Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में LIC ने किये बड़े बदलाव, जानिये अब हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी

LIC ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana) को लेकर किये बड़े बदलाव। अब यह योजना वित्तीय वर्ष 2023 तक उपलब्ध रहेगी. इच्छुक लोग इस योजना में आवेदन कर, इस योजना का लाभ ले सकते है|

Show Contents

क्या है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर‍िष्‍ठ नागरिकों के लिए एक नई पेंशन स्‍कीम लांच की है जिसमे 60 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को 10 साल तक एक निश्तित ब्याज दर से गारंटीड पेंशन मिलेगी । अगर इस दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पूरी राशि मिल जाएगी| अब LIC (एलआईसी) इस योजना पर 7.40 फीसदी सालाना ब्याज देगी।

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY): यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा संचालित है. यह एक प्रकार की पेंशन योजना है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के लिए केंद्र सरकार अनुदान प्रदान करती है. इस योजना को लेकर बड़ी खबर यह आ रही है अब यह योजना 3 वित्तीय वर्ष यानि 2023 तक उपलब्ध रहेगी|

इच्छुक आवेदक इस योजना में आवेदन कर सकते है. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में संशोधन कर, दरों में बदलाव किया है. इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से संशोधन से जुडी समस्त जानकारी प्रदान करने जा रहे है|

PM Vaya Vandana Yojana (PMVVY) Scheme 2022

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana एक पेंशन योजना है, जो की भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चलाई जा रही. इस योजना में 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्यक्ति द्वारा निवेश करने पर, उसे मासिक, त्रेमासिक, अर्धवार्षिक, और वार्षिक आधार पर एक निश्चित पेंशन दी जाती है. इस प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की परिपक्वता अवधि 10 वर्ष है|

यह भी पढ़े: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक दे रही है खास लोन, जाने इन योजनाओं के बारे में

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022 Application Form

PMVVY Scheme 2022 में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन करके पॉलिसी खरीद सकते है। पीएम वय वंदना योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं, एवं ऑफलाइन आवेदन आप LIC की ब्रांच में जाकर कर सकते है। पेंशन प्राप्त करने की अवधि का चयन स्वयं पेंशनभोगी को करना होगा।

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
किसके द्वारा लांच की गयी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
लाभार्थी भारत के नागरिक
योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
वर्ष2022
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

PMVVY योजना के तहत पहले साल 7.40 प्रतिशत का सुनिश्चित प्रतिफल मिलेगा

एलआईसी ने कहा की संशोधित योजना खरीद के लिए तीन वर्षो यानि 2023 तक उपलब्ध रहेगी. इच्छुक आवेदक इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते है. इस योजना में पहले साल 7.40 प्रतिशत का सुनिश्चित प्रतिफल दिया जाएगा|

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना फ्री लुक पीरियड

यदि कोई पालिसी धारक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के नियम एवं शर्तों से संतुष्ट नहीं है, तो वह पॉलिसी लेने के 15 दिवस के भीतर पॉलिसी वापिस कर सकता है। पॉलिसी वापस करते समय पॉलिसी वापिस लेने का कारण भी बताना होता। यदि पॉलिसी धारक पॉलिसी वापस करता है तो उसे स्टैंप ड्यूटी तथा जमा की गई पेंशन की राशि काटकर खरीद मूल्य का रिफंड किया जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना न्यूनतम तथा अधिकतम पेंशन राशि

मोड ऑफ पेंशनन्यूनतम पेंशनअधिकतम पेंशन
वार्षिकRs 12,000Rs 1,11,000
छमाहीRs 6,000Rs 55,500
त्रैमासिकRs 3,000Rs 27,750
मासिकRs 1,000Rs 9,250

PM Vaya Vandana Yojana की अवधि मार्च 2023 तक बढ़ाई गयी

LIC के द्वारा जारी संशोधन रिपोर्ट के अनुसार इस योजना की अवधि तीन वित्तीय वर्ष यानि 2023 तक बढ़ा दी गयी है. पहले इस योजना की अवधि मार्च 2020 तक थी. अब यह प्रधानमंत्री वय वंदना योजना वित्तीय वर्ष 2023 तक उपलब्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को तीन साल 31 मार्च 2023 तक बढाए जाने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना – छोटे व्यवसायी ले सकते हैं 15000 रूपए का लोन

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की ब्याज दरें

पेंशन विकल्पतय बियाज दर
मासिक7.40%
तिमाही7.45%
छमाही7.52%
सालाना7.60%

10 साल मिलता है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में पेंशन का लाभ

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत बुजुर्गों को हर महीने एक निश्चित पेंशन मिलती है. पेंशन की रकम 10 साल तक ही मिलती है. इस योजना के तहत उम्मीदवार की और से चुने मासिक, त्रेमासिक, अर्धवार्षिक, और वार्षिक तय किये गए समय के आधार पर उनके अकाउंट में पैसा क्रेडिट हो जाता है|

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022 Maturity Benefits

  • पॉलिसी धारक के 10 वर्ष तक ज़िदा रहने पर जमा धनराशि के साथी-साथ पेंशन भी प्रदान की जायेगी।
  • अगर पालिसी धारक की मृत्यु बीच में हो जाती है तो जमा राशि उसके नॉमिनी को वापिस कर दी जाएगी।
  • यदि पेंशनर आत्महत्या कर ले तो जमा की गयी रकम वापिस कर दी जायेगी।

पीएम वय वंदना योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • यह एक टर्म इन्शुरन्स पॉलिसी है जिसकी अवधि 10 वर्ष है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान की जाती है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत लाभार्थी को निश्चित प्रीमियम का भुगतान करना होता।
  • पेंशनर इस योजना के अंतर्गत मासिक, त्रेमासिक, अर्द्धवार्षिक, एवं वार्षिक आधार पेमेंट प्राप्त कर सकता है।
  • यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का खरीद मूल्य उसके नॉमिनी को प्रदान की जाती है।
  • यदि समय से पहले लाभार्थी इस योजना से बाहर निकलता है तो उसे खरीद मूल्य का 9% प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना को खरीदने के 3 साल के बाद लाभार्थी ऋण भी प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत ऋण खरीद मूल्य का 75% प्राप्त किया जा सकता है।

Key Points of PM Vaya Vandana Yojana

आयु60 वर्ष (पूर्ण)कोई सीमा नहीं
पालिसी अवधि10 वर्ष
पेंशन मोडमासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक रूप से (रुपये में)
खरीदी मूल्य1,50,000 मासिक
1,49,068 तिमाही
1,47,601 छमाही
1,44,578 वार्षिक
15,00,000 मासिक
14,90,683 तिमाही
14,76,015 छमाही
14,45,783 वार्षिक
पेशन राशि1,000/- मासिक
3,000/- तिमाही
6,000/- छमाही
12,000/- वार्षिक
10,000/- मासिक
30,000/- तिमाही
60,000/- छमाही
1,20,000/- वार्षिक

PMVVY के लिए पात्रता (Eligibility for PMVVY)

  • पीएमवीवीवाई योजना के लिए कोई विशिष्ट पात्रता मानदंड नहीं हैं सिवाय इसके कि ग्राहक का वरिष्ठ नागरिक होना चाहिए (60 वर्ष की आयु से ऊपर)।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • PMVVY Yojana के लिए अधिकतम प्रवेश आयु नहीं है। साथ ही, आवेदक को दस साल की पॉलिसी अवधि का लाभ उठाने के लिए तैयार होना चाहिए।
  • न्यूनतम खरीद मूल्य 1.5 लाख रुपये है, और यह 1,000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करता है।
  • अधिकतम खरीद मूल्य 15 लाख रुपये है, और यह 10,000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करता है।

पीएम वय वंदना योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents Required for PMVVY)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आयु का प्रमाण
  • आय का प्रमाण
  • निवास का प्रमाण
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम वय वंदना योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

इच्छुक उम्मीदवार जो पीएम वय वंदना योजना में आवेदन करना चाहते है, वह ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं, दोनों प्रक्रियाओं की जानकारी आपको निचे प्रदान की गयी है:-

ऑनलाइन आवेदन

  • सर्वप्रथम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद PMVVY Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरण जैसे: नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप पीएम वय वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऑफलाइन आवेदन

  • सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी एलआईसी ऑफिस में जामा होगा।
  • कार्यालय पहुंचकर आपको शाखा अधिकारी से संपर्क करना होगा।
  • आपको अपने सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे और फॉर्म भरना होगा।
  • उसके बाद आवेदन का सत्यापन होने के बाद आपकी पॉलिसी शुरू हो जायेगी।

Frequently Asked Questions under Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) क्या है?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सरकारी सब्सिडी वाली पेंशन योजना है।

PMVVY का व्यवस्थापक कौन है?

भारतीय जीवन बीमा निगम भारत सरकार की ओर से PMVVY का प्रशासक होगा।

PMVVY कब तक उपलब्ध है?

यह योजना 31 मार्च 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध है

इस योजना को कौन खरीद सकता है?

60 वर्ष (पूर्ण) और उससे अधिक आयु के भारत के वरिष्ठ नागरिक इस योजना को खरीद सकते हैं।

पीएमवीवीवाई की परिपक्वता अवधि कितनी है ?

इस स्कीम की परिपक्वता अवधि 10 वर्ष है।

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: