PM Svanidhi Scheme: हेलो दोस्तों, आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट Onlinegyanpoint पर. इस लेख में आपको PM SWANidhi Scheme के बारे में महत्वपुर्ण जानकारी देंगे। यह भी बताएँगे कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कैसे लोन मिलता है और उस लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है। यदि आप कोई भी काम शुरू करना चाहते है तो आप इस योजना जरिये लोन ले सकते है। आइये जानते है इस प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोन के बारे में कुछ विशेष बातें।
Show Contents
- PM Svanidhi Scheme क्या है
- PM Swanidhi Yojana in Hindi
- PM SVANidhi Yojana के तहत दिया जा रहा है लोन
- PM SVANidhi Yojana कितना लोन ले सकते है?
- PM स्वनिधि योजना किन लोगों को दिया जायेगा लाभ:-
- PM स्वनिधि योजना की जरूरी बाते
- जानें PM Svanidhi Mobile App डाउनलोड कैसे करे?
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥
PM Svanidhi Scheme क्या है
कोरोना वायरस लॉक डाउन के नियमों के चलते सबसे ज्यादा नुक़सान हमारे इन छोटे- छोटे सड़क पर ठेले लगाने वालों भाई- बंधुओं को हुआ है। उनके लिए धन कमाने का एकमात्र ज़रिया उनके छोटी छोटी दुकानों से ही होता था। इस वर्ष कोरोना वायरस आपदाकाल का इनके रोजगार पर काफी असर हुआ है। इस बात को नजर में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना से वह एक बार फिर नए सिरे से अपने कार्य को लोन की प्राप्त राशि के साथ शुरू कर सकते हैं।
PM Swanidhi Yojana in Hindi
योजना का नाम | स्वनिधि योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
लॉन्च की तारीक | 1 जून 2020 |
लाभार्थी | रेहड़ी पटरी वाले |
उद्देश्य | लोन प्रदान करना |
Official Website | http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ |
PM SVANidhi Yojana के तहत दिया जा रहा है लोन
इस योजना की शुरुआत जरूरत मंद लोगों को लोन देना, इसमें बिना गारंटी के लोन दिया जाता है। यदि आप खुद का रोजगार शुरू करना चाहते है और आपके पास इसके लिए पैसे नहीं है तो PM स्वनिधि योजना के तहत आवेदन करके आप बिना किसी गारंटर के लोन प्राप्त कर सकते है।
आपको बिना किसी गारंटर के लोन आसानी से लोन मिल सकता है। इसके तहत 10000 रूपये तक का लोन ले सकते है। बता दें प्रधानमंत्री स्वनिधि 2020 का लाभ यह है कि यदि आप इस लोन को समय सीमा से पहले चूका देते है तो आपको उस loan पर 7% की सब्सिडी मिल जाती है। इस योजना के तहत सरकार कि और से digital ट्रांजेक्शन कि सुविधा भी दी गई है।
PM SVANidhi Yojana कितना लोन ले सकते है?
बता दे, इस समय भारत में कोरोना वायरस बड़ी तेजी फैल रहा है इस वजह से कई लोगों के काम धंधे बंद पड़े हुए है। काफी लोग बेरोजगार हो गए है। सरकार की ओर से उन लोगों को PM SwANidhi Yojana के तहत लोन दिया जा रहा है। इस योजना के जरिये 10000 रूपये का लोन प्राप्त कर सकते है।
इस योजना से जुड़े हर व्यक्ति को दस हजार रुपए तक का लोन एक साल के लिए मुहैया कराया जाएगा। इस योजना में हर छोटे सड़क व्यापारी और नाई और हथकरघों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा।
PM स्वनिधि योजना किन लोगों को दिया जायेगा लाभ:-
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाएगा। इसके अलावा लॉन्ड्री, सैलून, फल-सब्जी, और पान की दुकानें भी PM स्वनिधि योजना में शामिल की गई हैं। बता दे इस योजना के जरिये लगभग 50 लाख लोगो को फायदा होगा।
पान की दूकानें, कपड़े धोने की दूकानें (धोबी), सब्जियां बेचने वाले, फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं, ,किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले, कारीगर उत्पाद, फल बेचने वाले, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, नाई की दुकानें, जूता गांठने वाले (मोची), चाय का ठेला या खोखा 18वाले, ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले।
PM स्वनिधि योजना की जरूरी बाते
1. यह योजना मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल pm swanidhi gov in आधारित है, आप दोनों ही तरिके से आवेदन कर सकते है।
2. इस योजना के तहत आप 10,000 रुपये तक लोन ले सकते है।
3. यदि आप समय से पहले चूका देते है तो आपको 7 की ब्याज सब्सिडी मिलेगी।
4. डिजिटल लेनदेन की रसीद या भुगतान पर मासिक कैशबैक की सुविधा|
5. आपको लोन लेने के लिए किसी तरह के गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
6. यह लोन आपको एक साल के लिए दिया जाता है।
जानें PM Svanidhi Mobile App डाउनलोड कैसे करे?
जैसा की आप सभी जानते हैं की पीएम स्वनिधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट जारी कर दी गयी और अब आप इस योजना का मोबाइल एप्प भी डाउनलोड कर सकते हो, और एप्प के जरिये लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो.
- PM Svanidhi Mobile App डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा.
- गूगल प्ले स्टोर में जाकर PM Svanidhi डालकर सर्च करें।
- अब आपके सामने पीएम स्वनिधि मोबाइल एप आ जायेगा.
- इस एप को डाउनलोड कर लें, और अब इस एप के जरिये आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो.
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPoint | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
इसी तरह के खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे, धन्यवाद!