Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

पतंजलि स्टोर कैसे खोलें? पतंजलि Dealer / Distributor बनने की पुरी जानकारी

How To Open Patanjali Store:- दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है, पतंजलि आयुर्वेदिक उत्पादों को बेचने वाली बहुत लोकप्रिय कंपनी बन चुकी है. पतंजलि कंपनी, अपने उत्पादों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सस्ते दामों उपलब्ध कराती है. दोस्तों आप भी पतंजलि स्टोर खोलकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. पतंजलि स्टोर का Dealer/Distributor कैसे बनें, इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में प्रदान करने जा रहें है, इसलिए इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहें.

Patanjali क्या हैं और इसका मुख्य उद्देश्य क्या है?

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दोनों ने एक साथ मिलकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की शुरुआत वर्ष 2006 में की थी. इस कंपनी में बनने वाले उत्पाद पूरी तरह से आयुर्वेदिक होते है. पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी में भारत के लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रत्येक वस्तु का निर्माण होता है. पतंजलि कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों को उचित दाम पर आयुर्वेदिक वस्तुएं उपलब्ध कराना है.

पतंजलि के उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. इच्छुक उम्मीदवार पतंजलि की फ्रेंचाइजी या स्टोर खोलकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकता है. इन स्टोर की मदद से पतंजलि के उत्पादों को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक आसानी से पहुँचाया जा सकेगा.

पतंजलि स्टोर खोलने में कितना खर्चा आएगा?

यदि आप पतंजलि स्टोर खोलने की योजना बना रहें है तो आपको इसके लिए कुछ पैसे निवेश करने होंगे. पैसे निवेश करने की सीमा आपकी क्षमता के ऊपर निर्भर करती है. पतंजलि की फ्रेंचाइजी या डीलरशिप लेने के लिए आपको 04 से 05 लाख रूपए तक का निवेश करना पड़ सकता है.

पतंजलि स्टोर एवं पतंजलि का फ्रैंचाइज़ी/डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार जो पतंजलि कंपनी की डीलरशिप/फ्रेंचाइजी लेना चाहते है, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको पतंजलि की ऑफिसियल वेबसाइट
    पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट “पतंजलि स्टोर” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगा|
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको सही-सही भरनी होगी.
  • सारा फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पतंजलि के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी सही पाए जाने पर आपको पतंजलि स्टोर डीलरशिप,फ्रैंचाइज़ी प्रदान की जाएगी.

अपने नजदीकी Patanjali Store की स्थिति जाने

शहरस्टोर की स्थिति
Patanjali Store in NoidaClick Here
Patanjali Store in AgraClick Here
Patanjali Store in Greater NoidaClick Here
Patanjali Store in MoradabadClick Here
Patanjali Store Kamla Nagar AgraClick Here
Patanjali Store in KanpurClick Here
Patanjali Store in MeerutClick Here
Patanjali Store in BareillyClick Here
Patanjali Store in Gaur CityClick Here
Patanjali Store IndirapuramClick Here
Patanjali Store LucknowClick Here

Patanjali आयुर्वेद कांटेक्ट नंबर

यदि आप पतंजलि आयुर्वेद कंपनी की डीलरशिप/फ्रेंचाइजी लेना चाहते हो. और आप इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आप निचे गए नंबरों पर कॉल कर सकते हो.

पतंजलि टोल फ्री नंबर – 1800-180-4108
कार्यालय पता (Office Address) – पतंजलि योगपीठ हर्बल पार्क, विलेज पदार्था, लक्सर रोड – हरिद्वार (उत्तराखंड) पिन कोड (Pin Code) – 249402
फोन नंबर (Phone Number) – 01334- 240008

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: