Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM DAKSH Yojana 2023: pmdaksh.dosje.gov.in Online Registration, Login

PM Daksh Yojana: देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने एवं रोज़गार के अवसरों में बढ़ोतरी करने एवं युवाओं का कौशल विकास करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर कई प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है एवं विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा शुरू की गयी ऐसी ही एक योजना के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। इस योजना का नाम पीएम दक्ष योजना है, जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल सम्पन्नता हितग्राही योजना है। इस लेख में हम आपको PM Daksha Yojana से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पीएम दक्ष योजना क्या है, PM Daksh Yojana Online Registration, PM Daksh Yojana Courses List, इस योजना के लाभ उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज आदि प्रदान करने जा रहें हैं। इसलिए योजना से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Show Contents

PM Daksh Yojana 2023

PM Daksh Yojana की शुरुआत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार द्वारा 5 अगस्त 2021 को की गयी है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC), घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू (DNT), सफाई कर्मचारी एवं उन पर आश्रित लक्षित समूहों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को अप-स्किलिंग/री-स्किलिंग, अल्पावधि प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, लंबी अवधि के पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जायेगी। वे सभी प्रशिक्षु जिनकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति 80% या इससे अधिक है, उन्हें 1000 रूपए से लेकर 3000 रूपए की राशि स्टाइपेड यानि वेतन मुआवजे के रूप में प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे।

PM DAKSH Yojana

पीएम दक्ष योजना 2023 आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहते है, वह पीएम दक्ष योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmdaksh.dosje.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आप अपने नजदीकी प्रशिक्षण केन्द्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओ को आसानी से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, इससे देश में बेरोजगारी की समस्या पर अंकुश लगेगा, एवं राष्ट्र का विकास होगा। पीएम दक्ष योजना के माध्यम से अगले 5 वर्षों में 2.7 लाख युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।

PM Daksh Yojana 2023 Details In Hindi

योजना का नाम पीएम दक्ष योजना
किसके द्वारा आरम्भ की गयी केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा
सम्बंधित विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
उद्देश्य रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmdaksh.dosje.gov.in/

PM Daksh Yojana Full Form क्या है?

PM Daksh Yojana की फुल फॉर्म Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi Yojana (प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही योजना) है।

कौशल कार्यक्रमों के प्रकार (Types of Skilling Programmes)

अप-स्किलिंग/री-स्किलिंग (Up-skilling/Re-skilling)

  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण कारीगरों, घरेलू कामगारों, सफाई कर्मचारियों आदि वित्तीय और डिजिटल साक्षरता प्रदान की जायेगी।
  • ग्रामीण कारीगरों को मिट्टी के बर्तन, बुनाई, बढ़ईगीरी, अपशिष्ट पृथक्करण का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण की अवधि 32 से 80 घंटे होगी।
  • प्रशिक्षण की लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।
  • सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को ₹2500 वेतन हानि होने के मुआवजे के तौर पर प्रदान की जाएगी।

अल्पावधि प्रशिक्षण (वेतन/स्व-रोजगार पर ध्यान) (Short Term Trainings (focus on wage/self-employment)

  • MSDE द्वारा जारी राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) / राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक (NOS) के अनुसार विभिन्न नौकरी की भूमिकाएँ।
  • वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ वेतन/स्वरोजगार के अवसरों जैसे स्व-रोजगार दर्जी प्रशिक्षण, फर्नीचर निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण आदि पर ध्यान दिया जाएगा।
  • प्रशिक्षण की अवधि 200 घंटों से 600 घंटे एवं 6 महीने का होगा, जैसा कि राष्ट्रीय व्यावसायिक मानकों (एनओएस) और योग्यता पैक (क्यूपी) में निर्धारित है।
  • गैर-आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को वजीफा देने के अलावा, प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम | Entrepreneurship Development Programmes (EDP)

  • यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उन युवाओं के लिए होगा, जिन्होंने पीएमकेवीवाई के तहत अधिमानतः कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है और एक उद्यमशीलता की सोच रखते हैं।
  • RSETI द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे MoRD के कार्यक्रमों पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। RSETI, NIESBUD, IIE और अन्य समान संगठनों द्वारा संचालित किया जाना है।
  • व्यापार अवसर मार्गदर्शन, बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी और उसके प्रबंधन, व्यवसाय योजना तैयार करने आदि जैसे सत्र शामिल किये जाएंगे।
  • प्रशिक्षण की अवधि आम तौर पर 80-90 घंटे (10-15 दिन) या एमओआरडी द्वारा निर्धारित अनुसार होगी।
  • एमओआरडी/सामान्य लागत मानदंड (सीसीएन) के मानदंडों के अनुसार प्रशिक्षण लागत तय होगी।

