Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023: स्वंय का उद्योग शुरू करने के लिए मिलेगा 10 लाख रूपए का लोन, यहाँ देखे पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 08 अप्रैल 2015 को की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत ऐसे उद्यमियों को रियायती दरों पर लोन मुहैया कराया जाएगा, जो अपना स्वयं का कारोबार (उद्योग) स्थापित/शुरू करना चाहते है. ऐसे उम्मीदवार जो अपना स्वयं का उद्योग शुरू करना चाहते हैं वह Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023 के अंतर्गत सस्ती दरों पर लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है.

PMMY scheme के बारे में पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से सभी लघु और मध्य वर्गीय उद्यमियों को बताएँगे. इस मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार आपको 10 लाख रुपए का लोन प्रदान करती है इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाता है.

Show Contents

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023

पीएम मुद्रा योजना के तहत केंद्र सरकार, बैंक द्वारा पात्र स्वयं का कारोबार करने के इच्छुक लाभार्थियों को 10 लाख रूपए का लोन उपलब्ध करा रही है. इस लोन को लेने के लिए किसी गारंटी की जरुरत नहीं है, और लोन चुकाने की समय सीमा 5 वर्ष है. PM Mudra Loan Yojana को तीन भागों शिशु ऋण, किशोर ऋण, और तरुण ऋण में वर्गीकृत किया गया है. इस योजना के अंतर्गत काफी लोगों को शामिल किया गया है और उन्हें लोन मुहैया कराकर लाभान्वित किया गया है.

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022

Key Points PMMY Scheme 2022-23

योजना का नामPradhan Mantri Mudra Loan Yojana
द्वारा लॉन्च किया गयाश्री नरेंद्र मोदी
योजना को आरम्भ करने की तिथिवर्ष 2015
उद्देश्यदेश को आत्मनिर्भर बनाना
लाभार्थीलघु और मध्यम उद्यमी स्टार्टअप
ऋण की राशिअधिकतम 10 लाख रुपये
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
Official Websitehttps://www.mudra.org.in/

स्वंय का उद्योग शुरू करने के लिए मिलेगा 10 लाख रूपए का लोन – PMMY New Update 2023

दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के देश में काफी दिन लॉकडाउन रहा, लॉकडाउन का लोगों की आर्थिक व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. इसी समस्या को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की थी. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत, उन सभी लोगों ने जिन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत शिशु लोन लिया हैं उन्हें 12 महीने तक, ब्याज की राशि में 2% की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

pradhan mantri mudra loan yojana
PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan 2023ग्रामीण शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखें
PM Awas Yojana List 2022-23Silai Machine Yojana 2023

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे अभ्यर्थी जो आर्थिक तंगी के कारण अपना कारोबार शुरू नहीं कर पाते उन्हें 10 लाख रूपए तक का लोन मुहैया कराकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. नवीन उद्योगों का सृजन तथा भारत में बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना शुरू की गयी है.

Pradhan Mantri Mudra Yojana के लाभ

  • मुद्रा योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार, बैंक द्वारा 10 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध करा रही है.
  • इस योजना के जरिये लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं है.
  • इस योजना के अंतर्गत उद्यमियों को स्वयं का कारोबार स्थापित करने में मदद मिलेगी.
  • PMMY के तहत रियायती दरों पर लोन मिलता है.
  • इस योजना से नए उद्योगों का सृजन होगा, तथा बेरोजगारी की दर में भी कमी होगी.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार (Types of PM Mudra Loan Yojana)

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित तरीके से ऋण प्रदान किया जाता है.

  • शिशु ऋण: शिशु ऋण के तहत लाभार्थी को बैंक द्वारा 50000 रूपए तक का ऋण दिया जाता है.
  • किशोर ऋण: किशोर ऋण के तहत 50 ,000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है.
  • तरुण ऋण: तरुण ऋण के अंतर्गत 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का ऋण मुहैया कराया जाता है.

PM MUDRA Loan Interest Rates

मुद्रा लोन बैंकों द्वारा गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि क्षेत्र की आय उत्पन्न करने वाले सूक्ष्म उद्यमियों की सहायता के लिए दिया जाता है, जिन्हे 10 लाख रूपए से कम ऋण की आवश्यकता होती है. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (PMMY) के अंतर्गत ब्याज दरें 7.30% प्रति वर्ष की दर से शुरू होती हैं और ऋण चुकौती अवधि 1 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होती है।

मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक | Mudra Loan Bank List 2023

  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी सूची में कौन आ सकते है?

