Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

पीएम आवास योजना लिस्ट 2023: PM Awas Yojana List 2022-23 Check Name, pmaymis.gov.in सूची डाउनलोड

पीएम आवास योजना लिस्ट 2023 | Check Name PMAY-U List | pmaymis.gov.in List 2022-23 | प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी लिस्ट की पूरी PDF शहरी सूची चेक ऑनलाइन | New PMAY List 2022-23 Download | पीएम आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

देश के जरूरतमंद परिवारों को आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी है। यह भारत की सफलतम योजनाओं में से एक है इसमें आवेदन करने वाले लाभार्थी पीएम आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। PM Awas Yojana List 2022-23 में उन लाभार्थियों का नाम शामिल गया है जिनका आवेदन फॉर्म स्वीकार हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का सत्यापन कर पीएम आवास ऑनलाइन सूची जारी की जाएगी।

उम्मीदवार नई पीएम आवास योजना लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन देश सकते हैं। pmaymis.gov.in list 2022-23 में नाम होने पर लाभार्थियों को सरकार आवास मुहैया कराने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम देखने की प्रक्रिया बहुत आसान है जिसका उल्लेख हमने इस लेख में साझा किया है।

पीएम आवास योजना लिस्ट 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23 में सिर्फ उन्ही लोगों का आवेदन स्वीकार किया जाता है जो योजना की पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर आवेदन स्वीकारे जाते हैं एवं प्राप्त आवेदनों का उचित सत्यापन कर पीएम आवास लाभार्थी सूची pmaymis.gov.in पर अपलोड की जाती है। PM Awas List 2023 ऑनलाइन उपलब्ध कराने से योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता मिलती है वह बिना किसी सरकारी कार्यालय जाए अपने नाम की जाँच आसानी से कर सकते हैं। इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम देखना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख का अध्ययन करना होगा। इस लेख में हम आपको पीएम आवास योजना लिस्ट (Pradhan Mantri Awas Yojana List) में नाम कैसे देखते है, इसके बारे में महत्वपुर्ण जानकारी देंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लाभार्थी सूची

इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगों को घर प्रदान करना है. ताकि उनका सामाजिक स्तर ऊँचा उठ सके. इस योजना के अंतर्गत देश के ऐसे करोड़ों लोगों को जोड़ा गया है, जिनके पास पक्के मकान नहीं है, वह अपना गुजारा झुग्गी झोपडी या कच्चे मकानों में कर कर रहने है. ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण/शहरी आवास योजना में शामिल कर उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जायेगी.

पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष लाभार्थियों की सूची जारी की जाती है. जिन लोगों का नाम इस सूची में होता है, उन्हें सरकार द्वारा मकान बनाने के लिए पैसे दिए जाते है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इस योजना के अंतर्गत बचे हुए नागरिकों का नाम भी आवास योजना सूची में शामिल किया जा रहा है. इस सूची में जिन लोगों के नाम शामिल नहीं था तथा जिनके पास पक्का मकान नहीं था, उनका भी नाम इस नई सूची में शामिल कर दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री कुसुम योजनानरेगा मेट पंजीयन फॉर्म
एक देश एक राशन कार्ड योजना 2023राज कौशल योजना

pmaymis.gov.in List 2022-23

आप सभी हम बता दें कि पीएम आवास योजना का लाभ केवल गरीब परिवारों को दिया जाता है। उनके लिए सरकार द्वारा पक्के मकान बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है। गरीब परिवार को बैंक से लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है ताकि वह अपने पक्के मकान में रह सके। घर खरीदने के लिए जो सब्सिडी दी जाती है वह 2.5 लाख रुपए है।

इस लोन पर ब्याज बहुत कम होता है जिससे गरीब परिवारों को काफी फायदा मिल जाता है और उनको पक्के मकान भी मिल जाते है। इस योजना के लिए पंजीकरण करना बहुत आसान है इस लिंक पर क्लिक करके आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023- संक्षिप्त विवरण

Scheme Name PM Awas Yojana List
Launched By  Mr. Narendra Modi  
Launched Date  Year 2015 
Beneficiary  Every Citizen of India  
Objective  To Provide Pucca House to Each beneficiary  
Benefits  House For all 
PMAY List  Available Now  
Mode of Downloading  ListOnline
Category  Central Govt. Scheme
Year2023
PM Awas Gramin Yojana Beneficiary Reportpmayg.nic.in Gramin List 2022-23
PMAY सूची 2021-22 की ऑनलाइन जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटपीएमएवाई(यू) की वेबसाइट https://pmaymis.gov.in

PM Awas Yojana List 2022-23

केंद्र सरकार द्वारा पहली बार स्वयं का घर खरीदने के लिए 2.35 लाख रूपए से लेकर 2.50 लाख रूपए तक ब्याज दरों पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के अंतर्गत 6 लाख रूपए तक का ऋण 20 साल की अवधि के लिए मुहैया कराया जायेगा, तथा योजना के अंतर्गत 6.50 प्रतिशत यानि 2.67 लाख की सब्सिडी देय ऋण पर उपलब्ध कराएगी।

पीएम आवास योजना लिस्ट में शामिल होने पर मिलने वाले लाभ

Scheme TypeEligibility Household Income ( Rs.)Carpet Area-Max (sqm)Interest Subsidy (%)Subsidy calculated on a max loan ofMax Subsidy (Rs.)
EWS and LIGUpto  Rs.6 lakh60 sqm6.50 %Rs. 6 lakh2.67 Lacs
MIG 1Rs. 6 lakh to Rs 12 lakh160 sqm4.00 %Rs. 9 lakh2.35 Lacs
MIG 2Rs. 12 lakh  to Rs.18 lakh200 sqm3.00 %Rs.12 lakh
2.30 Lacs

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष हुआ विकास

2014प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना की घोषणा की गई
20157.26 लाख घर बनवाए गए
201616.76 लाख घर बनवाए गए
201741.63 लाख घर बनवाए गए
20188.33 लाख घर बनवाए गए
2019100 लाख से अधिक घर बनवाया गए

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची डाउनलोड | PM Awas Yojana List 2022-23

यदि आप आवास योजना ऑनलाइन लिस्ट 2022-23 देखना चाहते है। या फिर अपने शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन किया है और लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप जरुर फॉलो करें।

PMAY Urban List 2021
PMAY Urban Beneficiary List
  • सबसे पहले आपको आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट (PMAY Urban) पर क्लिक करना है। जिसकी लिंक दी गई है।
  • अब आपके सामने के पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) डालना है। अब आपको Show ऑप्शन पर क्लिक करना है।

(ध्यान रहे आपको आधार नंबर वही डालना है जो आपके आवेदन में डाला गया था। उसी आधार कार्ड से आप आसानी से लिस्ट में नाम देख सकते है।)

यदि आपके पास रजिस्ट्रशन नंबर नहीं है तो क्या करें?

  • यदि आपके पास रजिस्ट्रशन नंबर (Registration Number) नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सरकार ने एक विकल्प और दिया है।
PM Awas Yojana
  • सबसे पहले आपको अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक आपको ऊपर दी गई है।
  • अब “एडवांस्ड सर्च”(“Advanced Search“) पर जाना होगा और क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करते है तो इसमें आपको State, District, Block, Panchayat, Scheme Name, Financial Year भरना होगा।
  • अब आपको सर्च पर क्लिक करना है, आपके सामने कई सारे लाभर्थियो की सूचि ओपन हो जाएगी। अपने नाम की जांच करें और आवेदन की स्थिति का पता लगाएं।

PMAY List 2022-23: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूची

राज्य-वार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सूची देखें यह जानकारी 22 अगस्त 2022 को PMAY की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड की गयी है.

राज्य का नामस्वीकृतजमीनपूर्ण
आंध्र प्रदेश20717761904774582306
बिहार32654630776996089
छत्तीसगढ301781253987148254
गोवा309728672865
गुजरात1054790874260737624
हरयाणा1654278788253197
हिमाचल प्रदेश13053126257836
झारखंड234114209450112413
कर्नाटक700578590958273695
केरल157430128728102382
मध्य प्रदेश958100857120519293
महाराष्ट्र1634553868828638816
ओडिशा212950161325108445
पंजाब11189610042055018
राजस्थान266692170167137514
तमिलनाडु691236629845462710
तेलंगाना247079235413210079
उत्तर प्रदेश171401315290381139419
उत्तराखंड664733977424986
पश्चिम बंगाल693436488633283203
अरुणाचल प्रदेश899982003321
असम16130915535052942
मणिपुर56029450846332
मेघालय47523637902
मिजोरम40452353605324
नगालैंड32335319047899
सिक्किम701562179
त्रिपुरा942898057060023
प्रायद्वीप37837745
अंडमान और निकोबार द्वीप119411291129
दमन एवं दीव UT1001187896370
दिल्ली NCR284492728827288
जम्मू और कश्मीर (UT)488324663114407
लद्दाख (यूटी)13631071596
लक्षद्वीप (UT)
पुडुचेरी (यूटी)16039156316845

SECC Family Member Details कैसे देखे?

यदि आप SECC Family Member Details देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद “Stakeholder” मेनू में जाकर “SECC Family Member Details” पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा।
PM Awas Yojana List
  • इस फॉर्म में आपको अपना “राज्य” सेलेक्ट करना है, उसके बाद PMAYID 7 अंकों वाली आईडी डालकरGet Family Memeber Details” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप आसानी से अपनी फॅमिली डिटेल्स जान पाओगे।

भुगतान की स्थिति ( FTO Tracking) कैसे जाचे ?

भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए निचे दिए तरीके को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Awaassoft” मेनू में जाकर “FTO Tracking” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस पेज में आपको FTO Number, PFMS Id, Captcha Code डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से भुगतान की स्थिति (FTO Tracking) जाँच सकते हैं।

SLNA List देखने की प्रक्रिया

देश के इच्छुक उम्मीदवार जो SLNA List देखना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास शहरी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “SLNA List” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “SLNA List” खुल जायेगी।

Contact Details

आप निचे दिए गए नंबरों पर बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं-

FAQs

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत कितने रूपए की मदद की जाती है?

पीएम आवास योजना शहरी के अंतर्गत मकान खरीदने में सरकार की और से 2.67 लाख रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है.

PMAY List चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in है, एवं पीएम आवास योजना शहरी लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ है.

मैं पीएम आवास योजना सूची 2022-23 कैसे देख सकता हूँ?

1. पीएमएवाई 2023 की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.
2. वेबसाइट ओपन कर के बाद ‘Search Beneficiary’ ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘Search by Name’ विकल्प को चुनें.
3. अब अपने नाम के पहले तीन अक्षर डालें और ‘View list’ बटन पर क्लिक करें.
4. शहरी लाभार्थियों की सूची देखने के लिए, आधिकारिक पीएमएवाई-यू वेबसाइट पर जाएँ, ‘Stakeholder’ पर क्लिक करें, फिर ‘IAY/PMAYG Beneficiary’ पर क्लिक करें और आपको सूची दिखाई देगी.

मैं अपना पीएमएवाई आवेदन क्रमांक कैसे पता लगा सकता हूं?

पीएमएवाई ID जानने के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद वेबपेज पर ‘Search Beneficiary’ लिंक पर क्लिक करना होगा। अब अपना आधार नंबर के साथ पूछी गयी सभी ज़रूरी जानकारी दर्ज करें फिर अपनी पीएमएवाई आईडी देखने के लिए ‘Show’ बटन पर क्लिक करें।

Conclusion:

इस लेख में हमने प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट शहरी कैसे चेक करें, इसके बारे में ऊपर पूरी जानकारी साझा कर दी है. फिर भी यदि आपको PMAY List 2023-24 चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न जो आप पूछना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

5 thoughts on “पीएम आवास योजना लिस्ट 2023: PM Awas Yojana List 2022-23 Check Name, pmaymis.gov.in सूची डाउनलोड”

  1. मुझे अपना घर बनाना है. इसके लिए प्लीज मुझे गाइड करिए.

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: