PM Awas Yojana 2020: प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को स्वयं का मकान बनाने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है. इस योजना की सबसे ख़ास बात यह है की, इस योजना के अंतर्गत लिए गए ऋण की ब्याज दरें बहुत कम होती है. एवं पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के अंतर्गत केंद्र सरकार 2.67 लाख रूपए की सब्सिडी भी प्रदान करती है.
Show Contents
PM Awas Yojana 2020 : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण कैसे प्राप्त करें, जानिए पूरी प्रक्रिया
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 जून 2015 को की गयी थी. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवार जिनकी आर्थिक व्यवस्था काफी ख़राब होती और वह स्वयं का मकान बनाने में असमर्थ हैं. ऐसे उम्मीदवारों को केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत बहुत सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है. पीएम आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक सभी के लिए घर (House For All ) का लक्ष्य रखा गया है.
PM Awas Yojana के लाभ
इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परवारों को उनका स्वयं का पक्का मकान बनाने या खरीदने के लिए सरकार लोन की सुविधा प्रदान करती है एवं 2.67 लाख रूपए तक की सब्सिडी भी देती है. इस योजना के अंतर्गत परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार लोन मुहैया कराया जाता है.
इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लोन की तीन श्रेणियाँ है जो निम्न प्रकार हैं:
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) – इस श्रेणी में ऐसे परिवारों को शामिल किया जाता है, जिनकी सालाना आय 3 लाख रूपए है.
निम्न वर्ग (LIG): इस श्रेणी में उन परिवारों को सम्मिलित किया जाता है, जिनके वार्षिक आय 3 लाख रूपए से लेकर 6 लाख रूपए के बीच है.
मध्यम वर्ग (MIG): जिन परिवारों की सालाना आय 6 लाख से लेकर 12 लाख के बीच उन्हें इस श्रेणी में शामिल किया जाता हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (PMAY Required Documents )
इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)
- 2 महीने की सैलरी स्लिप
लोन लेने हेतु आवेदन कैसे करें ?
इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है:-
ऑफलाइन माध्यम
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक में जाकर में इस योजना का पंजीकरण फॉर्म लेना होगा.
- अब आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरना होगा.
- फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें.
- अब फॉर्म को बैंक में जमा करा दें.
- इसके बाद बैंक अधिकारियों द्वारा आपका राजस्व रिकॉर्ड चेक किया जाएगा, यदि आप पात्र पाए जाते हैं तो आपको इस योजना के अंतर्गत लोन प्रदान कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन माध्यम
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा. इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हो.
Education Loan: 5 लाख तक का शैक्षणिक लोन देगा अल्पसंख्यक विभाग, लोन लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
New Sauchalay List 2020 : ऑनलाइन जारी हो चुकी है शौचालय की सूची, ऐसे देखें सूची में अपना नाम