Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana – PMVVY LIC 856 Plan Online Application Form PDF, Interest Rate, Pension Details

The Ministry of Finance operates the Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) 2023, a pension scheme designed to offer immediate pension benefits to senior citizens aged 60 and above. Implemented in collaboration with the Life Insurance Corporation (LIC), eligible individuals can purchase the PMVVY LIC Plan 856 online at www.licindia.in.

Candidates pay a one-time lump sum to buy the revised plan. For the financial year 2022-23, the scheme guarantees a 7.40% p.a. pension rate, paid monthly. This guaranteed pension rate applies for the entire 10-year policy term for policies bought until 31st March, 2023.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023)

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि ‘प्रधानमंत्री वय वंदना ” (PMVVY) एक बार फिर शुरू की जाये। और साथ ही इसमें मिलने वाला सालाना रेट ऑफ रिटर्न की दर घटाकर 7.4% कर दी गई है। पहले ये रेट ऑफ रिटर्न की दर 8.0% थी।

वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा योजना (प्रधानमंत्री वय वंदना योजना) अब तीन साल यानि की 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है। दरअसल बात यह है कि इसकी अवधि 31 मार्च 2020 को ख़त्म हो गई थी। इसलिए इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया। इस योजना का क्रियान्वयन जीवन बीमा निगम (LIC) के जरिये किया जायेगा।

Atal Pension Yojana Application Form PDF 2023

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023 Application Form To apply for the PMVVY LIC pension scheme, you can download the application form from the LIC India official website or obtain one from your local LIC office. Alternatively, you can purchase the PM Vaya Vandana Yojana pension plan on the LIC India official website at licindia.in by following the given procedure.

PM Vaya Vandana Yojana (PMVVY) Interest Rates

परिचयआयु (60 वर्ष पूर्ण)कोई सीमा नहीं
पालिसी अवधि10 वर्ष
पेंशन मोडमासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक (रुपये में)
खरीदी मूल्य1,50,000 मासिक15,00,000 मासिक
1,49,068 तिमाही14,90,683 तिमाही
1,47,601 छमाही14,76,015 छमाही
1,44,578 वार्षिक14,45,783 वार्षिक
पेशन राशि1,000/- मासिक10,000/- मासिक
3,000/- तिमाही30,000/- तिमाही
6,000/- छमाही60,000/- छमाही
12,000/- वार्षिक1,20,000/- वार्षिक

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ कैसे मिलता है:

अधिकतम निवेश राशि 15 लाख:- इस योजना तहत अधिकतम निवेश राशि दोगुनी कर 15 लाख प्रति वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकता है। दस साल की पैंशन योजना में मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना ली जा सकती है।

ब्याज दर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के अनुरूप होगी:- इस योजना के तहत वित्तीय जवाबदेही निवेश राशि पर LIC रेट ऑफ रिटर्न की दर घटाकर 7.4% कर दी गई है, यह ब्याज दर 2021-22 के लिये है। बता दें उसके बाद इस योजना की ब्याज दर हर साल वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के हिसाब से तय की जाएगी।

How to Check Pradhan Mantri Awas Yojana Application Status

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

यह योजना किसके लिए है?

इस योजना का लाभ केवल बुजुर्गों के लिए है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक के लिए पेंशन की व्यवस्था की जाती है। यह पूरी प्रक्रिया LIC के अधीन होती है। इस स्कीम का लाभ 60 साल की उम्र के बाद ही मिलता है।

पेंशन लेने के विकल्प

  • मासिक
  • तिमाही
  • छमाही
  • सालाना आधार पर लेने का विकल्प है आप अपनी इच्छानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते है |
  • पेंशन का भुगतान NEFT द्वारा या आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की प्रात्रता:-

  • PMVVY में न्‍यूनतम 60 साल (अधिकतम कोई सीमा नहीं)
  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?

  • आपका आधार कार्ड
  • पते के रूप में मूल निवास या फिर कोई भी एड्रेस प्रूफ की कॉपी
  • पैन कार्ड अनिवार्य है।
  • बैंक खाता संख्या
  • बैंक की चेक बुक

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए आवेदन करने का तरीका

यदि आपको इस योजना में आवेदन करना चाहते है, तो आप आवेदन करने के लिए आपको (भारतीय जीवन बीमा निगम) LIC के कार्यालय में जाकर सम्पर्क करना होगा। LIC के कार्यालय में जाकर आप आवेदन फॉर्म भर सकते है। बता दे अभी इसकी ऑनलाइन सुविधा नहीं दी गई है। थोड़े दिनों में पहले की तरह यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। LIC के कार्यालय में जाकर इस योजना का फॉर्म प्राप्त करें और इसमें जरुरी दस्तावेजों को लगाकर किसी भी LIC के कार्यालय मे जमा करा सकते है।

PM Awas Yojana List 2022-23 Check Name, pmaymis.gov.in

LIC PMVVY Scheme PDF

The Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PDF is available below to download.

Policy Document | LIC PMVVY Sales Brochure – HindiPolicy Sales Brochure (Basic Guidelines) | LIC PMVVY Sales Brochure – English

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत कितनी पेंशन मिलती है।

बता दे इस योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 10,000 रुपये तक का पैंशन का लाभ ले सकते है। यदि आप 1,000 रुपये प्रति माह की पैंशन चाहते है तो आपको 1,50,000 रुपये जमा करवाने होंगे। इसके अलावा यदि आप 10,000 रुपये प्रति माह की पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो आपको 15,00,000 रुपये जमा करवाने होंगे। 31 मार्च 2020 को समाप्तः समाप्त हुई PMVVY के आधार पर गणना की गई है।

Mode of PensionMaximum Purchase Price (Rs.)Corresponding Pension Amount
Yearly14,49,0861,11,000 per annum
Half-Yearly14,76,06455,500 per half year
Quarterly14,89,93327,750 per Qtr.
Monthly15,00,0009,250 per month

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के टोल फ्री नंबर (Helpline Number)

अधिक जानकारी के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल कर सकते है। टोल फ्री नंबर 1800-227-717 और ईमेल आईडी- [email protected] है।

TAN Application Form 49B PDF Download

इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए सबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। यह कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है और न ही किसी मंत्रालय द्वारा लेना देना है। इस लेख का अध्ययन करने के बाद आप एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

PM Vaya Vandana Yojana (PMVVY) FAQs

What is Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY)?

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) was introduced by the Government of India to help senior citizens achieve financial security and stability in their retirement years.

Who can invest in PMVVY?

Indian citizens above 60 years age are eligible to invest in the PMVVY scheme.

How can I invest in LIC PMVVY?

You can invest in PMVVY through the Life Insurance Corporation (LIC) of India, either online through the LIC website or by visiting an LIC branch.

What is the term of the PMVVY policy?

The policy term for PMVVY is 10 years. After the policy term, the pension will cease, and the invested amount will be returned to the policyholder.

What is the minimum and maximum investment amount for PMVVY?

The minimum investment amount for PMVVY is INR 1,44,578 for a monthly pension of INR 1,000, and the maximum investment amount is INR 14,45,783 for a monthly pension of INR 10,000.

What are the pension payout options available in PMVVY?

PMVVY offers pension payout options on a monthly, quarterly, half-yearly, or yearly basis, depending on the policyholder’s preference.

Is the pension received from PMVVY taxable?

Yes, the pension received from PMVVY is taxable as per the individual’s income tax slab rates.

Can I exit the PMVVY scheme before the policy term ends?

Premature exit from PMVVY is allowed only under specific circumstances, such as the diagnosis of a critical or terminal illness of the policyholder or their spouse. In such cases, 98% of the purchase price will be returned to the policyholder.

What happens to the PMVVY policy in case of the policyholder’s death?

In the event of the policyholder’s death during the policy term, the purchase price will be returned to the nominee or legal heirs without any interest. The pension payments will cease upon the policyholder’s death.

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: