PM Jan Dhan Yojana Over Draft Facility: प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 28 अगस्त 2014 को की थी। इस योजना के अंतर्गत लोग जीरो बैलेंस पर बैंक खाता (PM Jan Dhan Account) खोल सकते हैं। इस योजना (PM Jan Dhan Scheme) को लागू करने का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं (Govt Scheme) के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे पहुंचाई जा सके।
इस योजना के अंतर्गत खाताधारक का बीमा भी किया जाता है, साथ ही उन्हें कई सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खाताधारकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. , इसलिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।
Show Contents
PM Jan Dhan Yojana Over Draft Facility
प्रधानमंत्री जन धन योजना की मुख्य विशेषता यह है की, इस योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी, खाताधारक को 5000 रूपए निकालने की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है, ताकि गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति वाले परिवार अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति कर सके। दोस्तों पीएम जन धन योजना (PM Account Opening Scheme) के अंतर्गत ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने के लिए कुछ नियम एवं शर्तें हैं जिनका जानना आपको जरुरी है।
5000 रूपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा कैसे लें
दोस्तों, पीएम जन धन योजना खाता (PM Jan Dhan Account) के अंतर्गत ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है। आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कराने के लिए आपको बैंक जाकर आधार लिंकिंग फॉर्म भरना होगा.
यह भी पढ़ें: आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं, जाने
ओवरड्राफ्ट का लाभ उठाने के नियम
जैसा की हमने ऊपर बताया की प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 5000 रूपए की ओवरड्राफ्टिंग की सुविधा का लाभ लेने के लिए कुछ नियम एवं शर्तें हैं जो निम्न प्रकार है:-
- यदि आप नियमित रूप से अपने बैंक खाते (PM Jan Dhan Account) का उपयोग करते हैं तो, आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
- अपने बैंक खाते में न्यूनतम शेष रखना अनिवार्य है।
- आप बैंक के विश्वसनीय ग्राहक होने चाहिए।
- ओवरड्राफ्ट की सुविधा क्यों ली जा रही है, इसका उचित कारण बैंक को बताना होगा।
- जन धन खाता (PM Jan Dhan Scheme Account) के अंतर्गत बैंक अपने ग्राहकों को रूपए डेबिट कार्ड जारी करता है जिसके जरिये ओवरड्राफ्ट की सुविधा ली जा सकती है।
जन धन योजना के अंतर्गत मिलता है डेढ़ लाख का बीमा
दोस्तों, जन धन योजना डेबिट कार्ड पर खाताधारक को 1 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है, इसके अलावा 30000 रूपए का अतिरिक्त बीमा भी उपलब्ध है। यदि जन धन खाताधारक की मृत्यु दुर्भाग्य से किसी दुर्घटना के कारण होती है। तो खाताधारक के नामिती व्यक्ति (Nomini) 1.50 लाख के बीमा का दावा कर सकता है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के लाभ
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएम जन धन योजना के अंतर्गत खुलवाए जाने वाले खाते पर लाभार्थी को बहुत लाभ प्राप्त होते हैं, कुछ विशेष लाभ निम्नानुसार है:-
- एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
- जमा राशि पर ब्याज।
- कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रू0 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
- भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्त होगा।
- छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
- पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
- प्रधानमन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
- प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) Application Form PDF
PMJDY Helpline Number
प्रधानमंत्री जन धन योजना से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में, आप निम्नलिखित राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबरों पर PMJDY हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं:
- 1800 11 0001
- 1800 180 1111
Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana
IAY Indira Awas Yojana List: आ गई नयी लाभार्थी सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम