Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | PM Jan Aushadhi Scheme 2023 Registration janaushadhi.gov.in For PMBJP Center

Get complete details of PM Jan Aushadhi Scheme 2023 Registration Online @ janaushadhi.gov.in For Pradhan Mantri Bharatiya Janaushadhi Pariyojana Center| प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोले (पंजीकरण प्रक्रिया ) | PMJAY Scheme Application Form PDF, Eligiblity, PMBJP Documents | जन औषधि योजना केंद्र के लिए आवेदन/रजिस्ट्रेशन कैसे करें | PMJAY Kendra List 2023

PM Jan Aushadhi Yojana 2022
PM Jan Aushadhi Yojana 2023

भारत सरकार द्वारा देश की जनता के लिए एक अभियान शुरू किया है, इस अभियान के माध्यम से आम जनता को सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध करवाता है। बता दें इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PMBJP), इस योजना का मकसद एक ही है देश के गरीब परिवारों, और वंचितों के लिए गुणवत्ता और जैनरिक दवाइयां उपलब्ध करना है। इससे भारत की जनता को सस्ते मूल्य पर जैनरिक दवाइयां मिलेगी और स्वास्थ्य सेवा पर खर्च भी कम होगा।

जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi kendra): बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लिए 69000 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। और इस बात जोर दिया है कि हर राज्य हर जिले में जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi kendra) खोला जाये, ताकि भारत के गरीब परिवार इस योजना का लाभ लें सकें।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना का लक्ष्य (PM Jan Aushadhi Center Scheme Goal)

  • जनता में जन औषधि यानि कि जैनरिक दवाइयों के बारे में जागरूक करना।
  • सभी सरकारी या गैर सरकारी समूहों को उपयोग की जाने वाली जैनरिक दवाइयां प्रदान करना।
  • देश के चिकित्सको की मदद से जैनरिक दवाइयों की मांग पैदा करना।
  • देश की गरीब परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल करना।
  • सभी गरीब परिवारों को सरकारी योजनो के तहत लाभ प्रदान करना।
  • सभी लोगों में शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करना और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयों के बारे बताना या उपलब्ध करवाना।

PM जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है | Eligibility Criteria to Open Jan Aushadhi Kendra

  • बता दें इस जन औषधि केंद्र खोलने के लिए गैर सरकारी संगठन / संस्था / सहकारी समिति जो राज्य सरकार द्वारा मान्य होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत SC, ST एवंदिव्यांग आवेदकों को औषधि केंद्र खोलने के लिए सहायता राशि जोकि 50,000 रुपये मूल्य तक की दवा एडवांस में दी जाती है।
  • इस योजना के तहत जो दवाई की दुकाने खोली जाती है वह प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के नाम से खोली जाती है।
  • कोई भी गैर सरकारी संगठन / संस्था / सहकारी समिति / स्व-स्वास्थ्य समूह जिसे कम से कम 3 साल का कल्याणकारी गतिविधियों में अनुभव होना चाहिए।
  • जो इस योजना तहत जन औषधि केंद्र खोल रहा है उसे सेण्टर खोलने के लिए जगह और पैसों की व्यवस्था होनी चाहिए। या फिर कोई बेरोजगार फार्मासिस्ट / मेडिकल प्रैक्टिशनर जिसके पास जगह और पैसों की व्यवस्था है।
  • जन औषधि केंद्र के लिए दुकान का साइज 120 वर्गफुट एरिया में होना चाहिए।

जन औषधि योजना स्टोर खोलने के लिए जरूरी कागजात (Required Documents To Open Jan Aushadhi Kendra)

  • सबसे पहले आवेदक का आधार कार्ड, और पैन की आवश्यकता है।
  • आवेदन करने के लिए संस्थान/NGO/हॉस्पिटल/चैरिटेबल संस्था/धर्मार्थ संस्थान आदि के लिए दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पंजीकरण प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।
  • Jan Aushadhi केंद्र खोलने के लिए आपको कम से कम 120 स्क्वायर फ़ीट जगह की आवश्यकता होगी।, यदि आपके पास नहीं है तो आप किराये पर भी ले सकते है, जिसके आपको कागजात उपलब्ध कराने होंगे।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के नाम पर ड्रग लाइसेंस अनिवार्य होना चाहिए।
  • आपको कंप्यूटर का ज्ञान और फार्मासिस्ट का प्रमाण पत्र होना चाहिए।()
    सक्षम प्राधिकारी से बिक्री लाइसेंस
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र चलाने के लिए आपकी आर्थिक पूजी है, इसके लिए आपको कम से कम पिछले तीन सालों के ऑडिट दिखने अनिवार्य है।
  • अगर आप अकेले आवेदक है तो आपको कम से कम पिछले तीन सालों की बैंक स्टेटमेंट बैंक से लोन के लिए लिया हुआ सैंक्शन लेटर दिखाना अनिवार्य है।

जन औषधि योजना आवेदन 2023 (Apply Online Jan Aushadhi Kendra Under PM Jan Aushadhi Yojana Registration form Filling Process)

सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन औषधि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसकी लिंक आपको नीचे दी गई है।

Jan Aushadhi Kendra
Jan Aushadhi Kendra

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Name, Date of Birth, Mobile No, Email, State, User ID, Password, Confirm Password ये सभी विकल्प भरने होंगे।

अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिसकी लिंक अलग है, वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

PM Jan Aushadhi Yojana Online Registration form
PM Jan Aushadhi Yojana Online Registration form

अब आपको रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।(एक इंटरफ़ेस ओपन होगा जोकि नीचे छवि में दिया गया है।)

pmbjp registration online form
pmbjp registration online form pdf

नोट: (आपको तीन विकल्प में चयन करना है उसके बाद आपको फॉर्म भरना है)
(ए) सरकारी अस्पतालों के भीतर प्रस्तावित स्थान
1) राज्य सरकार और सरकारी एजेंसियां)

(बी) स्थान प्रस्तावित सरकारी अस्पतालों के बाहर
2) गैर सरकारी संगठन, धर्मार्थ संस्थान / अस्पताल, निजी अस्पताल, ट्रस्ट, सोसायटी, स्वयं सहायता समूह

3) व्यक्तिगत उद्यमी
(सी) PMBJP केंद्र की ब्रांडिंग के लिए दिशानिर्देश

Important Links-

जन औषदी आधिकारिक वेबसाइट
नया आवेदक पंजीकरण
पंजीकृत आवेदक फॉर्म

सबंधित आलेख:

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट
सुकन्या समृद्धि योजना बिटिया के भविष्य के लिए अच्छा निवेश
What is Coronavirus Disease? कोरोना वायरस के लक्षण क्या-क्या है, COVID-19 से बचाव कैसे करें।

FAQs

जन औषधि केंद्र से किसको लाभ होगा?

इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो अपने इलाज के लिय दवा नहीं ले पाते थे ऐसे मरीजो को सरकार बहुत सस्ती कीमत पर दवा देगी और साथ थी जन औषधि केंद्र खोलने पर सरकार आपको कमीशन भी देगी.

प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिये आवेदन कैसे करें?

पंजीकरण करने के लिय आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर login करना होगा वहाँ रजिस्ट्रेशन कर आप एप्लीकेशन फॉर्म डिटेल्स भरें.

क्या जन औषधि सेण्टर खोलने के लिए अपनी जमीन होना अनिवार्य है?

नहीं, ऐसा बिलकुल भी जरुरी नहीं है. आप किराये पर दूकान या जमीन लेकर भी केंद्र खोल सकते है.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: