पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 ) के अंतर्गत तक़रीबन 12 करोड़ किसानों के खातों में डाले गए 6-6 हजार रूपए, ऐसे चेक करें आपके खाते में पैसे आये या नहीं|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक लाभकारी योजना है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा फरवरी 2019 में शुरू किया गया. यह योजना देश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है. PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2-2 हजार रूपए की तीन मासिक किस्तों में 6000 रूपए सालाना दिए जाते है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के ज्यादातर किसान जुड़ चुके है, जो इच्छुक किसान इस योजना से जुड़ना चाहते है, वह इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
किसानो को मिलेंगे 36000 रुपए, सालाना पर जमा करने होंगे 660 रु जानिए कैसे
Show Contents
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसानों के खातों में डाले गए 6-6 हजार रूपए, ऐसे करें चेक
कोरोना संकट और लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे देश के अन्नदाता यानि किसानों को हुआ है. लॉकडाउन के चलते कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी है. ऐसे में किसानों को राहत देने वाली योजना यानि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ 59 लाख 35 हजार 344 लोगों को सहायता राशि पहुंचा दी गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी भी करीब 5 करोड़ किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित है. यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो जल्द ही इस योजना में आवेदन करें.
अवश्य पढ़े – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पात्रता
- किसान के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
- किसान के पास आधार कार्ड और बैंक में खाता होना चाहिए.
- आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
- आधार कार्ड और बैंक खाते में किसान के नाम की स्पेलिंग एक जैसी होनी चाहिए, अन्यथा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- Income Tax भरने वाले किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे.
- सरकारी सेवा में कार्यरत किसान भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे.
- किसी भी प्रकार की पेंशन योजना का लाभ ले रहे किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे.
जरूर देखें – PM Kisan Samman Nidhi Yojna App
PM किसान सम्मान निधि योजना में 6 हजार रूपए की क़िस्त आयी है या नहीं ऐसे करें चेक?
- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ इस लिंक को ओपन करें.
- होम पेज खुलने के बाद Farmers Corner पर जानकार Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और खाता संख्या डालकर Get Data पर क्लिक करें.
- अब आपके खाते में पैसे आएं हैं नहीं इसकी जानकारी मिल जायेगी.
अन्य किसान सरकारी योजनाएं: