Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Kusum Yojana Update: अपने खेतों में सोलर पैनल लगाने पर मिलेगा 90 प्रतिशत सब्सिडी लाभ

आप सभी किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी की बहुत आवश्यकता पड़ती है लेकिन ऐसे भी कई ग्रामीण क्षेत्र हैं जहाँ पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति नहीं हैं.जिससे किसानों को खेतों करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की गयी है.

कुसुम सोलर पंप योजना के तहत डीजल और बिजली से चलने वाले पम्पों को हटाकर उनकी जगह सोलर ऊर्जा से चलने वाले पम्पों को लगाया जाएगा. इससे पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा, तथा किसानों को अतिरिक्त आय का स्रोत भी मिल जाएगा. इस योजना के अंतर्गत देश में बंजर पड़ी जमीनों पर सोलर प्लांट लगाकर उनका उपयोग किया जाएगा. इतना ही नहीं, किसान इन सोलर पम्पों से उत्पन्न बिजली को ग्रिड को बेचकर ज्यादा आय हो सकती है.

90% सब्सिडी पर लगाए अपने खेतों में सोलर पैनल

PM Kusum Yojana Update: नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) ने पीएम कुसुम योजना के कॉम्पोनेन्ट-C (Component-C) के तहत फीडर-स्तर सौर करण (feeder-level solarisation) के कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। एमएनआरई (MNRE) के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्यों के साथ हुई चर्चाओं के आधार पर यह भी तय किया गया है कि कुसुम योजना के घटक-सी में फीडर स्तर के सोलराइजेशन को भी शामिल किया जाए.

PM Kusum Yojna के लाभ (फायदे)

  • पीएम कुसुम योजना का लाभ सभी किसानों को होगा.
  • इस योजना के जरिये किसानों को पेट्रोल में पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
  • किसानों को आय का अतिरिक्त स्त्रोत मिलेगा.
  • किसानों की आय में भी बृद्धि होगी.
  • सोलर पंप योजना के जरिये पेट्रोल से चलने वाले पम्पों को हटाया जाएगा इससे पर्यावरण भी दूषित होने से बचेगा.
  • इस योजना के जरिये देश में बंज़र पड़ी जमीनों का भी उपयोग होगा.

यह भी पढ़ें: Pashu Kisan Credit Card Application Form

बंजर जमींन पर सोलर प्लांट लगाने पर होने वाले लाभ

  • किसान अपनी जमीन डेवलपर को पट्टे पर देकर या स्वयं सोलर पंप लगवा सकता है.
  • सोलर प्लांट लगवाने के लिए Sub Division 5 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए.
  • सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली को विद्युत वितरण कंपनी (DISCOM) खरीदेंगी।
  • इससे जमीन के स्वामी को प्रतिवर्ष प्रति एकड़ 60,000 रूपए से लेकर 1,00,000 रूपए तक की आमदनी अगले 25 वर्षों तक होंगी।

किसानों को कुल लागत का उठाना होगा 10% खर्च

पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने में 90% अनुदार सरकार की और से प्रदान किया जाएगा. किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10 प्रतिशत खर्चा ही वहन करना होगा. सोलर पैनल के माध्यम से किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए बिजली पैदा कर सकते हैं. इससे सौर ऊर्जा उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा. केंद्र से 30% और राज्य सरकार से 30% की सब्सिडी दी जाएंगी और बाकी बचे 30% बैंकों से लोन के माध्यम से लिया जाएगा. ऋण का भुगतान डीजल पर होने वाले खर्च की बचत से 5/6 में हो जाएगा।

बिजली बेचकर कमा सकते हैं अतिरिक्त आय

एक बार सोलर पैनल लगने के बाद, यह 25 साल तक काम करता है. सोलर पैनल सूर्य की रौशनी से बिजली का उत्पादन करता है, जिसका इस्तेमाल किसान मोटर पंप चलाने एवं अन्य जरुरत के साधनों को चलाने में कर सकते हैं. इतना ही नहीं किसान अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर इसे बिद्युत वितरण कम्पनी को बेचकर अतिरिक्त आय कमा सकते हैं. एवं डीज़ल एवं बिजली से चलने वाले मोटर मोटर पम्पों पर निर्भरता कम होगी.

कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने हेतु ध्यान देने योग्य बातें

1. प्रधानमंत्री कुसुम योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपके पास खेती की जमीन होनी चाहिए.
2. सोलर पैनल लगवाने के लिए ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से सहमति लेनी होगी.
3. राशि प्राप्त होने के लगभग 120 दिनों के भीतर सोलर पंप की स्थापना पूरी हो जायेगी, विशेष परिस्थितियों में समय अवधि बढ़ाई जा सकती है.

सोलर पंप योजना के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगवाने चाहते हैं उन्हें प्रधानमंत्री कुसुम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा. इसके अलावा किसान https://Cmsolarpump.Mp.Gov.In/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “आवेदन करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें। इसके बाद योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही भरें, एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें. इस प्रकार आप इस योजना के तहत खुद को पंजीकृत कर सकते हैं.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: