Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Kisan KYC Status Check Online Update | ऐसे चेक करे KYC स्टेटस 2023?

PM Kisan KYC Status Check Online Update 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण करने पर देश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को सालाना 6000 रूपए की आर्थिक मदद मिलती है। यह राशि किसानों को 2000 रूपए की तीन किस्तों में सरकार देती है। अभी तक किसानों को 13 किस्तों का पैसा दिया जा चुका है अब सरकार PM Kisan Yojana 14th Installment की राशि किसानों के बैंक खाते में जमा करेगी। पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को अनिवार्य रूप से पीएम किसान केवाइसी कराना होगा।

सरकार द्वारा काफी समय से को EKYC करने के लिए कहा जा रहा है। काफी किसान ऐसे है जो अपना KYC वसुधा/ CSC के माध्यम से या ऑनलाइन स्वयं अपनी KYC के लिए आवेदन कर लिया है लेकिन अभी तक उन्हें यह पता नहीं है की उनका KYC स्टेटस क्या है। ऐसे में सरकार KYC नहीं करवाने वाले सभी किसानो का नाम काट रही है।

PM Kisan KYC Status Check Online

जिन किसानों ने ईकेवाइसी पूर्ण नहीं कराई है, उनकी पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली लाभ की रोक ली जायेगी। इसलिए पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त आने से पहले सभी किसान भाई ईकेवाइसी पूर्ण करा लें। जिन किसानों ने PM Kisan eKYC पूर्ण करा ली है वह ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर pmkisan.gov.in kyc status check कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको PM Kisan eKYC Status Online Check कैसे करें इसके बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए आप लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

पीएम किसान ईकेवाइसी कैसे करें?
पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करें

PM Kisan KYC Status Check Details

लेख पीएम किसान ईकेवाइसी स्टेटस चेक कैसे करें
सम्बंधित विभागकृषि एवं किसान कल्याण विभाग
उद्देश्य ईकेवाइसी स्टेटस की जानकारी प्रदान करना
लाभार्थी देश के किसान
आर्थिक सहायता6000/- रूपए सालाना
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606
वर्ष 2023
KYC Status के बारें मेंदेश में अभी भी काफी किसान ऐसे है जिन्होंने अपना KYC पूरा नहीं किया है और काफी किसान ऐसे है जो KYC कर चुके है लेकिन उन्हें यह ज्ञात नहीं है की उनका KYC आवेदन स्वीकार hua है या अस्वीकार।

PM Kisan KYC Status Check Online नहीं क्या है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है यहाँ हम आपको बताएँगे की कैसे आप खुद ऑनलाइन अपना KYC status चेक कर सकते हो हमने नीचे इसके बारे में पूरी जानकारी दी है पीएम किसान KYC स्टेटस check करने के लिए आपको बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

PM Kisan KYC Status 2023 ऑनलाइन चेक करने के लिए Required Documents

पीएम किसान ईकेवाइसी कराने के लिए किसान भाइयों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • अथवा बायोमेट्रिक विवरण

PM Kisan Kyc Status Kaise Check Kare

PM Kisan KYC Status Check Online: इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो PM किसान योजना eKYC स्टेटस चेक करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “eKYC” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद PM Kisan eKYC फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके “search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपसे मोबाइल नंबर माँगा जाएगा।
  • आपको वही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आपने ऑनलाइन ईकेवाईसी करवाते समय दिया था।
  • आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके “Get OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमे लिखा होगा Mobile Number Already Exist.
  • यदि आपके मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप पर Mobile Number is Already Exist लिखा हुआ आता है तो आपका ईकेवाईसी पूरा हो चूका है आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं।
  • इस प्रकार आप घर बैठे PM Kisan KYC Status ऑनलाइन चेक कर सकते हो।

नोट: केवाइसी कराने वाले किसानों के खाते में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं क़िस्त जमा की जायेगी, और अगले 1 वर्ष तक आपको इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।

PM Kisan KYC Status Check Online Important links
For KYC Status checkClick Here
For online EkycClick Here
PM Kisan EKYC Morpho SettingClick Here
Official websiteClick Here

PM Kisan KYC Status Check Online : FAQs

पीएम किसान केवाइसी स्टेटस कैसे चेक करें?

आप पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर पीएम किसान केवाइसी स्टेटस चेक कर सकते हैं। PM Kisan KYC Status Check करने की प्रक्रिया उक्त लेख में दर्ज है।

पीएम किसान केवाइसी कराना क्यों आवश्यक हैं?

पीएम किसान केवाइसी न कराने पर आपको पीएम किसान योजना का लाभ आगे नहीं मिलेगा एवं पीएम किसान योजना की 11वीं क़िस्त का पैसा रुक जाएगा।

PM Kisan KYC हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पीएम किसान योजना ऑनलाइन ईकेवाइसी कराने में यदि आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप PM Kisan eKYC Helpline Number 155261 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

पीएम किसान योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in है।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Our WebsiteClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: