PM Swamitva Yojana Apply Online egramswaraj.gov.in | E gram Swaraj ऑनलाइन पंजीकरण | प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज | E Gram Swaraj 2021 स्टेटस, लिस्ट, App | Swamitva Yojana Application Form PDF Details in Hindi
Table of Contents
- 1 PM Swamitva Yojana 2021 – प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है?
- 2 स्वामित्व योजना 653 गांव में हुआ शुरू कार्य(सुल्तानपुर)
- 3 PM Swamitva Yojana Property Card
- 4 किस तरह संचालित होगी स्वामित्व योजना?
- 5 प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- 6 स्वामित्व योजना एप – PM Swamitva Yojana App Download
PM Swamitva Yojana 2021 – प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है?
देश में पंचायती राज दिवस के मौके पर यानी 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना 2021 की लॉन्चिंग की। लॉकडाउन में शुरू हुई यह योजना जहां डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ाया गया एक प्रभावी कदम है, तो वहीं इसके जरिए ग्राम स्तर पर होने वाले जमीनी विवाद और भू अधिकार से जुड़े भ्रम को आसानी के साथ दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही यह ग्रामीण अंचल में रह रहे भू मालिकों के लिए एक पारदर्शी और प्रभावी तंत्र के निर्माण में सहायक होगी।
सरकार के इस कदम को हम जमीन की पैमाइश के क्षेत्र में एक नवाचार करार दे सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य गांव की संपत्तियों पर पैमाइश को लेकर होने वाले विवाद को खत्म करना है, जिससे वहां प्रभावी तरीके से विकास योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके। इस आर्टिकल आप जानेंगे की कैसे आप स्वामित्व योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर है|
आधार कार्ड से 1 लाख रूपये का लोन कैसे ले, बिना गारंटी के
स्वामित्व योजना 653 गांव में हुआ शुरू कार्य(सुल्तानपुर)
PM Swamitva Yojana के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में आने वाले जमीन का मालिकाना हक़ ग्रामीण नागरिकों को सौंपा जाएगा. पहले चरण में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को 10 गाँव में आरम्भ किया गया था दुसरे चरण में इस योजना को 200 गाँव में आरम्भ किया गया था. अब 653 गाँव में स्वामित्व योजना के अंतर्गत काम शुरू करने का निर्देश जिलाधिकारी रविश गुप्ता के द्वारा किया गया है.
इस योजना के माध्यम से अब जमीनी विवादों पर रोक लगेगी। घरोनी प्रदान करने के लिए प्रशासन द्वारा ड्रोन द्वारा सर्वे किया जाएगा एवं सर्वे के बाद चिन्हित गाँव के लोगों की आबादी की जमीन का मानचित्र लिया जाएगा. इसके बाद रकवा निर्धारित किया जाएगा एवं आपत्तियां सुनी जाएंगी.
आपत्तियों के निस्तारण के बाद जमीन के रिकॉर्ड की फीडिंग राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज की जायेगी. इसके बाद नागरिकों को खतौनी की नक़ल प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जमीन को लेकर होने वाले विवादों में कमी होगी. तथा जमीन के कागज़ात के माध्यम से ग्रामीण लोग लोन भी ले सकेंगे.
PM Svamitva Yojana 2021 Details in Hindi
योजना | PM स्वामित्व योजना |
विभाग | पंचायती राज मंत्रालय |
घोषणा | पीएम मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020 |
आरंभ तिथि | 24 अप्रैल 2020 |
उद्देश्य | लोन लेने में सुविधा |
वेबसाइट | https://egramswaraj.gov.in |
PM Swamitva Yojana Property Card
सरकार के पास ग्रामीण जमीन का को रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, तथा गाँव की आबादी की जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Sh. Narendra Modi) द्वारा स्वामित्व योजना की शुरुआत की गयी.
इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाके में आने वाली जमीन का रिकॉर्ड तैयार कर उन्हें जमीन के मालिक को सौंपा जाएगा. इस स्कीम के अंतर्गत 11 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी न 763 गाँव के 1.32 लोगों को जमीन के मालिकाना हक के कागज़ सोपें हैं. इस स्कीम के अंतर्गत जमीन से सम्बंधित विवादों से छुटका मिलेगा.
किस तरह संचालित होगी स्वामित्व योजना?
दरअसल प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत देश के सभी गांवों की संपत्ति की मैपिंग की जाएगी, यहां खास बात यह है, कि यह मैपिंग ड्रॉन के जरिए की जाएगी। इस मैपिंग अथवा पैमाइश के बाद जमीन के मालिक को एक डिजिटल सार्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य
सरकार की इस कवायद के बाद गांवों में जमीन को लेकर सामने आने वाले विवाद और भ्रम दूर जाएंगे। इसके साथ ही एक और सुविधा जो ग्रामीण अंचल के लोगों को मिलेगी, वह होगी जमीन की मैपिंग के बाद होने वाले फायदे।
आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Step By Step
ग्रामीण भारत के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आज सरकार ने स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/ySE3mRD8kw
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2020
स्वामित्व योजना का लाभ उठाकर ग्रामीण लोगों का न सिर्फ उनकी जमीन पर मजबूत दावा होगा, बल्कि वह इसके साथ शहरी क्षेत्र के लोगों की तरह अपनी जमीन पर बैंक से लोन भी ले सकते हैं।
पीएम स्वामित्व योजना का लाभ
आइए अब जानते हैं, कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के फायदे क्या हैं ?
- ग्रामीण स्तर पर जमीन को लेकर भ्रम और विवाद की स्थिति दूर होगी।
- जमीन की पैमाइश में पारदर्शिता आएगी, भ्रष्टाचार कम होगा।
- अपनी जमीन का वित्तीय उपयोग भी कर सकेंगे ग्रामीण लोग।
- हर ग्राम पंचायत का सटीक रिकॉर्ड सरकार के पास पहुंचेगा।
- गांव में जमीनों पर अवैध कब्जा से मुक्ति मिलेगी।
- ग्रामीण अंचल भी में जमीन के दामों में बढ़ोतरी होगी।
BPL Ration Card Online Apply 2021 – बीपीऐल राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
स्वामित्व योजना के जरिए कैसे देखें लैंड रिकॉर्ड
स्वामित्व योजना 2021 का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने एक ई-पोर्टल के साथ अपना ऑनलाइन एप भी लॉन्च किया है, जिसकेक जरिए आप बेहद ही सरल प्रक्रिया के माध्यम से अपने गांव का लैंड रिकॉर्ड देख सकते हैं, इसके अलावा संबंधित पोर्टल पर कई और भी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हो। आइए सबसे पहले आपको ई-पोर्टल का उपयोग करना बताते हैं।
PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
E Gram Swaraj पोर्टल
- इसके लिए आपको सबसे पहले स्वामित्व योजना की आधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा।
- यह वेबसाइट है @ egramswaraj.gov.in
- वेबसाइट के होम पेज पर वॉटम में आकर आपको reports के कॉलम में कुछ सब ऑप्शन नजर आएंगे।
- इन ऑप्शन में आपको अपनी जरूरत के मुताबिक किसी एक विकल्प का चयन करना होगा, मान लीजिए अगर आप पंचायत प्रोफाइल देखना चाहते हैं, तो उस पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी।
- यहां आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी, जैसे अपने राज्य का नाम, जिले का नाम और पंचायत के चयन के बाद आप अपने गांव की जमीन की रिकॉर्ड आसानी के साथ देख सकते हैं।
स्वामित्व योजना एप – PM Swamitva Yojana App Download
स्वामित्व योजना एप के जरिए भी आप अपने मोबाइल में आसानी के साथ देश के किसी भी गांव का लैंड रिकॉर्ड देख सकते हैं। इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है।
- सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर में जाइए।
- यहां पर आपको e gram swaraj लिखकर सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने यह एप आ जाएगा, जिसे आपको इंस्टॉल करना होगा।
- एप के इंस्टॉलेशन के बाद आप इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
- अपने राज्य जिले, और ब्लाक की इंफोर्मेशन भरकर आप अपनी पंचायत के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण योजनाए देखें ?
- E Gram Swaraj Portal 2021 – मोबाइल में डाउनलोड कैसे करे, इसके लाभ क्या है?
- Aayu Card Apply Online – जानिए आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ
- किसानो के लिए खुशखबरी, मिलेंगे 6000 बिना आधार कार्ड लिंक कराये
- PM प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें?