प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत सरकार युवाओं को तकनिकी प्रशिक्षण प्रदान करती है, एवं साथ ही 8000 रूपए की धनराशि भी प्रदान करती करती. पेमकेवीवाई योजना के अंतर्गत इच्छुक उम्मीदवार प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं, एवं Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी को रोजगार प्राप्त करने में भी मदद मिलती है. यह केंद्र सरकारी द्वारा शुरू रोजगारोन्मुखी योजनाओं में से एक है. आइये जानते है इस योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण विवरण।
Show Contents
PMKVY: स्कूल छोड़ने वाले युवाओं के लिए एक शानदार अवसर, ट्रेनिंग के साथ-साथ 8000 रुपए देगी सरकार
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) स्कूल छोड़ने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है. पीएम कौशल विकास योजना केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएगा. इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं लिया जाता है बल्कि सरकार उम्मीदवारों को 8000 रूपए की पुरूस्कार राशि प्रदान करती है.
(Abhyudaya Yojana) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021: नि:शुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश के तक़रीबन 40 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कई शैक्षणिक संस्थान इस योजना हेतु अधिकृत है वहां जाकर आप इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसके आलावा आप PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट pmkvyofficial.org भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
PMKVY Courses
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई कौशल-आधारित प्रशिक्षण योजना है। पीएमकेवीवाई 2.0 योजना के तहत, भारतीय नागरिक कौशल-आधारित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और मुफ्त में शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण PMKVY 2.0 योजना के तहत अधिकृत प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से विभिन्न औद्योगिक ऊर्ध्वाधर में प्रदान किया जाएगा। निम्नलिखित पूरी सूची में विभिन्न उद्योग कार्यक्षेत्र और कई पाठ्यक्रम शामिल हैं जो PMKVY 2.0 योजना के अंतर्गत आते हैं।
- भारतीय कृषि क्षेत्र कौशल परिषद (Agriculture Sector Skill Council of India)
- परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (Apparel, Made-ups & Home Furnishing Sector Skill Council)
- मोटर वाहन कौशल विकास परिषद (Automotive Skill Development Council)
- ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल (Beauty & Wellness Sector Skill Council)
- बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (BFSI Sector Skill Council of India)
- कैपिटल गुड्स स्किल काउंसिल (Capital Goods Skill Council)
- निर्माण कौशल विकास परिषद भारत (Construction Skill Development Council of India)
- घरेलू कामगार क्षेत्र कौशल परिषद (Domestic Workers Sector Skill Council)
- इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल (Electronics Sector Skill Council)
- खाद्य उद्योग की क्षमता और कौशल पहल (Food Industry Capacity and Skill Initiative)
- फर्नीचर और फिटिंग कौशल परिषद (Furniture & Fittings Skill Council)
- जेम एंड ज्वैलरी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (Gem and Jewellery Skill Council Of India)
- हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्र कौशल परिषद (Handicrafts and Carpet Sector Skill Council)
- हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल (Healthcare Sector Skill Council)
- भारतीय लौह और इस्पात क्षेत्र कौशल परिषद (Indian Iron and Steel Sector Skill Council)
- भारतीय नलसाजी कौशल परिषद (Indian Plumbing Skill Council)
- इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट स्किल काउंसिल (Infrastructure Equipment Skill Council)
- आईटी / आईटीएस सेक्टर स्किल काउंसिल (IT/ITes Sector Skill Council)
- चमड़ा क्षेत्र कौशल परिषद (Leather Sector Skill Council)
- जीवन विज्ञान क्षेत्र कौशल विकास परिषद (Life Sciences Sector Skill Development Council)
- रसद क्षेत्र कौशल परिषद (Logistics Sector Skill Council)
- मीडिया और मनोरंजन कौशल परिषद (Media and Entertainment Skill Council)
- भारतीय खनन क्षेत्र कौशल परिषद (Mining Sector Skill Council of India)
- पावर सेक्टर स्किल काउंसिल (Power Sector Skill Council)
- रिटेलर्स एसोसिएशन की स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (Retailers Association’s Skill Council of India)
- रबर कौशल विकास परिषद (Rubber Skill Development Council)
- सुरक्षा क्षेत्र कौशल विकास परिषद (Security Sector Skill Development Council)
- ग्रीन जॉब्स के लिए कौशल परिषद (Skill Council For Green Jobs)
- विकलांग व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद (Skill Council For Persons with Disability)
- खेल क्षेत्र कौशल परिषद (Sports Sector Skill Council)
- दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद (Telecom Sector Skill Council)
- कपड़ा क्षेत्र कौशल परिषद (Textile Sector Skill Council)
- पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र कौशल परिषद (Tourism & Hospitality Sector Skill Council)
PMKVY के लिए ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन हेतु उम्मीदवार को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pmkvyofficial.org जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए समस्त विवरण ध्यानपूर्वक भरें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आप जिस क्षेत्र या कोर्स में ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें. बता इस योजना के अंतर्गत 40 टेक्निकल कोर्स शामिल है.
फ्री में मिलेगी ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है. यह 100 फ़ीसदी निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना है. इसके अलावा पीमकेवीवाई योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 8000 रूपए प्रदान किये जाते है. ट्रेनिंग कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवार को एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है, इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल उम्मीदवार रोजगार प्राप्त करने में कर सकते हैं.
गैस सब्सिडी आपके अकाउंट में आई या नहीं? मोबाइल उठाएं, घर बैठे मिनटों में पता लगाएं
ट्रेनिंग बाद परीक्षा
इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के बाद वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ रोजगार भी प्रदान किया जाएगा. इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य भारत में बेरोजगार कम शिक्षित जो स्कूल से बाहर हो गए है, उन्हें रोजगार प्रदान करना है. PMKVY ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कंपनी पहले आपका टेस्ट लेगी, टेस्ट पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा.
PMKVY Helpline Number
यदि आपको इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की और जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हो.
Student Helpline: 8800055555
SMART Helpline: 18001239626
NSDC TP Helpline: 1800-123-9626