लंबी अवधि के पाठ्यक्रम | Long Term Courses (focus on wage/self-employment)

  • प्रशिक्षित उम्मीदवारों के वेतन-स्थापन के लिए नौकरी बाजार में अच्छी मांग वाले क्षेत्रों में दीर्घकालिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम एनएसक्यूएफ, एनसीवीटी, एआईसीटीई, एमएसएमई आदि के अनुसार उत्पादन प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक प्रसंस्करण, परिधान प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में होंगे।
  • अवधि: 5 महीने और उससे अधिक और आमतौर पर 1 वर्ष तक (1000 घंटे तक), जैसा कि प्रशिक्षण केंद्र के संबंधित बोर्ड / नियामक निकाय द्वारा निर्धारित किया गया है।

पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य

PM Daksh Scheme को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अधिसूचित, घुमंतू और अर्ध घूमंतू, सफाई कर्मचारी (कूड़ा बीनने वाले) एवं उन पर आश्रित लोगों को प्रशिक्षण प्रदान कर उनके कौशल का विकास किया जाएगा। पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत अप स्किलिंग/री-स्किलिंग, अल्पावधि प्रशिक्षण, उधमिता विकास कार्यक्रम (EDP) एवं लम्बी अवधि के पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से स्वरोज़गार में सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल सम्पन्नता हितग्राही योजना (Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi Yojana) के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके लाभार्थी अपनी आय में बृद्धि कर सकते हैं, जिससे उनके सामाजिक एवं आर्थिक जीवन स्तर में सुधार होगा। इस स्कीम के अंतर्गत दिए जाने प्रशिक्षण का सारा खर्च सरकार वहन करेगी।

रेल कौशल विकास योजना 2023

PM Daksh Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • पीएम दक्ष योजना की शुरुआत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार द्वारा 5 अगस्त 2021 को की गयी।
  • इस स्कीम के अंतर्गत SC, ST, OBC, EBC, DNT एवं Safai Karamchari के लक्षित समूह को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस स्कीम के अंतर्गत 2021-22 में लक्षित समूहों वर्गों के लगभग 50000 युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करके युवाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • इससे उनकी आय में बृद्धि होगी एवं उनके सामाजिक एवं आर्थिक जीवन स्तर में सुधार होगा।
  • PM Daksh Scheme के अंतर्गत प्रशिक्षुओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा एवं सरकार द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान भी देय है।
  • अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रशिक्षण में 80% और उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं के लिए प्रति प्रशिक्षु 1,000/- से 1,500/- रुपये प्रति माह का वजीफा प्रदान किया जाएगा।
  • रीस्किलिंग/अप-स्किलिंग में 80% और उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं के लिए वेतन मुआवजा @ 3000 / – प्रति प्रशिक्षु (2500 / – पीएम-दक्ष के अनुसार और 500 / – सामान्य लागत मानदंडों के अनुसार।
  • प्रशिक्षण और मूल्यांकन के सफल समापन के बाद प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएंगे।
  • प्रशिक्षित उम्मीदवारों को मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट प्रदान किया जाएगा।

PM Daksh Yojana Target Group

  • अनुसूचित जाति के नागरिक
  • अनुसूचित जनजाति के नागरिक
  • अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
  • अधिसूचित, घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति
  • सफाई कर्मचारी (कूड़ा बीनने वाले) एवं उनपर आश्रित

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC), गैर-अधिसूचित, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजाति (DNT), सफाई कर्मचारी (कचरा बीनने वालो सहित) और उन पर आश्रित वर्ग से होना चाहिए।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 या इससे कम होनी चाहिए।
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹100000 या इससे कम होनी चाहिए।

Required Documents For PM Daksh Yojana (आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया | PM Daksh Yojana Online Registration

PM Daksh Yojana Apply Online: इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो पीएम दक्ष योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

pm daksh yojana online Apply
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Candidate Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “PM Daksh Canditat Registration Form” खुल जाएगा।
pm daksh candidate registration
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी निम्नलिखित आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी:-
    • ट्रेनी का नाम
    • पिता/माता का नाम
    • जन्मतिथि
    • लिंग
    • राज्य
    • जिला
    • पिन कोड
    • शैक्षणिक योग्यता
    • केटेगरी
    • लोकेशन
    • मोबाइल नंबर इत्यादि
  • सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद आपको फोटो अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, आपको वह ओटीपी दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको “Next Step” के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Training Details दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ट्रेनिंग डिटेल्स दर्ज करने के बाद “Bank Details” दर्ज करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका पीएम दक्ष योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको पीएम दक्ष योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmdaksh.dosje.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Institute Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
Institute Registration
  • इस फॉर्म में पूछी गयी निम्नलिखित जानकारी को सही-सही दर्ज करें:-
    • ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम (Name of the Training Institute)
    • राज्य (State/UT)
    • जिला
    • इंस्टिट्यूट का एड्रेस
    • कानूनी इकाई (Legal Entity)
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल एड्रेस
    • असेसमेंट बॉडी
  • इन सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

PM DAKSH Yojana Portal पर लॉगिन होने की प्रक्रिया

pmdaksh.dosje.gov.in login होने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको PM Daksh योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
pm daksh login
  • इस पेज में आपको Candidate और Institute में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद यूज़र आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो सकते हो।

PM-DAKSH Scheme के अंतर्गत स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची देखने की प्रक्रिया

PM Daksh Yojana Courses List: पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत कोर्स लिस्ट (स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम) की सूची देखने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें:-

  • सर्वप्रथम आपको पीएम दक्ष योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Support” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
PM Daksh scheme skill training programme
  • इस पेज में आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे:-
    • Scheduled Caste
    • Other Backward Class(OBC,EBC & DNT)
    • Safai Karamchari
  • अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद सभी स्किल्स प्रोग्राम एवं उससे सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

PM Daksh Yojana Helpline Number

पीएम दक्ष योजना से जुडी किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800110396 (10 AM to 6 PM) पर संपर्क करें।

Contact Details

National Scheduled Castes Finance and Development Corporation (NSFDC)

  • Address: 14th Floor, SCOPE Minar, Core 1 & 2, North Tower, Laxmi Nagar District Centre, Laxmi Nagar, Delhi-110 092.
  • Toll free No.: 1800110396
  • Email Id: [email protected], [email protected]

National Safai Karamcharis Finance & Development Corporation (NSKFDC)

  • Address: NSKFDC, NTSC,3rd Floor, E-Block, NSIC, Okhla Industrial Estate- III, New Delhi-110020
  • Telephone No.: +011-26382476, 26382477,26382478
  • Fax: 011-26382479
  • Email Id: [email protected]

National Backward Classes Finance & Development Corporation (NBCFDC)

  • Address: 5th Floor, NCUI Building, 3, Siri Institutional Area, August Kranti Marg, New Delhi-110016
  • Telephone No: +91-11-45854400
  • Toll Free No.: 18001023399
  • Email Id: [email protected]

FAQs (पीएम दक्ष योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)

पीएम दक्ष योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले नागरिक, सफाई कर्मचारी एवं उनपर आश्रित लक्षित समूहों को फ्री में ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी, एवं उनकी प्रशिक्षण एवं योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार मुहैया भी करवाया जाएगा।

PM DAKSH Yojana की फुल फॉर्म क्या है?

इस स्कीम की फुल फॉर्म प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना है।

PM DAKSH Yojana से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट https://pmdaksh.dosje.gov.in है।

योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि आपको पीएम दक्ष योजना के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो आप टोल फ्री नंबर 1800110396 (10 AM to 6 PM) पर संपर्क करें।

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

पीएम दक्ष योजना में ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का उल्लेख इस लेख में हमने विस्तारपूर्वक साझा किया है। योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन से जुडी अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

इस स्कीम के अंतर्गत शामिल उम्मीदवारों को कौन-कौन से लाभ देय हैं?

पीएम दक्ष स्कीम के अंतर्गत शामिल युवाओं को उनकी योग्यता एवं प्रशिक्षण के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा होने तक जिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति 80% या इससे अधिक है, उन्हें 1000/- रूपए से लेकर 3000/- रूपए स्टाइपेड के रूप में प्रदान किया जाएगा, एवं प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: