Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

उज्ज्वला योजना बीपीएल लिस्ट 2023 – PMUY सूची, लाभार्थी सूची, Ujjwala Yojana LPG List

Summary – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नई लिस्ट, PMUY लाभार्थी सूची, उज्ज्वला योजना बीपीएल सूची, Ujjwala Yojana List 2023 State Wise, Online Registration, Application Form, Eligibility, Benefit and Check Your Name in Ujjwala Yojana Beneficiary List at Official Website https://pmuy.gov.in/

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana New BPL List 2023: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं बीपीएल श्रेणी के परिवारों को सरकार मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करती है। दोस्तों केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना बीपीएल लिस्ट 2023 (PMUY New List State Wise With Name) जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों का नाम इस सूची में होगा उन्हें सरकार द्वारा फ्री में रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।

यह रसोई गैस कनेक्शन महिलाओं के नाम पर होगा। इस लेख में हम उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2023 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं। साथ ही हम यह भी जानेंगे की इस योजना के अंतर्गत जारी की गयी बीपीएल सूची को कैसे देखेंगे। उपरोक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर आखिर तक बने रहें।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana BPL List 2023

केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2023 जारी कर दी गयी है। देश के जिन बीपीएल परिवारों ने उज्ज्वला योजना में आवेदन किया है वह अपना नाम इस सूची में देख सकते है। जिन महिलाओं का नाम Ujjwala Yojana List 2023 में होगा उन्हें फ्री में रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। उज्ज्वला योजना लिस्ट देखने के लिए केंद्र सरकार ने एक ऑफिसियल वेबसाइट जारी की है। इस वेबसाइट की मदद से आवेदक घर बैठे Ujjwala Yojana List में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको PMUY List कैसे देखनी है इसके बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Key Highlights of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023

योजना का नामPradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY)
Topicप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सूची
लागु की गयी गयीप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा
बड़ा लाभभारत के ग्रामीण इलाको में गैस कनेक्शन की सुविधा हर घर तक पहुचाना
योजना का उद्देश्य14.2-kg LPG cylinders (हर घर रसोई सिलेंडर कनेक्शन पहुचाना)
लाभ कौन ले सकता हैसभी भारत के लोगो के लिय
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmuy.gov.in/

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023) की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाएगा, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है, व वह खाना बनाने के लिए चूल्हे का प्रयोग करते है। चूल्हे पर भोजन पकाने के लिए लकड़ी के ईंधन, एवं गोबर के उपलों का उपयोग किया जाता है।

यह स्वच्छ ईंधन की श्रेणी में नहीं आते हैं। चूल्हे पर खाना बनाते समय धुंआ निकलता है, जिसके कारण महिलाओं के स्वास्थय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इन्हीं सभी बातों एवं महिलाओं के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना (Ujjwala Scheme) की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है।

PM Awas Yojana Required Documents: यदि ये दस्तावेज है तो तुरंत मिलेगा आवास योजना का लाभ, देखे पूरी सूची

योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता मानदंड

  • यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की गयी है।
  • महिला आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदिका गरीबी रेखा के निचे होनी चाहिए।
  • महिला के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • पहले से एलपीजी कनेक्शन (LPG) कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Saral Jeevan Bima Yojana : जानिए इस बीमा योजना के बारे में, कैसे करें आवेदन

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के तहत फ्री में मिलता है गैस सिलेंडर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए बीपीएल कार्डधारकों की सूची जारी की जाती है। इस सूची में जिन लाभार्थियों का नाम होता है, उन्हें फ्री में एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है. आइये जानते है पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Scheme) बीपीएल सूची किस प्रकार देखें।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी

  • ग्रामीण आवास योजना के SC/ST नागरिक
  • SECC 11 के तहत लिस्टड नागरिक
  • BPL कार्ड धारक
  • अंत्योदय योजना के तहत आने वाले
  • वनवासी
  • OBC वर्ग के नागरिक
  • द्वीप में रहने वाले नागरिक
  • नदी किनारे रहने वाले

PM Ujjawala Scheme : ऐसे देखें बीपीएल की सूची

जिन बीपीएल परिवारों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था. अब Ujjwala Yojana BPL List जारी हो चुकी है. उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2023 में अपना नाम चेक करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.

  • सर्वप्रथम इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको राज्य एवं जिले का चुनाव करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आवेदक से पूछी गयी कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने उज्ज्वला योजना बीपीएल सूची खुल जाएगा.
  • इस सूची में आप अपने नाम की जाँच कर सकते हो.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन कैसे करें

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Forms” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
KYC Form
pmuy application Form
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करनी है।
  • उसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • अब पूर्णरूप से भरे आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर जमा करा दें।
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

State-wise PMUY connections released

 States / Union TerritoriesNumber of connections released as on 07-09-2019
Andaman & Nicobar Islands13,103
Andhra Pradesh3,90,998
Arunachal Pradesh44,668
Assam34,93,730
Bihar85,71,668
Chandigarh88
Chhattisgarh29,98,629
Dadra and Nagar Haveli14,438
Daman and Diu427
Delhi77,051
Goa1,082
Gujarat29,07,682
Haryana7,30,702
Himachal Pradesh1,36,084
Jammu and Kashmir12,03,246
Jharkhand32,93,035
Karnataka31,51,238
Kerala2,56,303
Lakshadweep292
Madhya Pradesh71,79,224
Maharashtra44,37,624
Manipur1,56,195
Meghalaya1,50,664
Mizoram28,123
Nagaland55,143
Odisha47,50,478
Puducherry13,566
Punjab12,25,067
Rajasthan63,92,482
Sikkim8,747
Tamil Nadu32,43,190
Telangana10,75,202
Tripura2,72,323
Uttar Pradesh1,47,86,745
Uttarakhand4,04,703
West Bengal88,76,053
Grand Total8,03,39,993

Important Links

EventLinks
PMUY Apply OnlineRegistration
PMUY NotificationClick Here
Ujjwala Yojana New List 2023Check Here
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023Official Website

PMUY Helpline Number Helpline Number

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

  • 18002333555 or 1906

यह भी पढ़े –

Farm Machinery Bank Scheme : किसान किराए पर महँगी मशीन लेकर कर सकते हैं आधुनिक खेती, जानिये विस्तार से

PM Awas Yojana 2023 : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण कैसे प्राप्त करें, जानिए पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana : इस योजना के तहत बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: