PM Gramin Awas Yojana List 2022-23: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के लाभार्थियों की सूची (Beneficiary List) को ऑनलाइन जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस योजना में आवेदन किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम पहले इंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Awas Yojana) था. जिसे बाद में बदल दिया गया.
इस स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास (House For All) का लक्ष्य रखा गया है. इस स्कीम (PM Awas Yojana Gramin) के अंतर्गत ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके पास स्वयं का कोई मकान नहीं है. यदि मकान है तो वह अच्छी तरह से निर्मित नहीं है. योजना (Awas Yojana) के अंतर्गत उम्मीदवार को पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
Show Contents
- PM Gramin Awas Yojana List 2022-23
- pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List – Overview
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लागू करने का उद्देश्य (Objectives of PM Awas Yojana)
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी
- पीएम ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी का चयन
- प्रधानमंत्री आवास योजना के कंपोनेंट्स
- Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के लाभ एवं मुख्य विशेषताएं
- PMAY के लिए पात्रता मानदंड एवं दस्तावेज
- Steps to Check PM Gramin Awas Yojana List 2022-23
- नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- FTO ट्रैकिंग करने की प्रक्रिया
- ई पेमेंट करने की प्रक्रिया
- SECC Family Member Details चेक करने की प्रक्रिया
- शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- PM Gramin Awas Yojana List 2022-23 : FAQs
PM Gramin Awas Yojana List 2022-23
ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana) शुरू की गयी. योजना के अंतर्गत झुग्गी-झोपडी, या कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा एवं उन्हें पक्के मकान उपलब्ध कराये जाएंगे. PMAYG के तहत निर्मित मकानों का न्यूनतम आकार 20 वर्गमीटर से बढ़कर 25 वर्गमीटर कर दिया गया है. मैदानी क्षेत्रों में वर्तमान इकाई सहायता यूनिट 1.20 लाख और पहाड़ी क्षेत्रों में 1.30 लाख रूपए है. सहायता की लागत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में 90:10 एवं मैदानी क्षेत्रों में 60:40 के अनुपात में साझा की जाती है.
pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List – Overview
लेख | PM Gramin Awas Yojana List |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
किसके द्वारा लागू की गयी | केंद्र सरकार |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
उद्देश्य | सभी को घर प्रदान करना |
लाभार्थी | SECC-2011 Beneficiary |
वित्तीय वर्ष | 2022-23 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लागू करने का उद्देश्य (Objectives of PM Awas Yojana)
जैसा की आप सभी जानते है की, भारत में ऐसे कई गरीब परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है, जिसके कारण वह स्वयं का पक्का मकान बनाने में असमर्थ है एवं ऐसे परिवारों के लोग अर्धनिर्मित एवं कच्चे मकानों में रहकर अपना जीवन-बसर कर रहें हैं. इन्ही बातों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत SECC 2011 के आंकड़ों के अनुसार आवास अभाव को दर्शाने वाले पैरामीटरों के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा एवं चयन किये गए लाभार्थियों को पक्का मकान बनवाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
- महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की
- मध्यम वर्ग 1
- मध्यमवर्ग 2
- अनुसूचित जाति
- अनुसूचित जनजाति
- कम आय वाले लोग
पीएम ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी का चयन
- इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन SECC 2011 के आंकड़े में आवास अभाव को दर्शाने वाले पैरामीटरों के आधार पर किया जाएगा, तत्पश्चात ग्राम सभा द्वारा मान्यीकरण किया जाएगा.
- पीएम ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी सूची (PM Gramin Awas Yojana Beneficiary List) में उन लाभार्थियों का चयन किया जाएगा जो SECC 2011 के आंकड़ों के अनुसार बेघर परिवार या एक या 2 कच्चे दीवार या कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वालों का किया जाएगा.
- इस स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अल्पसंख्यक, एवं बीपीएल श्रेणी के परिवार जिनके पास कच्चा मकान है उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना के कंपोनेंट्स
पीएम आवास योजना के चार कंपोनेंट्स है जो निम्न प्रकार हैं:-
- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit Linked Subsidi Scheme): इस स्कीम के अंतर्गत होम लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है. यह सब्सिडी सभी वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित है.
- In Situ Slum Redevelopment: इस स्कीम के अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को सरकार द्वारा मकान उपलब्ध कराया जाएगा.
- Affordable housing in partnership: इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मकान खरीदने के लिए 1.50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.
- individual house construction and enhancement led by beneficiaries: इस स्कीम के अंतर्गत सरकार 1.50 लाख रूपए घर निर्माण या घर को बढ़ाने के लिए प्रदान करेगी.
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के लाभ एवं मुख्य विशेषताएं
- घरों के निर्माण की लागत 60:40 के अनुपात में केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच साझा की जायेगी।
- हिमालयी राज्यों, पूर्वोत्तर राज्यों, एवं जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनुपात 90:10 है, यानि केंद्र सरकार लागत का 90% वहन करेगी एवं राज्य सरकार 10% वित्त प्रदान करेगी।
- केंद्र शासित प्रदेशों में लद्दाख के नवगठित केंद्र क्षेत्र सहित घरों के निर्माण के लिए 100% वित्तपोषण की पेशकश की जायेगी।
- इस स्कीम से कमजोर वर्ग के लोगों का सामाजिक एवं आर्थिक जीवन स्तर ऊंचा उठेगा।
PMAY के लिए पात्रता मानदंड एवं दस्तावेज
- इस योजना का लाभ ऐसे उम्मीदवारों को मिलेगा, जिनके पास स्वयं का कोई पक्का मकान नहीं हैं।
- जिन परिवारों में 25 वर्ष से अधिक उम्र का साक्षर वयस्क नहीं है
- 16 से 59 वर्ष के बीच के वयस्क पुरुष सदस्य बिना घर के
- आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- आवेदक का बैंक खाता |बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Kisan Credit Card : KCC बनाने में बैंक करे आनाकानी तो यहां करें शिकायत
Steps to Check PM Gramin Awas Yojana List 2022-23
प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर हर वर्ष नयी सूचि अपलोड की जाती है. जिन उम्मीदवारों ने इस योजना में आवेदन किया है, वह इस सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना सूची (PM Awas Yojana List) देखने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम PM Awas Yojana (Gramin) की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
- वेबसाइट खुलने के बाद मेनू बार में Beneficiary मेनू में से “IAY/PMAYG” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- यहाँ पर आपको पंजीकरण संख्या दर्ज कर उन्नत खोज के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- यहाँ पर आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, पंचायत, वित्तीय वर्ष आदि विवरण दर्ज करने होंगे.
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद “खोज” के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची खुल
- जायेगी.
- इस सूची में आप अपने नाम की जांच कर सकते हैं.
नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Stakeholder” मेनू में “IAY/PMAYG Beneficiary” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको “Advance Search” का विकल्प मिलेगा.
- इसके बाद आपको राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, स्कीम का नाम, वित्तीय वर्ष एवं अपना नाम दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जायेगी.
- इस प्रकार आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में अपना नाम नाम से भी चेक कर सकते हो.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको ऊपर की और Awaas App डाउनलोड करने की लिंक मिलेगी इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “Install” के बटन पर क्लिक करें.
- ऑप्शन क्लिक करने के बाद एप डाउनलोड हो जाएगा.
- इसके बाद आप आवास योजना से सम्बंधित सभी जानकारी एप के माध्यम से हांसिल कर सकते हैं.
FTO ट्रैकिंग करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद “Awaassoft” के मेनू में आपको “FTO Tracking” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में उम्मीदवार को FTO Number, PFMS Id, एवं Captcha Code दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
- अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
ई पेमेंट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले पीएम ग्रामीण आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद “Awaassoft” के मेनू में आपको “E-Payment” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको मोबाइल नंबर डालकर “Generate OTP” पर क्लिक करना है.
- अब मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को डालकर “लॉगिन” के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप ई पेमेंट कर सकते हैं।
SECC Family Member Details चेक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको PM Gramin Awas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद “Stakeholders” के मेनू में जाकर “SECC Family Member Details” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में राज्य को सेलेक्ट करें एवं PMAYID डालकर “Get Family Member Details” के बटन पर क्लिक करें.
- अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको पीएम आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Public Grievance” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दूसरी वेबसाइट खुल जायेगी.
- इस पेज में आपको “Grievance” के ऑप्शन के तहत “Lodge Public Grievance” का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज में आपको “Click here to register” का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा.
- इस पेज में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करके “Save” बटन पर क्लिक करें.
- रजिस्टर्ड होने के बाद आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
PM Jan Dhan Accounts Benefits for All: जन धन योजना में मिलेंगे 1.30 लाख रूपए, खाताधारक ऐसे लें लाभ
PM Gramin Awas Yojana List 2022-23 : FAQs
इस स्कीम के अंतर्गत सरकार ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवारों को चिन्हित करती है, जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है, यदि मकान है भी तो वह अच्छी तरह से निर्मित नहीं है। ऐसे परिवारों को सरकार पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की नई सूची देखने की प्रक्रिया का उल्लेख हमने इस लेख में साझा किया है। ज्यादा जानकारी के लिए को पूरा पढ़ें।
PM Awas Yojana Gramin की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ है।