Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Jan Dhan Yojana Helpline Number : एक कॉल पर पाएं जन-धन योजना से जुडी सभी जानकारी

PM Jan Dhan Yojana Helpline Number: यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग प्रक्रिया से जोड़ने के लिए शुरू की गयी है। प्रधनमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana Details) के अंतर्गत लोगों का खाता खुलवाया जायेगा। इस खाते में सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता का लाभ प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा। प्रधानमंत्री जनधन योजना भारत की महत्वपूर्ण सफलतम योजनाओं में एक रही है। इस स्कीम के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी लोगों के बैंक खाते खुलवाएं गए है। इस स्कीम के अंतर्गत खुलवाये गए बैंक खाते की मुख्य विशेषता यह है की आपको जनधन खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है।

PM Jan Dhan Yojana Helpline Number

आपके जनधन खाते में जीरो बैलेंस होने के बावजूद भी आपका बैंक खाता बंद नहीं किया जाएगा। कोरोनाकाल के दौरान भारत सरकार द्वारा महिलाओं के जनधन बैंक खाते में आर्थिक सहायता पहुंचाई थी। इस स्कीम के माध्यम से सभी लोग बैंकिंग से जुडी सेवाओं को प्राप्त करने में सक्षम रहे है। भारत सरकार ने PMJDY Toll-Free Helpline Number राज्यवार जारी किये हैं। आप प्रधानमन्त्री जनधन योजना से जुडी किसी भी प्रकार की आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं। इस लेख में हमने State Wise PM Jan Dhan Helpline Number साझा किये है।

PM Jan Dhan Yojana Helpline Number

प्रधानमंत्री जनधन खातों का लाभ

Pradhan Mantri Jan Dhan Account Benefits: प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खुलवाए गए बैंक खाते के माध्यम से सरकार लाभार्थियों को कई लाभ प्रदान करती है, जो निम्न प्रकार हैं:-

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) के अंतर्गत लगभग करोड़ों लोगों का खाता खोला गया।
  • सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता का लाभ इन्ही जनधन खातों में ट्रांसफर किया जाता हैं।
  • कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालातों के कारण केंद्र सरकार ने सभी महिला जन धन खाताधारकों के खातों में 3 महीने तक 500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।
  • जनधन योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाने से सरकार द्वारा 2 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
  • योजना के तहत खाताधारक की मृत्यु होने पर खाताधारक के परिवार वालों को 30000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
  • जनधन योजना खाते का संचालन सही प्रकार से करने पर आपको 10000 रूपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।
  • पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के अंतर्गत आने वाला पैसा भी प्रधानमंत्री जनधन खातों में ही जमा किया जाता है।
  • जनधन खाते पर बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान करती है।
  • जनधन खाते के माध्यम से बैंक लोन की सुविधा भी देती है।

जनधन खाता कैसे खुलवाएं (How To Open PMJDY Account)

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने के लिए आप अपने नज़दीकी बैंक जाएँ। बैंक जाकर वहां से इस योजना (Jan Dhan Yojana) के तहत खाता खुलवा सकते हैं. जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, एवं राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। इस खाते के अंतर्गत लाभार्थियों को रूपए डेबिट कार्ड भी दिया जाता है।

PM Jan Dhan Yojana Helpline Number

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खाताधारकों की सुविधा को देखते हुए राज्य वार (State Wise) हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यदि आपको इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने या किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप निचे दिए गए नंबरों पर बात करके आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। PMJDY Helpline Number स्टेट वाइज कुछ इस प्रकार है:-

  • गोवा – 18002333202
  • गुजरात – 18002331000
  • हरियाणा – 18001802020
  • हिमाचल प्रदेश – 18001808053
  • ओडिशा – 18003456551
  • पुंडुचेरी – 18004250016
  • पंजाब – 18001802020
  • जम्मू कश्मीर – 18001800235
  • झारखंड – 18003456576
  • कर्नाटक – 180043000000
  • केरल – 180043000000
  • लक्षदीप – 180043000000
  • मध्यप्रदेश – 18002334035
  • महाराष्ट्र – 18001022636
  • मणिपुर – 18003453858
  • मेघालय – 18003453658
  • मिजोरम – 18003453660
  • नगालैंड – 18003453708
  • दिल्ली – 18001800124
  • राजस्थान – 18001806546
  • सिक्किम – 18003453256
  • तमिलनाडु – 18004254415
  • तेलंगाना – 18004258933
  • त्रिपुरा – 18003453343
  • उत्तर प्रदेश – 18001027788
  • उत्तराखंड – 18001804167
  • पश्चिम बंगाल – 18003453343

Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online: प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana BPL List : पीएम उज्ज्वला योजना की बीपीएल सूची जारी, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana : इस योजना के तहत बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Leave a Comment

%d bloggers like this: