाइसी (KYC) एवं आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद 1 महीने के भीतर पशु क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.
- इस कार्ड के जरिये आप लोन ले सकते हैं.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन विभाग द्वारा ऐसे करें आवेदन
यदि आप किसान कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप पशुपालन विभाग में जाकर कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपका किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना जरुरी है । इसके अलावा आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए बैंक में किसान संबंधी योजना तथा क्रेडिट कार्ड विभाग से संपर्क कर सकते है। तक़रीबन एक माह बाद पशु किसान क्रेडिट कार्ड ( Pashu Credit Card ) बनकर पशुपालन विभाग द्वारा सीधे आपके घर भेजा जायेगा।
यह भी पढ़ें:
किसानों को मिलेंगे 15000 रूपए तीन किस्तों में PM Kisan Samman Nidhi Yojana
आपको नहीं मिले है सरकार से 2000 रूपये तो इन नंबरों पर करें संपर्क – PM Kisan Yojana Helpline Number
Bahut achha yojna hai .isme koi nuksan to Nahi hai
नही, सभी के लिय प्रधान मंत्री मोदी जी ने सोच समझकर निकाली हैं
Pasu kisan lon
Chaiye
mil jayega, aap sabhi jaruri dastavej lekar bank chale jao phir application lga kar bank ko de dena apko loan mil jayega.