Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Kusum Yojana UP Online Registration 2023 | उत्तरप्रदेश कुसुम योजना लाभ, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया

PM Kusum Yojana UP Online Registration 2023 | यूपी कुसुम योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे | Uttar Pradesh Kusum Yojana Application Form PDF, लाभ, उद्देश्य

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत यूपी सरकार किसानों को सोलर पंप की खरीद एवं वितरण एवं अनुदान प्रदान कर रही है. इसके लिए “पहले आओ-पहले पाओ” की तर्ज पर पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. उत्तरप्रदेश राज्य में अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ पर पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हैं. इन क्षेत्रों के किसानों को खेतों की सिंचाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जलवायु की विविधता के कारण तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाता है तो कहीं सूखा पड़ने के कारण फसलों की बुवाई नहीं पाती है.

Kusum Yojana UP

प्राकृतिक जल स्त्रोतों के सूखने के कारण फसलों की सिंचाई अभी भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. कई किसान बिजली अथवा पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाले पम्पों के माध्यम से खेतों की सिंचाई करते हैं इससे खेती की लागत बढ़ जाती है एवं मुनाफा न के बराबर रहता है. इस स्थिति से उबरने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान कर रही है.

Uttar Pradesh Kusum Yojana in Hindi

सब्सिडी पर सोलर पंप प्राप्त करने के लिए लाभार्थीयों को उत्तर प्रदेश, कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upagriculture.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके बाद “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर लाभार्थीयों का चयन किया जाएगा. UP Kusum Yojana Online Registration, जरुरी दस्तावेज, आवेदन फॉर्म pdf आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

pm kusum yojana uttar pradesh

UP Kusum Yojana 2023- Overview

आर्टिकलPM Kusum Yojana UP
योजना का नामप्रधानमंत्री कुसुम योजना
उद्देश्यकिसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान करना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://upagriculture.com/

पीएम उत्तर प्रदेश कुसुम योजना – सोलर पंप पर दी जाने वाली सब्सिडी

सोलर पंप का प्रकार एवं क्षमतासोलर पंप का निर्धारित मूल्यराज्य सरकार द्वारा अनुदानकेंद्र सरकार द्वारा अनुदानकुल अनुदानकृषक अंश
2 एच.पी.डी.सी. सर्फेस14452643358433588671657810
2 एच.पी.ए.सी. सर्फेस14452643358433588671657810
2 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल14713144139441398827858853
2 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल14792744378443788875659171
3 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल194516583555835511671077806
3 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल193460580385803811607677384
5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल2731378194181941163882109255
7.5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल312126111638111638223276148850
10 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल464304139291139291278582185722

UP Kusum Yojana Eligibility & Conditions (पात्रता एवं शर्तें)

  • योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों को विभागीय वेबसाइट upagriculture.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 200% तक “पहले आओ – पहले पाओ” के सिद्धांत पर की जायेगी.
  • अनुदान पर सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग हेतु आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर “अनुदान पर सोलर पंप की बुकिंग करें” पर क्लिक करके ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी.
  • ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त कृषक को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अंदर किसी भी इंडियन बैंक की शाखा में जमा करानी होगी, अन्यथा कृषक का चालान स्वतः निरस्त हो जाएगा.
  • 2 एच.पी. हेतु 4 इंच, 3 व 5 एचपी हेतु 6 इंच, तथा 7.5 एवं 10 एच.पी. हेतु 8 इंच की बोरिंग का होना अनिवार्य है. बोरिंग कृषक को स्वयं करानी होगी.
  • 22 फीट तक 2 एच.पी. सर्फेस 50 फिट तक 2 एच.पी. सबमर्सिबल 150 फिट तक 3 एच.पी., सबमर्सिबल 200 फिट तक 5 एच.पी. सबमर्सिबल 300 फिट तक की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर हेतु 7.5 एच.पी. तथा 10 एच.पी. सबमर्सिबल सोलर पंप उपयुक्त होंगे.

यह भी पढ़ें:-

UP Kusum Yojana Online Registration 2023

पीएम कुसुम यूपी सब्सिडी पर सोलर पंप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको कृषि विभाग उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान सेवा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “अनुदान पर कृषि यंत्रो / सोलर पम्प हेतु बुकिंग करे एवं टोकन जनरेट करें” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
up solar pump apply online
  • इस पेज में आपको “सोलर पंप हेतु यहाँ क्लिक करें” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा.
pm kusum up solar pump apply online
  • यहाँ पर आपको अपना ओटीपी दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
pm kusum yojana up online registration
  • आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Verify OTP” पर क्लिक करना होगा.
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं गाँव का चयन करना होगा.
  • सभी विवरणों का चयन करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद पीएम कुसुम योजना उत्तर प्रदेश का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका पीएम कुसुम योजना उत्तर प्रदेश में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

उत्तरप्रदेश सोलर पंप हेतु टोकन जनरेट कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको PM Kusum Yojana UP की ऑफिसियल वेबसाइट pmkusum.upagriculture.com पर जाना होगा.
pm kusum yojana up token generate
  • अब होम पेज पर आपको “सोलर पंप हेतु टोकन जनरेट” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • यहाँ पर आपको कृषक पंजीकरण संख्या दर्ज करके “खोजें” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
  • यहाँ से आप टोकन जनरेट कर सकते हैं.

यूपी पीएम कुसुम सोलर पंप टोकन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको पीएम कुसुम योजना यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट pmkusum.upagriculture.com पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सोलर पंपवार रिपोर्ट” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
pm kusum solar pump token report
  • यहाँ पर आप पीएम कुसुम सोलर पंप टोकन रिपोर्ट देख सकते हो.

जनपदवार सोलर पंप रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

योजनावार जनपदवार सोलर पंप रिपोर्ट देखने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम आपको पीएम कुसुम योजना उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट pmkusum.upagriculture.com पर जाना होगा.
  • अब होम पेज पर आपको “जनपदवार सोलर पंप रिपोर्ट‘ का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
yojnavar janpadvar token report
  • इस पेज में आप जनपदवार सोलर पंप रिपोर्ट देख सकते हैं.

Important Links

Official WebsiteClick Here
Online RegistrationClick Here
Our Home PageClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: