प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन 2021| Pradhan Mantri Awas Yojna Urban/Rural Application Last Date | PMAY Registration Form PDF| प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | PM Awas Yojana 2021 Apply Online
प्रधानमंत्री आवास योजना 2021: Pradhan Mantri Awas Yojna, केंद्र सरकार की योजना है जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों को (जो लोग गन्दी बस्ती में रह रहे है) सस्ती दरों पर आवास मुहैया कराये जायेगें. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Show Contents
- Pradhan Mantri Awas Yojna 2021 (PMAY)
- PM Awas Yojana Highlights
- प्रधानमंत्री आवास योजना के मुख्य तथ्य
- PM Awas Yojana में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन | PM Awas Yojna Online Application Form PDF
- How To Apply For PM Awas Yojana 2021
- पीएम आवास योजना आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें?
- पीएम आवास योजना सब्सिडी कैलकुलेट कैसे करें?
- Q:1 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है?
- Q: 2 क्या इस योजना के लिए महिला आवेदन कर सकती हूं?
- Q: 3 इस PMAY योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- Q: 4 पीएमएवाई परियोजना कब तक चलेगी?
- Q: 5 मुझे PMAY के लिए अधिकतम वार्षिक आय क्या होनी चाहिए?
- Q: 6 क्या प्रधानमंत्री आवास योजना मौजूदा होम लोन लेने वालों के लिए उपलब्ध है?
Pradhan Mantri Awas Yojna 2021 (PMAY)
प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन फॉर्म PMAY की आधिकारिक वेबसाइट यानि https://pmaymis.gov.in/
PM Awas Yojana Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
लाभार्थी | देश के गरीब लोग |
उद्देश्य | पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना |
PMAY चरण 1 की अवधि | अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक |
PMAY चरण 2 अवधि | अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक |
पीएम आवास योजना चरण 3 की अवधि | अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
प्रधानमंत्री आवास योजना के मुख्य तथ्य
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी.
- इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक “हाउस फॉर आल” का लक्ष्य रखा गया है.
- इस योजना के अंतर्गत 2.67 लाख की सब्सिडी देय ऋण पर उपलब्ध कराई जायेगी.
- EWS एवं LIG ग्रुप को अधिकतम 60 sqm कार्पेट एरिया का घर खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जायेगी.
- EWS एवं LIG-2 ग्रुप को अधिकतम 160 sqm तथा 200 sqm एरिया का घर खरीदने पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जायेगी.
PM Awas Yojana में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन | PM Awas Yojna Online Application Form PDF
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें. नीचे हमने प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन पत्र को भरने सम्बन्धी एक पूरी प्रक्रिया बताई है. फॉर्म भरते समय आपसे कोई गलती न हो जाए इसलिए इस पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
- सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojna) आधिकारिक वेबसाइट यानि https://pmaymis.gov.in/ खोले. वेबसाइट खुलने के बाद आपको वेबसाइट इस तरह से दिखाई देगी|
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Citizen Assessment” मेनू से आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के दो विकल्पों में से किसी एक का चयन करना है|
- आपको निम्न नियमों के अनुसार दो लिंक में से किसी एक लिंक का चयन करना होगा|
- यदि आप वर्तमान में झुग्गी यानि (गन्दी बस्ती) में रहते हो तो “For Slum Dwellers” चयन करें, अन्यथा “Benifit Under Other 3 Components” चुने|
For Slum Dwellers >>> यहाँ क्लिक करें
Benefits Under Other Components >>>> यहाँ क्लिक करें
How To Apply For PM Awas Yojana 2021
- किसी एक विकल्प का चयन करने के बाद, अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर और अपना नाम दर्ज करना होगा और “चेक” बटन पर क्लिक करना होगा|
- यदि आपका आधार नंबर सही होगा तो निचे दिए चित्र की तरह एक पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत सारी जानकारी सही सही भरनी होगी. यदि आपका आधार नंबर सही नहीं होगा तो इस तरह का पेज नहीं खुलेगा|
- आवेदन पत्र में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आवासीय पता, आधार संख्या, बैंक खाता विवरण, और आय विवरण सहित सही ढंग से भरना होगा इसलिए इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें|
- पूरा आवेदन पत्र सही ढंग से भर लेने के बाद एक बार चेक कर ले यदि आपको कोई त्रुटि नज़र आती है तो उसे सही कर ले. पूरा फॉर्म भर लेने के बाद चेकबॉक्स पर क्लिक करें जो “I Am Aware Of” और फिर कैप्चा भरकर सेव बटन पर क्लिक करें|
- एक बार जब आप सेव बटन पर क्लिक करते है तो, आपको एक नई स्क्रीन दिखाई देगी जहाँ एक सिस्टम द्वारा जनरेट किया गया आवेदन संख्या आपको दिया जायेगा. इस आवेदन संख्या को नोट कर ले या प्रिंट आउट ले लें. क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना Online आवेदन (Pradhan Mantri Awas Yojna Online Application) की स्थिति का पता लगाने के लिए इस आवेदन संख्या की जरुरत पडती है|
पीएम आवास योजना आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें?
- सर्वप्रथम पीएम आवास योजना हेतु अधिकृत वेब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Citizen Assessment” मेनू में जाकर “Track Your Assessment Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको “By Name, Father’s Name & Mobile No” या “By Assessment ID” दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
- पहले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेगी.
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
कैसे जांचें प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन – Check Online PMAY Application Status
पीएम आवास योजना सब्सिडी कैलकुलेट कैसे करें?
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- उसके बाद होम पेज पर आपको “Subsidy Calculator” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको जरुरी जानकारी भरनी होगी. सारी जानकारी भरने के बाद सब्सिडी कैलकुलेट होकर आ जायेगी.
FAQs Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) 2021
Q:1 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है?
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) – रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार। 3 लाख।
- निम्न आय समूह (एलआईजी) – रुपये के बीच वार्षिक आय वाले परिवार। 3 लाख और रु। 6 लाख।
- मध्य आय समूह I (MIG I) – रुपये के बीच वार्षिक आय वाले परिवार। 6 लाख और रु। 12 लाख।
- मध्य आय समूह II (MIG II) – रुपये के बीच वार्षिक आय वाले परिवार। 6 लाख और रु। 12 लाख।
- ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणियों से संबंधित महिलाएं।
- अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)।
- उपरोक्त के अलावा, लाभार्थी निम्नलिखित कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं –
- प्रधान मंत्री आवास योजना पात्रता को पूरा करने के लिए उसके पास अपना घर नहीं होना चाहिए।
- व्यक्ति को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा किसी अन्य आवास योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए।
Q: 2 क्या इस योजना के लिए महिला आवेदन कर सकती हूं?
Ans: 2 हां
Q: 3 इस PMAY योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans: 3 ऑनलाइन And ऑफलाइन
Q: 4 पीएमएवाई परियोजना कब तक चलेगी?
Ans: 4 PMAY परियोजना 2022 तक चलने वाली है। लेकिन, यह वह तारीख है, जो यह सुनिश्चित करती है कि भारत के सभी क्षेत्रों में लाभार्थी हैं, जो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। निर्माण और अंत में आगे बढ़ने वाले लाभार्थियों को अधिक समय लग सकता है।
Q: 5 मुझे PMAY के लिए अधिकतम वार्षिक आय क्या होनी चाहिए?
Ans: 5 आपकी वार्षिक आय रु। से अधिक नहीं होनी चाहिए। 18 लाख रु। हालाँकि, PMAY आय आवश्यकता के लिए कोई कम सीमा नहीं है।
Q: 6 क्या प्रधानमंत्री आवास योजना मौजूदा होम लोन लेने वालों के लिए उपलब्ध है?
Ans: 6 मौजूदा गृह ऋण उधारकर्ता इस योजना के लिए पात्र हैं, बशर्ते वे सभी प्रासंगिक पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।
निष्कर्ष: आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी. यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस अपने दोस्तों, और रिश्तेदारों के साझा करें. इस तरह की और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट onlinegyanpoint.in को बुकमार्क करना न भूले|
Viol, Chandigarh, bhanpur, book behta, Dustin, sitapur, u.p
Prdanmantriyojana houesh grmen
ये सही जानकारी ह या फ्रॉड ये कैसे पता चलेगा
कृपया इसके बारे में कोई जानकारी दे
pradhan mantri awas yojana mein 2.5 lakh rupey tak ki subcidy apke bank khate mein milti h or kam interest rate par flat diya jata h check official website – https://pmaymis.gov.in/