Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(PMSYMY) PM Shram Yogi Mandhan Yojana: प्रतिमाह मिलेंगे 3000 रू, जानिये कैसे होता है स्कीम में रजिस्‍ट्रेशन

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: आज इस लेख के माध्यम से आपको एक महत्वपुर्ण योजना के बारे में बताने जा रहे है। इस योजना का नाम है “पीएम श्रम योगी मानधन योजना“। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसके तहत आवेदन करना होगा।

यह योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021) उन लोगों के लिए है जो किसी असंगठित क्षेत्र में काम करते है। आइये जानते है इस योजना के तहत किन-किन लोगों को लाभ दिया जा रहा है और इसके महत्वपुर्ण दस्तावेज और नियम और शर्त क्या है।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021

PM श्रम योगी मानधन योजना क्या है?

मानधन योजना (Shram Yogi Mandhan Yojana) के तहत उन लोगो को शामिल किया जायेगा जो किसी असंगठित जगह पर काम करते है, मजदूरी करते है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। योजना के तहत उन लोगो को लाभ दिया जायेगा जो किसी असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते है।

PM Gramin Awas Yojana (PMAY-G)मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना झारखण्ड
स्माम किसान योजना ऑनलाइन फॉर्म जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

उन लोगो को इस योजना से जोड़कर उनके लिए वृधावस्था में एक निश्चित पेंशन का हकदार बनाया जाता है। यह योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana) उन लोगो के वृधावस्था के जीवन में बहुत उपयोगी है।

PMSYM Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana) का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता और आधार कार्ड होना चाहिए एवं आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को मासिक आधार पर कुछ प्रीमियम का भुगतान होता है. एवं 60 वर्ष पश्चात उम्मीदवार 3000 रूपए मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार बन जाता है.

PMSYM Scheme के अंतर्गत जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष है उन्हें 55 रूपए प्रतिमाह प्रीमियम का भुगतान करना होगा, एवं 29 साल की आयु वाले व्यक्तियों को 100 रूपए प्रतिमाह प्रीमियम का भुगतान करना होगा एवं 40 साल के आयु वाले व्यक्तियों को 200 रूपए प्रतिमाह प्रीमियम के रूप में जमा कराने होंगे. पीएम श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने नज़दीकी जनसेवा केंद्र अथवा डिजिटल सेवा केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. किस उम्र के उम्मीदवार को कितने प्रीमियम का भुगतान करना है, जिसके लिए हमने इस पोस्ट में एक सारिणी साझा की है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीकेंद्रीय वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल
लॉन्च की तारीख1 फरवरी 2019
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के कामगार/श्रमिक
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के लोगों को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
पेंशन राशि3000 प्रतिमाह
Official Websitehttps://maandhan.in/shramyogi

अधिक जानकारी के लिए यहां देखे – https://labour.gov.in/pm-sym

ऐसे चेक करें PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पैसा मिला या नहीं
किसान हो तो जरूर देखे PM किसान लाभार्थियों को 15000 रूपये सालाना मिलेंगे
किसानो को मिलेंगे 25000 सालाना, ऐसे करें किसान आशीर्वाद योजना में आवेदन
Driving License चोरी हो जाये या फिर खो जाये तो क्या करना होगा? जानें step by step
Pfms.nic.in Portal – सरकार द्वारा जारी किया गया नया पोर्टल

बता दे, की जब तक ये लोग काम करके अपना और अपने परिवार का खर्च चलते है, लेकिन उनके वृधावस्था में जीवन यापन करना बहुत कठिन हो जाता है, क्योकि उनके पास कोई कमाई का जरिया नहीं होता है और दूसरा उनका शरीर भी मजदूरी करने की हाल में नहीं होता है।

इसलिए सरकार ने इसके लिए एक योजना का घोषणा की है कि सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को इस योजना से जोड़ा जाये ताकि उनको बुढ़ापे में उनको पेंशनधारी बना सकें। इसके लिए उन्हें के छोटा सा प्रीमियम राशि भरनी होती है, और 60 की उम्र में आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2021 के मुख्य तथ्य

  • इस योजना का संचालन जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा किया जाएगा.
  • लाभार्थी को मासिक प्रीमियम की राशि भी एलआईसी कार्यालय में जमा करानी होगी. योजना के पूर्ण होने पर पेंशन की राशि भी LIC द्वारा दी जायेगी.
  • मासिक पेंशन की राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जायेगी.
  • इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिक लोग उठा सकते है.
  • इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नज़दीकी कार्यालय में जाएँ या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कीजिये।

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana के लाभ

इस योजना के लाभ निन्मलिखित हैं.

  • इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूर जैसे: रिक्शा चालक, रेहड़ी वाला, ठेले वाला, मोची, दरजी, घरों में काम करने वाले, मिस्त्री, आदि लोग उठा सकते हैं.
  • आवेदक की 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद उसे 3000 रूपए मासिक पेंशन दी जायेगी.
  • पीएम श्रम योगी मानधन योजना में आप जितना पैसे का योगदान करोगे सरकार भी उतने ही पैसो का योगदान करेगी.
  • यदि किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की 50% यानि आधी राशि लाभार्थी की पत्नी को मिलती है.

ये भी पढ़ें >>> PM Kisan Yojana : योजना के लाभार्थियों की नई सूची जारी, ऐसे करा सकते हैं, नाम दर्ज

PM श्रम योगी मानधन योजना में कौन बन सकता है स्कीम का हिस्सा?

  • जो मजदुर असंगठित क्षेत्र में काम करता हो उसे इस योजना का पात्र माना जायेगा।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की मासिक आमदनी 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी दूसरी पेंशन स्कीम का सदस्य होने पर मानधन योजना के लिए पात्र नहीं माना जायेगा।
  • इन लोगों को लाभ दिया जायेगा(कचरा उठाने वाले, घरेलु कामगार, रिक्शा चालक, धोबी खेतिहर मजदूरों और अन्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग।)

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ कौन नहीं उठा सकता?

  • संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
  • कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
  • आयकर का भुगतान करने वाले लोग

PMSYM Yojana के अंतर्गत एग्जिट तथा पेट्रोल

इच्छुक उम्मीदवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को बीच में छोड़ना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • यदि लाभार्थी 10 वर्ष पूर्ण होने से पहले इस स्कीम को छोड़ता है तो उसे अंशदान, बचत बैंक खाते (saving Bank Account) की दर पर दिया जाएगा.
  • यदि लाभार्थी 10 वर्ष पूर्ण होने के बाद लेकिन 60 वर्ष की आयु से पहले इस स्कीम को छोड़ता है तो लाभार्थी को अंशदान के साथ-साथ संचित ब्याज के रूप में अंशदान या बचत बैंक दर पर जो भी अधिक होता है वह दिया जाएगा.
  • यदि किसी कारणवश लाभार्थी की मृत्यु हो गयी है तो उसका जीवनसाथी इस योजना को जारी रख सकता है.
  • इसके अलावा सरकार द्वारा एनएसएसबी की सलाह पर अन्य निकास प्रावधान भी जारी किए जा सकते हैं।

PM-SYM में कितना करना होगा कॉन्ट्रिब्‍यूशन?

बता दें इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसे पहले आप यह जान लो कि हर महीने प्रीमियम कितना भरना पड़ता है। इस योजना में उम्र के हिसाब से प्रीमियम भरना पड़ता है। उम्मीदवार की जितनी उम्र कम होगी, उतनी ही कम प्रीमियम की राशि आएगी।

जैसे कि यदि किसी की उम्र 18 साल की है तो उसे 55 रुपये प्रति माह प्रीमियम की राशि जमा करने होगी। यदि 29 साल की उम्र हो तो उसे 100 रुपये और 40 साल वाले 200 रुपये प्रीमियम की राशि जमा करने होगी। बता दे यह रकम आपको 60 साल की उम्र तक जमा करनी होगी।

राजीव गाँधी किसान न्याय योजनाछत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनामुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना

आप जितना प्रीमियम की राशि हर महीने जमा कराओगे, उतना ही सरकार द्वारा उस सदस्य के नाम जमा कराया जायेगा। 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रूपये मासिक पेंशन दी जाएगी, यानि की 36000 रूपये सालाना मिलना शुरू हो जाएगी। इसके अलावा आप निचे दिए गए चार्ट की मदद से हर महीने की प्रीमियम राशि की जांच कर सकते है।

PM श्रम योगी मानधन योजना कॉन्ट्रिब्‍यूशन चार्ट (Contribution Chart):-

Entry AgeSuperannuation AgeMember’s  monthly contribution (Rs)Central Govt’s  monthly contribution (Rs)Total monthly contribution  (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

PM Shram Yogi Mandhan Yojana के महत्वपुर्ण दस्तावेज:-

=> आधार कार्ड,
=> बैंक पास बुक(जिसमे IFSC कोड लिखा हुआ होना चाहिए।)
=> मोबाइल नंबर (जो बैंक अकाउंट, और आधार कार्ड में दिया हुआ होना चाहिए।)
=> पहचान पत्र
=> पास पोर्ट साइज फोटो
=> आयु प्रमाण पत्र (उम्र कम से कम 18 साल से लेकर 40 साल तक)
=> आय प्रमाण पत्र( आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 15000 रूपये से ऊपर नही होनी चाहिए)
=> असंगठित क्षेत्र में काम करने का कोई प्रमाण पत्र

PM Shram Yogi Mandhan Yojana में आवेदन कैसे करें?

1. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपको CSC सेंटर पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे।
3. बैंक की पासबुक में IFSC कोड होना जरूरी है (प्रूफ के तौर पर चेकबुक या बैंक स्टेटमेंटट दिखा सकते हैं)
4. खाता खोलते समय आप नॉमिनी दर्ज कराये।
5. सभी जानकारी देने के बाद सारी डिटेल कंप्यूटर में दर्ज हो जाएगी, इसके बाद आपको मासिक प्रीमियम की राशि की जानकारी मिल जायगी।
6. अब आपको शुरू में मासिक प्रीमियम की राशि कैश के रूप में देनी होगी।
7. अब आपका खाता खुल जायगा और आपको एक श्रम योगी कार्ड मिल जायेगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऐसे उम्मीदवार को Shram Yogi Mandhan Yojana में स्वयं ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

pm shram yogi mandhan yojana apply online
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Click Here to Apply” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
pradhan mantri shram yogi mandhan yojana
  • इस पेज में आपको “Self Enrollment” के लिंक पर क्लिक करना है.
pm shram yogi mandhan yojana
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Proceed” के बटन पर क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
  • OTP डालकर “Proceed” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब डैशबोर्ड खुल जाएगा.
pm shram yogi mandhan yojana
  • अब आपको “Enrollment” मेनू में से “Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana” के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद “पंजीकरण फॉर्म” खुल जाये.
pradhan mantri shram yogi mandhan yojana online application form
  • अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे: आधार नंबर, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, जन्मतिथि, पता आदि दर्ज करे और उसके बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब भविष्य के सन्दर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना न भूलें.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana टोल फ्री नंबर क्या है?

ध्यान रहे यह कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है और न ही किसी मंत्रालय द्वारा लेना देना है। अधिक जानकारी के लिए आप PM श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप इस योजना की जानकारी 1800 267 6888 टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं। धन्यवाद!

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

4 thoughts on “(PMSYMY) PM Shram Yogi Mandhan Yojana: प्रतिमाह मिलेंगे 3000 रू, जानिये कैसे होता है स्कीम में रजिस्‍ट्रेशन”

    • श्रम विभाग कार्यालय में जाकर पता करें, अपना मजदूर card साथ में जरुर ले जाना और आप ऑफिसियल श्रम विभाग हेल्पलाइन number पर कॉल भी कर सकते है
      प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर
      Toll Free Numbers – 1800 267 6888

      Reply
  1. Uttar Pradesh bhavan AVN Anya sannirman karmkar Kalyan board Uttar Pradesh
    Kya yah shramik card ya majdur Card hai
    Kya shramik card yah majdur card alag se Banega
    Please bataen

    Reply
    • नहीं, श्रमिक card और मजदूर card दोनों एक ही होता है पंजीयन के लिए आप upbocw .in पर जाकर अप्लाई कर सकते है

      Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: