Anaaj Kharid Portal Punjab 2023 Online Registration, Login, Aarthiya Miller License, RO, Moong MSP Benefits, Helpline Number at anaajkharid.in. पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ਪੰਜਾਬ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ Kharif Punjab Anaaj Kharid Portal 2023 Details in Hindi.
Punjab Anaaj Kharid Portal: भारत अपना वजूद दुनिया के सामने एक कृषि प्रधान उत्पादक देश के रुप में कर्ता है. यहाँ की ज्यादातर जनसँख्या कृषि सम्बंधित कार्यों पर आधारित है. केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी शुरू करती है. जैसा की आप सभी लोग जानते हैं की, किसान को अपनी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पाता है, इस कारण किसानों को अनाज बेचने को लेकर काफी परेशानियों को समाना करना पड़ता है. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने पंजाब अनाज खरीद पोर्टल (Anaaj Kharid Punjab Portal) शुरू किया है. Anaaj kharid portal kya h, anaajkharid .in पोर्टल के अंतर्गत किसानों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, रवि व खरीफ़ की फसलो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे आदि सवालों के जवाब जानने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें.
Show Contents
- Punjab Anaaj Kharid Portal 2022-23
- Punjab Anaaj Kharid Portal Registration 2023
- Punjab Anaaj Kharid Portal Overview
- पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का उद्देश्य
- Punjab Anaaj Kharid Portal के लाभ तथा विशेषताएं
- पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आवेदन करने के लिए दस्तावेज (पात्रता)
- पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आरथिया पंजीकरण की प्रक्रिया (Aarthiya Registration)
- आटा चक्की मिल के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया (Miller Registration)
- Punjab Anaaj Kharid Portal फार्मर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- Punjab Anaj Kharid Portal @ anaajkharid.in पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- Online RO Login होने की प्रक्रिया
- Helpline Number
- Punjab Anaaj Kharid Portal: FAQs
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
Punjab Anaaj Kharid Portal 2022-23
पंजाब सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु ऑनलाइन मोड के माध्यम से खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा पंजाब अनाज खरीद पोर्टल (anaajkharid.in) शुरू किया गया है. पंजाब सरकार इस पोर्टल के माध्यम से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अनाज खरीदेगी. किसानों से अनाज खरीदने के लिए आरथिया/मिलर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक उम्मीदवार Punjab Anaaj Kharid Portal पर जाकर [Aarthiya Miller License, RO, Moong MSP] आढ़तिया और मिलर पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Punjab Anaaj Kharid Portal Registration 2023
पंजाब राज्य के इच्छुक किसान भाई जो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजाब सरकार को अनाज बेचना चाहते हैं एवं पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अनाज की खरीद खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सुनिश्चित की जायेगी. Punjab Anaaj Kharid Portal Registraion की प्रक्रिया बहुत आसान है, जिसकी जानकारी हम आप लेख में प्रदान कर रहें हैं.
Punjab Anaaj Kharid Portal Overview
आर्टिकल किसके बारे में है | Punjab Anaaj Kharid Portal |
पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया | पंजाब सरकार |
सम्बंधित विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | पंजाब के नागरिक |
उद्देश्य | खाद्य पदार्थों का सुचारू वितरण करना। |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आर्टिकल की श्रेणी | सरकारी योजना |
ऑफिशियल वेबसाइट | anaajkharid.in |
वर्ष | 2022-23 |
स्कीम उपलब्ध है या नहीं | उपलब्ध |
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का उद्देश्य
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाना एवं खाद्य पदार्थों का सुचारु वितरण करना है. खाद्य पदार्थों का सुचारु रूप से वितरण करने के लिए किसानों से बड़ी संख्या में खाद्य पदार्थ इकठ्ठा किया जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से किसान आरथिया और आटा चक्की मिल के लिए आवेदन कर सकते हैं. पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के माध्यम से पंजाब सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदेगी जिससे किसानों की कई सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
यह भी देखें >> [लिस्ट] पंजाब कृषि ऋण माफी योजना 2023
Punjab Anaaj Kharid Portal के लाभ तथा विशेषताएं
- इस पोर्टल का शुभारम्भ पंजाब सरकार द्वारा किया गया है.
- इस पोर्टल के माध्य से पंजाब सरकार द्वारा ऑनलाइन मोड से धान प्राप्ति की जायेगी.
- इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदेगी.
- इस पोर्टल के माध्यम से किसानों की सारी समस्याओं का समाधान होगा.
- खाद्य पदार्थों का सुचारु रूप से वितरण करना है.
- पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का संचालन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा किया जाएगा.
- इस पोर्टल के जरिये आरथिया और आटा चक्की मीलों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आवेदन करने के लिए दस्तावेज (पात्रता)
इस पोर्टल पर आवेदन करने के हेतु अभ्यर्थी को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, व दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
पात्रता
- आवेदक पंजाब राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- वे सभी किसान जिनके पास फसल तथा आय का विवरण है, वह इस योजना में आवेदन कर सकते है.
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
दस्तावेज
- आधार कार्ड/वोटर आई.डी. कार्ड/राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड कॉपी
- कैंसिल चेक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आय प्रमाण पत्र लाइसेंस कॉपी
यह भी देखें >>> किसानों को सरकार देगी 15-15 लाख रुपये, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आरथिया पंजीकरण की प्रक्रिया (Aarthiya Registration)
इच्छुक उम्मीदवार जो इस पोर्टल पर आरथिया हेतु रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सबसे पहले उम्मीदवार को Punjab Anaaj Kharid Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Aarthiya Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा. OTP खाली बॉक्स में डालकर “Continue” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब “Aarthiya Registration Form” खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही भरें.
- सारा फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप ऑनलाइन आरथिया हेतु पंजीकरण कर सकते हैं.
आटा चक्की मिल के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया (Miller Registration)
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Miller Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- जिसमे आपको “Registration” के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें.
- पहला Apply For Provisional Permisssion और दूसरा Final Registration Of New Rice Mill.
- आपको अपनी जरुरत के हिसाब से किसी एक का चयन करना है.
- चयन करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Punjab Anaaj Kharid Portal फार्मर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
पंजाब राज्य के वह सभी इच्छुक किसान भाई पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट anaajkharid.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Registration” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने किसान पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
- फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे: नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी दर्ज करें.
- सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
Punjab Anaj Kharid Portal @ anaajkharid.in पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “Login” पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको यूजर नेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड डालकर “Sign In” के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे.
Online RO Login होने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होमपेज पर आपको “Online RO Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा.
- यहाँ पर user name एवं password डालकर login के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे.
Helpline Number
यदि आपको Punjab Anaaj Kharid Portal से सम्बंधित कोई शिकायत है या और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं:-
Helpline Number- 7743011156, 7743011157
Email Id- [email protected]
Punjab Anaaj Kharid Portal: FAQs
इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब राज्य के किसान सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज बेच सकती है.
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट anaajkharid.in है.
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लेख में ऊपर साझा की है, अधिक जानकारी के लिए लेख को अवश्य पढ़ें.
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |