केंद्र सरकार ने गर्भवती एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं की देख-रेख के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत सरकार गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में 6000 रूपए की धनराशि प्रदान करती है. यह धनराशि लाभार्थी महिला को किस्तों के रूप में दी जाती है. आइये जानते हैं Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के बारे में.
Show Contents
- Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 की किश्ते
- Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (PMMVY) Highlights
- प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2022 का उद्देश्य
- प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2022 के लाभ
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना हेतु दस्तावेज (पात्रता)
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 में आवेदन कैसे करें?
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- नए उपयोगकर्ता के पंजीकरण की प्रक्रिया
- बेनेफिशरी लॉगिन करने की प्रक्रिया
- Download PMMVY FORMS
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Helpline Number
- FAQs (Frequently Asked Questions)
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana
प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को आंगनवाड़ी केंद्र या सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में जाकर पंजीकरण कराना होगा. इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य गर्भधारण के समय माता की उचित देखभाल हो सके. इस योजना के अंतर्गत किस्तों के रूप में दी जाने वाली धनराशि का विवरण निम्न प्रकार है.
यह भी देखें: Shramik Bharan Poshan Yojana
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 की किश्ते
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाली 6000 रूपए की वित्तीय सहायता तीन किस्तों में प्रदान किये जाएंगे:-
पहली क़िस्त 1000 रूपए: गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी या स्वास्थय केंद्र में पंजीकरण कराने के बाद दिए जाएंगे.
दूसरी क़िस्त 2000 रूपए: गर्भावस्था के 6 महीने बाद लेकिन प्रसव से पहले दिए जाएंगे.
तीसरी क़िस्त 2000 रूपए : बच्चे के जन्म पंजीकरण तथा टीकाकरण के बाड़ी दिए जाएंगे, साथ ही जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसव के समय 1000 रूपए का अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाएगा.
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (PMMVY) Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | गर्भवती महिलायें |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
वित्तीय सहायता | 6000 रूपए |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://wcd.nic.in/ |
प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2022 का उद्देश्य
इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि गर्भावस्था के दौरान उन्हें उचित चिकित्सा सुविधाएं, उचित खान-पान आदि मिल सके. गर्भावस्था सहायता योजना के अंतर्गत गर्भवती स्तनपान कराने वालीमहिलाओं महिलाओं एवं उनके बच्चों को कुपोषित होने से बचाना है, एवं मृत्यु दर को कम करना है.
प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2022 के लाभ
- इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार तथा श्रमिक वर्ग की महिलाएं उठा सकती है.
- इस योजना के जरिये महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उनके उचित पोषण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
- Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के जरिये शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी.
- PMMVY योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
- ऐसी महिलायें जो सरकारी सेवा में कार्यरत है, वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती।
- इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी महिला के बैंक खाते में भेजी जाती है. इसलिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना आवश्यक है, एवं बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
यह भी देखे: आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, यहाँ क्लिक करें और जाने।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना हेतु दस्तावेज (पात्रता)
पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ऐसी महिलाओं को नहीं मिलेगा, जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं.
दस्तावेज
- माता पिता दोनों का आधार कार्ड
- माता पिता दोनों का पहचान पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- राशन कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
यह भी देखें: Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 में आवेदन कैसे करें?
इस योजना में आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझें एवं उसे फॉलो करें:-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
- सर्वप्रथम आपको पंजीकरण कराने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र या निकटम स्वास्थय केंद्र में जाना होगा.
- वहां जाकर आप पंजीकरण फॉर्म लें लें.
- अब Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Registration Form में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
- अब आवेदन फॉर्म को आंगनवाड़ी या स्वास्थय केंद्र में जमा करा दें.
- इसके बाद नियमित समय समय पर दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म भरकर वही जमा कर दीजिये |
- इस प्रकार आपका इस योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
इच्छुक उम्मीदवार जो मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा.
- इस फॉर्म में आपको Email ID, Password, एवं कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा.
- लॉगिन होने के बाद आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- सम्बंधित लिंक पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- आवेदन फॉर्म में पूछे गए समस्त विवरण को सही-सही दर्ज करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप PM Matritva Vandana Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
नए उपयोगकर्ता के पंजीकरण की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Beneficiary Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “For Registering New User Click Here” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज करके “Register” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
बेनेफिशरी लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Beneficiary Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको Email ID, Password, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।
Download PMMVY FORMS
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Helpline Number
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर 7998799804, 9096210825, 7905920818 पर संपर्क करें।
यह भी देखें:
Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana – बेटी के जन्म पर मिलेंगे 10000 रूपए, ऐसे करें आवेदन
FAQs (Frequently Asked Questions)
इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जनवरी 2017 को की गयी।
इस स्कीम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को जीवित बच्चे को जन्म देने पर 6000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवेदन करना होगा।
इस स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmmvy-cas.nic.in/ है।
इस स्कीम में आवेदन के लिए राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता दोनों का आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, माता पिता दोनों का पहचान पत्र आदि दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
आवेदन फॉर्म आप ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो, अथवा महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, आँगनवाडी, अथवा स्वास्थय केंद्र जाकर फॉर्म प्राप्त सकते हो।
यह स्कीम भारत के सभी जिलों में लागू हैं।
इस स्कीम से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर 7998799804 है।