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • माइक्रो  मेनूफैक्चरिंग फॉर्म

Beneficiary Status of PMMY Scheme 2022-23

YearNo of beneficiaryAmount
2015-163.48 crore1. 37 lakh crore
2016-173.97 crore1.80 lakh crore
2017-184.81 crore2.53 lakh crore
2018-195.98 crore3.21 lakh crore
2019-2064.12 lakh34602.7 crore
Total18.87 crore9.27 lakh crore

पीएम मुद्रा कार्ड | Mudra Card 2023

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत लोन लेने वाले लाभार्थियों को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है, यह कार्ड डेबिट कार्ड की तरह होता है. Mudra Card के माध्यम से ATM से पैसे निकाल सकता है. मुद्रा कार्ड के साथ लाभार्थी को एक पासवर्ड प्रदान किया जाता है जिसे गोपनीय रखना होगा. इस पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करे.

PM Mudra Loan Scheme हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)

Mudra Loan Eligibility: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से कम नहीं होनी चाहिए.
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले वर्षो की बैलेंस शीट
  • सेल्स टैक्स रिटर्न, इनकम टेक्स रिटर्न
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार को पीएम मुद्रा योजना 2021 (PMMY) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो कर पंजीकरण सफलता पूर्वक कर सकते है.

Pradhan Mantri Loan Yojana 2023 Apply Online

mudra.org.in
mudra.org.in
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको मुद्रा योजना के निम्नलिखित प्रकार दिखाई देंगे.
    • शिशु
    • किशोर
    • तरुण
  • किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज से आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
  • इसके पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें.
  • अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
  • अब आवेदन फॉर्म को अपने नज़दीकी बैंक में जाकर जमा करा दें.
  • सक्षम अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र का सत्यापन करने के बाद 1 महीने के भीतर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा.

नोट: आपकी सुविधा के लिए यहाँ पर हम आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सीधी लिंक प्रदान कर रहें हैं.

PMMY Application Form Pdf 2023 Download

PMMY Portal mudra.org.in | मुद्रा पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम मुद्रा योजना की mudra.org.in पर जाएँ.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको ” LOGIN FOR PMMY PORTAL” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के “लॉगिन फॉर्म” खुल जाएगा.
mudra.org.in portal login
mudra.org.in portal login
  • इस फॉर्म में आपको यूजर नेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “लॉगिन” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? | PM Mudra Loan Scheme Offline Registration

इच्छुक उम्मीदवार जो अपना कारोबार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिये लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.

पीएम मुद्रा लोन स्कीम में ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया-

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा.
  • बैंक में जाकर पीएम मुद्रा योजना का फॉर्म लें ले.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद, फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा करा दें.
  • अब बैंक अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.
  • सत्यापन करने के बाद 1 महीने के भीतर आपको लोन की धनराशि मिल जाएगा.
  • यह धनराशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी.
PM Modi YojanaClick Here
Sarkari YojanaClick Here

पीएम मुद्रा लोन योजना राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्यफ़ोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344

Small Business Ideas – बिजनेस या व्यापार शुरू करने के लिए उठा सकते हैं मुद्रा लोन योजना का फायदा, जानिए कैसे

PM Svanidhi Scheme 2023: बिना गारंटी लोन दे रही सरकार, समय पर पैसा चुकाने पर आपको मिलेगी सब्सिडी

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 nrega.nic.in Download State Wise MGNREGA Job Card List

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत स्वयं का व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों को सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है.

पीएम मुद्रा योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस योजना के जुडी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ है.

PMMY के अंतर्गत कितने रूपए तक का लोन ले सकते हैं?

इस योजना के अनुसार शिशु ऋण 50000 रूपए, किशोर ऋण 50 हज़ार से लेकर 5 लाख रूपए तक, तरुण ऋण 5 लाख रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक

लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पिछले वर्षो की बैलेंस शीट, सेल्स टैक्स रिटर्न, इनकम टेक्स रिटर्न, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करना होगा?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप अपनी नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा.

इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त हेतु किसी प्रकार के शुल्क का प्रावधान है ?

इस योजना के लोन प्राप्ति हेतु किसी भी प्रकार के शुल्क का प्रावधान नहीं है.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: