PM Kisan Yojana Status 2020, प्रधानमंत्री किसान योजना Status, PM Kisan list 2020, PM Kisan Beneficiary Status, PM Kisan 5th Installment Date, PM Kisan Samman Nidhi Yojna Status, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM–KISAN) Yojana Status in Hindi
Table of Contents
PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2020
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: नमस्कार दोस्तों, जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन किया है वो अपनी प्राप्त राशि का status कैसे चेक सकते है इसके बारे में आपको इस लेख में बताया जाएगा इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
यहाँ हम आपको बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 2000 रु की तीन किस्तों में सालाना 6000 रु दिए जाने है. यदि आपको किसी कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला या आपको पहली क़िस्त मिल चुकी है, और दूसरी और तीसरी क़िस्त नहीं मिली है, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की official website पर जाकर इसका status check कर सकते हो.
प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना 2020 | PM Scholarship Yojna 2020, Application Form, Eligibity
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस
Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको http://www.pmkisan.gov.in/ पर जाना है. website खुलने के बाद आपको Farmers Corners पर Click करना है जिसके बाद आपके पास तीन विकल्प होंगे पहला New Farmar Registration दूसरा Edit Aadhaar Details और तीसरा Beneficiary Status.
कोरोना वायरस के लक्षण क्या-क्या है, COVID-19 से बचाव कैसे करें।
अब एसे देख पायंगे किसान योजना लिस्ट और स्टेटस
यहाँ आपको New Farmar Registration पर नया आवेदन मिल जाएगा. Edit Aadhaar Details विकल्प में अगर आपके नाम या address में कोई गलती है वो सुधार सकते है. Beneficiary Status में आप आवेदन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. क़िस्त सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के Beneficiary Status पर click करें जिसके बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर से status चेक कर सकते है.
- How to Create SSO ID | राजस्थान SSO आईडी कैसे बनाये ऑनलाइन
- UP राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें, UP Ration Card Application Form
- मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा | Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna (MMPSY)
- यूपी जनसुनवाई पोर्टल 2020
अपना आधार, अकाउंट या मोबाइल नंबर डालकर Get Data पर Click करें. जिसमे आप अपनी किसान सम्मान निधि योजना में भुगतान सम्बन्धी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि आपको not record found बता रहा है तो समझ जाए की आपका फॉर्म किसान सम्मान निधि योजना के योग्य नहीं है यानि राज्य सरकार ने आपका फॉर्म अभी केंद्र सरकार को नहीं भेजा है. अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार करने के लिए आपको पटवारी, लेखपाल, या कृषि अधिकारी से संपर्क करना होगा.
Kist nahi a rahi hay 6 vi adhar nambar 495097137349