Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Kisan 12th Installment Date 2022, pmkisan.gov.in 12th Kist check @pmkisan.gov.in

PM Kisan 12th Installment Date 2022: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं क़िस्त का पैसा अक्टूबर माह में कभी भी जारी किया जा सकता है. भूलेख सत्यापन के कारण 12वीं क़िस्त जारी होने में देरी हो रही है. PM Kisan 12th Kist Status Check करने के लिए पूरी खबर जरुर पढ़ें.

PM Kisan 12th Installment Date 2022
PM Kisan 12th Installment Date 2022

PM Kisan 12th Installment 2022 Release Date & Time: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं क़िस्त भारत सरकार द्वारा जल्द ही किसानों के बैंक खाते में जमा की जायेगी. ताज़ा जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त अक्टूबर माह में कभी भी जारी की जा सकती है. इसलिए सभी किसान भाई PM Kisan 12th Kist 2022 जारी होने से पहले पीएम किसान ईकेवाईसी पूर्ण करा लें. क़िस्त जारी होने के बाद किसान भाई ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर PM Kisan 12th Installment Status 2022 चेक कर सकते हैं.

PM Kisan 12th Installment Date 2022

किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गयी थी. इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार देश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को सालाना 6000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. यह आर्थिक सहायता 2000 -2000 रूपए की तीन बराबर किस्तों में प्रदान की जाती है. अभी तक किसानों को 11 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है, अब सरकार 12वीं क़िस्त की राशि जारी करेगी. यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है की, PM Kisan Yojana 12th Installmant 2022 का भुगतान सिर्फ उन्हीं किसान भाइयों को किया जाएगा, जिन्होंने पीएम किसान केवाईसी पूर्ण करा ली है.

Latest News: पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने जारी कर दी है. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 12वीं क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इस योजना के तहत इस बार 11.03 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रूपए ट्रान्सफर किये गए.

https://twitter.com/nstomar/status/1581883100849532928?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581883100849532928%7Ctwgr%5E44d4f8ac20abdba6d84a12c32e6c27570ad8a9fe%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fagriculture%2Fagriculture-rural-news%2Fstory%2Fpm-kisan-samman-nidhi-yojana-live-updates-pm-modi-inaugurate-pm-kisan-samman-sammelan-today-17-october-farmers-agri-startups-lbsa-1557623-2022-10-17

अभी भी करा सकते हैं पीएम किसान केवाईसी

भारत सरकार ने पहले पीएम किसान ईकेवाइसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 रखी थी. लेकिन किसान भाई अभी भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर OTP Based PM Kisan KYC करा सकते हैं, या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक पीएम किसान केवाईसी करा सकते हैं. ध्यान रहे पीएम किसान की 12वीं क़िस्त की राशि सिर्फ केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करने वाले किसानों को ही प्रदान की जायेगी.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Kist 2022 – Overview

Name Of SchemePradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana
Launched ByGovernment of India
ObjectiveGive Financial Assistance to the small & marginal Farmers
BeneficiarySmall and Marginal Farmer
BenefitsRs. 6000/- Annual
Previous Installment11th Installment
PM Kisan 12th Installment Release Date17 to 18 October 2022
PM Kisan 12th Kist Status 2022Will Be Released
Article CategorySarkari Yojana
Official Websitepmkisan.gov.in

pmkisan.gov.in 12th Installment Release Date & Time

सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है की, केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त जारी करने के सम्बन्ध में, अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट एवं केंद्र सरकार द्वारा क़िस्त जारी करने के पिछले रिकार्डों के मुताबिक़ PMKSNY 12th Installment 2022 को अक्टूबर माह में कभी भी जारी किया जा सकता है.

आखिर क्यों हो रही है 12वीं क़िस्त जारी होने में देरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कई भूमिहीन एवं अपात्र किसान उठा रहे हैं. ऐसे किसानों की पहचान करने के लिए भारत सरकार ने भूलेख सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में भूलेख सत्यापन से ऐसे 21 लाख किसानों की पहचान की गयी है जो गलत तरीके से पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहें हैं. भूलेख सत्यापन का कार्य अब लगभग समाप्ति की और है एवं जल्द ही किसानों के बैंक खाते में 12वीं क़िस्त की राशि जमा हो सकती है.

किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदान की गई अब तक की राशि

December to march 2018-193,16,13,686
April to july 2019-20206,63,57,749
August to november 2019-208,76,29,534
December to march 2019-208,96,26,988
April to july 2020-2110,49,33,349
August to november 2020-2110,23,45,703
December to march 2020-2110,23,51,989
April to july 2021-2211,15,08,865
August to november 2021-2211,18,57,957
December to march 2021-2211,14,49,690
April to july 2022-2310,75,14,125

pmkisan.gov.in 12th Installment Beneficiary List Check

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं क़िस्त की लिस्ट चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझे एवं उसका अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
  • अब होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary List” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ग्राम, ब्लॉक एवं पंचायत का चयन करके “Get Details” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची आपके सामने खुलकर आ जायेगी.
  • इस सूची में आप अपने नाम की जाँच कर सकते हो.

How to Check PM Kisan 12th Installment Kist Status 2022

भारत सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त जारी होने के बाद उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary Status” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर, एवं मोबाइल नंबर का चयन करना होगा.
  • उसके बाद आपको चयनित विकल्प का नंबर निर्धारित बॉक्स में दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको केप्चा कोड दर्ज करके “Get Data” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद  PM Kisan 12th Installment Status आपके सामने खुलकर आ जाएगा.
  • इस प्रकार आप इस आसान की प्रक्रिया को फॉलो करके पीएम किसान स्टेटस का पता लगा सकते हो.

नोट: पहले किसान भाई आधार कार्ड के माध्यम से PM Kisan Status Check कर सकते थे, लेकिन सरकार ने अब नियमों में परिवर्तन कर दिया है. अब किसानों को पीएम किसान स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी.

pmkisan.gov.in beneficiary status 2022 Link

PM Kisan Official Websitepmkisan.gov.in
Latest Farmer SchemesClick Here
Our WebsiteClick Here

केंद्र एवं भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित नवीनतम योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

PM Kisan 12th Installment Helpline Number

यदि किसी किसान भाई को 12वीं क़िस्त से जुडी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए, तो वह हेल्पलाइन नंबर 011-24300606,155261 पर संपर्क कर सकते हैं.

PM Kisan 12th Kist 2022 FAQs

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त कब आएगी?

ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त अगस्त अथवा अक्टूबर माह में जारी की जा सकती है.

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए आधार नंबर लिंक होना जरुरी है.

जी हाँ, जिन किसान भाइयों का आधार कार्ड पीएम किसान योजना से लिंक नहीं है, उन्हें पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त प्राप्त नहीं होगी.

How to Check pmkisan.gov.in beneficiary status 2022 Link?

Farmers can check pm Kisan 12th installment status @pmkisan.gov.in

When will be PM Kisan 12th Installment 2022 released?

As per the latest update, PM Kisan 12th Installment will be credited on August-September 2022.

PM Kisan Ki 12 Kist Kab Aayegi?

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त अगस्त अथवा सितम्बर माह में जारी की जा सकती है.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

1 thought on “PM Kisan 12th Installment Date 2022, pmkisan.gov.in 12th Kist check @pmkisan.gov.in”

Leave a Comment

%d bloggers like this: