PM Awas Yojana Required Documents: दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, किसानों, मजदूर वर्गों आदि के लिए समय-समय पर कई प्रकार की योजनाएं शुरू करती हैं। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो अपना पक्का मकान बनाने में असमर्थ हैं, ऐसे लोगों को सरकार पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
इस लेख में हम, प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र के साथ किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Housing Scheme) से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे: आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, आदि की जानकारी हमने पहले ही साझा की हुई है।
Show Contents
PM Awas Yojana Required Documents
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित है। पीएम शहरी आवास योजना एवं पीएम ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि भी अलग-अलग हैं। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ वही उम्मीदवार लाभ उठा सकते हैं जिनके पास पहले से कोई मकान न हो। यदि मकान हो तो वह अर्धनिर्मित हो। आइये जानते में इस योजना में आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
List of Documents Required for PMAY
Documents required for Pradhan Mantri Awas Yojana: इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-
- पहचान प्रमाण
- पते का सबूत
- आय प्रमाण पत्र
- संपत्ति के दस्तावेज
- चल रहे ऋण से संबंधित दस्तावेज आदि को पहचान प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लिए पहचान के रूप में पैन कार्ड की फोटोकॉपी देना अनिवार्य है, इसके अलावा आप निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी भी दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकते हैं:-
- वोटर कार्ड
- Aadhaar Card
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो क्रेडिट कार्ड
- सरकार फोटो पहचान पत्र
- मान्यता प्राप्त प्राधिकरण से पत्र
यह भी पढ़ें:-
- PM Awas Yojana 2022 : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण कैसे प्राप्त करें, जानिए पूरी प्रक्रिया
- Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana : इस योजना के तहत बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी
- प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे परिवार को लाभ प्रदान किया जाएगा, जिनके पास पक्के मकान की उपलब्धता नहीं है।
- इस योजना के लाभार्थी परिवार मं पति, पत्नी, अविवाहित बेटे/ अविवाहित बेटियां शामिल होगी।
- शहरी क्षेत्र के लिए सबके लिए घर (Housing For All) मिशन 17.06.2015 से लागू किया गया है, ताकि एजेंसियों को आर्थिक सहायता मिल सके।
- इस मिशन के अंतर्गत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना की पेशकश की जा रही हैं।
- माध्यम आय समूह (MIG) के लिए, आवास/पुनर्खरीद के निर्माण के लिए आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), एवं लोअर इनकम ग्रुप (LIG) के लिए आवास निर्माण के लिए, होम लोन पर ब्याज सब्सिडी दी जायेगी।
सारांश
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए कई पात्रता मानदंड निर्धारित किये गए हैं। जिसमे कुछ दस्तावेजों को अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो एवं सरकार द्वारा जारी किये गए पहचान पत्र जैसे दस्तावेजों मे से एक का होना अनिवार्य हैं। नहीं तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ पाने से वंचित रह जाओगे।
यह भी देखें –