Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

CSC PM Kisan e-KYC Morpho Setting Device Driver Download Kyc Using Fingerprint

CSC PM Kisan e-KYC Morpho Setting Device Driver Download Kyc Using Fingerprint: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त प्राप्त करने के लिए सभी किसान भाइयों को अनिवार्य रूप से PM Kisan eKYC कराना आवश्यक है। यदि आप समय रहते पीएम किसान ईकेवाइसी नहीं कराते हैं तो आपका पीएम किसान निधि के तहत दिया जाने वाला लाभ रुक सकता है इसलिए सभी किसान समय रहते केवाईसी जरुर करा लें।

पीएम किसान सम्मान केवाईसी आप ओटीपी के माध्यम से या बायोमेट्रिक माध्यम (फिंगरप्रिंट) के माध्यम से कर सकते हो। ओटीपी के जरिये ईकेवाइसी कराने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है यदि किसी कारणवश आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर खो गया है तो आप pm kisan ekyc fingerprint करा सकते हो।

PM Kisan e-KYC Morpho Setting 2023

फिंगरप्रिंट के माध्यम से ईकेवाइसी कराने के लिए आपके पास फिंगरप्रिंट डिवाइस का होना आवश्यक है। यदि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से Morpho Fingerprint Device के जरिये PM Kisan e-KYC करना चाहते हो लेकिन आपसे मोर्फो की सेटिंग नहीं हो रही है तो यह लेख आपके लिए काफी लाभप्रद है। इस लेख में हम आपको पीएम किसान ईकेवाइसी के लिए मोर्फो की सेटिंग कैसे करें इसके बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको PM Kisan Yojana e-KYC Morpho Setting करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया साझा कर रहे हैं, इसलिए आप लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

PM Kisan Yojana e-KYC Morpho Setting

लेख पीएम किसान ई-केवाईसी के लिए मोर्फो की सेटिंग कैसे करे?
फिंगरप्रिंट डिवाइस Morpho
ऑफिसियल वेबसाइट https://rdserviceonline.com/
हेल्पलाइन नंबर 1800-419-0328

PM Kisan eKYC Morpho Setting Kaise Kare

अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में मोर्फो डिवाइस की सेटिंग करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपके लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में जितने भी मोरफ़ो ड्राइवर हैं उन सभी को Uninstall करें।
  • फिंगरप्रिंट से जुड़े सभी ड्राईवर Uninstall करने के बाद कंप्यूटर / लैपटॉप को रीस्टार्ट करें।
  • अब सभी temp, %Temp%, एवं prefetch फाइल को परमानेंट डिलीट कर दें।
  • उसके बाद आपको MY Computer के “C Drive” में जाकर “मोर्फो” डिवाइस को सर्च करना है एवं उसे परमानेंट डिलीट कर देना है।
  • उसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट से नया Morfo Setup Download करके उसके इनस्टॉल कर लेना है।
  • इतना करने पर आपकी मोर्फो डिवाइस काम करने लग जायेगी एवं आप पीएम किसान ईकेवाइसी करा सकते हैं।

नोट: नया Morpho सेटिंग डाउनलोड करके इसे इनस्टॉल करने से पहले मोर्फो को अपने कंप्यूटर / लैपटॉप से जरुर निकाल लें।

आइये अब बारी बारी से प्रत्येक स्टेप्स को फॉलो करते हैं और विस्तार से जानते है की PM किसान योजना e-KYC के लिए Morpho फिंगरप्रिंट डिवाइस की सेटिंग कैसे करे?

स्टेप-1 Uninstall All Finger Print Device Program

  • सबसे पहले आपको आपकी डिवाइस में मौजूद सभी फिंगर प्रिंट प्रोग्राम को डिलीट करना है।
  • इसके लिए आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है एवं उसके बाद आपको “Control Panel” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
uninstall all finger print device programme
  • इसके बाद आपको “Programs” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
uninstall all finger print device programme
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज में आपको “Programs & Features” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
uninstall all finger print device programme
  • इसके बाद आपको “Uninstall Program” वाले सेक्शन में जाकर जितने भी फिंगरप्रिंट डिवाइस के एप्लीकेशन/प्रोग्राम इनस्टॉल है उन्हें अनइनस्टॉल करना होगा।

स्टेप-2 कंप्यूटर में मौजूद फिंगरप्रिंट डिवाइस से सम्बंधित Temp File और Cache को डिलीट करना

  • अब आपको कंप्यूटर / लैपटॉप में मौजूद सभी Temp, %Temp%, Prefetch और Recent कैशे फाइलस को डिलीट करना है।
  • इन सभी फाइल्स को डिलीट करने के लिए आपको CTRL+R दबाना है एवं इन फाइल्स का नाम टाइप करना है।
  • उसके बाद आपके सामने यह टेम्पररी फाइल ओपन हो जायेगी।
  • आपको इन सभी को सेलेक्ट करके परमानेंट डिलीट कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में “C Drive” में जाकर Morpho, Startake या Mantra के नाम से दिए गए फोल्डर को डिलीट कर देना है।

नोट: सभी फाइल्स को डिलीट करने के बाद रीसायकल बिन को भी खाली कर दें।

स्टेप-3 Morfo Setup Download करना

अब आपको आधिकारिक वेबसाइट से RD Service Drivers को डाउनलोड करना होगा। Morpho RD Service Driver डाउनलोड करने किए लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम आपको RD Services की ऑफिसियल वेबसाइट rdserviceonline.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Download” मेनू के अंतर्गत “Windows (https/localhost)” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
rd service morpho driver download
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ZIP फाइल डाउनलोड हो जायेगा।
  • जिसे एक्सट्रेक्ट करने पर आपको एक फोल्डर मिलेगा जिसमे Morpho RD Service की सेटिंग होगी इसे ही आपको इनस्टॉल करना है।
  • ड्राईवर इनस्टॉल करने के बाद कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।
  • उसके बाद मोर्फो डिवाइस को कंप्यूटर से प्लगइन करें।
  • अब मोर्फो डिवाइस शुरू हो जायेगी।
  • इसके बाद आप पीएम किसान ईकेवाइसी अपने कंप्यूटर से कर सकते है।

FAQs: PM Kisan KYC Morpho Setting Kaise Kare

पीएम किसान ईकेवाइसी क्या है?

पीएम किसान ईकेवाइसी एक तरह से ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन हैं।

पीएम किसान ईकेवाइसी कराना क्यों आवश्यक है?

बिना ईकेवाइसी के आपकी पीएम किसान योजना की आगामी किस्ते रुक सकती है।

पीएम किसान ई-केवाईसी के लिए मोर्फो की सेटिंग कैसे करे?

मोर्फो सेटिंग की समस्त प्रक्रिया की जानकारी हमने लेख में ऊपर साझा की है। अधिक जानकारी के लिए लेख को अवश्य पढ़ें।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हमने PM Kisan e-KYC Morpho Setting कैसे करे?, CSC PM Kisan E-kyc Morpho Setting, PM Kisan eKYC Morpho Driver Download कैसे करें आदि के बारे में जानकारी साझा की है। लेकिन फिर भी यदि आपको PM Kisan E KYC Morpho Device Setting करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसी प्रकार की अन्य लाभकारी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट onlinegyanpoint.in को सब्सक्राइब / बुकमार्क अवश्य करें।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: