पंजाब भू-नक्शा | Punjab Bhulekh | Punjab Land Records | पंजाब फर्द जमाबंदी 2023 ऑनलाइन | Bhu Naksha Punjab Ludhiana | Bhu Naksha Punjab Bathinda | ਪੰਜਾਬ ਲੈਂਡ ਰਿਕਾਰਡਜ਼
पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन: पंजाब वासियों, आपको यह जानकार बहुत ख़ुशी होगी की, पंजाब सरकार ने पंजाब फर्द जमाबंदी, खसरा खतौनी, भूमि का रिकॉर्ड आदि सब ऑनलाइन कर दिए है. राज्य के इच्छुक व्यक्ति अब भूमि का विवरण (Punjab Land Records) ऑनलाइन जाँच सकते है. पंजाब भूलेख का रिकॉर्ड चेक करने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं आप ऑनलाइन भूलेख पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन से जुडी सारी जानकारी हांसिल कर सकते हो.
Show Contents
- Punjab Land Records (PLRS)
- Punjab Land Record (PLRS) Highlights
- Services On The Portal
- पंजाब भू-नक्शा खसरा खतौनी के लाभ | Punjab Fard / Jamabandi
- पंजाब भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन – जिला लिस्ट
- पंजाब भूलेख खसरा खतौनी | Punjab Land Records (PLRS)
- पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखें?
- जमाबंदी पंजाब Mutation Detail Check Online
- रोजनामचा नक़ल कैसे प्राप्त करें?
- Mutation After Registry
- Integrated Property Wise Transaction Details
- भूमि रिकॉर्ड में सुधार करें (Correction Request)
- Cadastral Map
- संपत्ति कर रजिस्टर | Property Tax Register
- Registry Deed
- Punjab Land Records: Nakal Verification
- Punjab Land Records: Online Request For Fard
- Punjab Land Records: Fard Request Status
- Punjab Land Records: Important Links
Punjab Land Records (PLRS)
पंजाब सरकार ने भूमि से जुडी सभी जानकारी को ऑनलाइन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है. जिसका नाम jamabandi.punjab.gov.in है. इच्छुक उम्मीदवार इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पंजाब भू-नक्शा, खसरा खतौनी, पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन, Punjab Land Records 2023 की ऑनलाइन जांच कर सकते है. इस लेख में हम आपको पंजाब जमाबंदी नक़ल और ऊपरवर्णित चीजों की जानकारी कैसे देखनी है इसके बारे में जानकारी मुहैया कराने जा रहें है. इसलिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.
- Punjab and Haryana High Court Cause List 2022-23
- NREGA Job Card List 2022-23 Punjab
- Punjab Anaj Kharid Portal
- Punjab Mukhya Mantri Chhatravriti Yojana 2023
- Sarbat Sehat Bima Yojana Scheme Punjab
Punjab Land Record (PLRS) Highlights
नाम | पंजाब लैंड रिकॉर्ड्स (PLRS) |
किसके द्वारा लॉन्च की गयी | पंजाब सरकार |
लाभार्थी | पंजाब के निवासी |
उद्देश्य | डिजिटल भूमि रिकॉर्ड प्रदान करना |
Official Website | jamabandi.punjab.gov.in |
Services On The Portal
- Cadastral Map
- Checking Jamabandi
- Checking Roznmacha
- Correction Request
- Integrated Property Wise Transaction Details
- Mutation After Registry
- Mutation Report
- Nakal Verification
- Property tax register
- Registry deed
पंजाब भू-नक्शा खसरा खतौनी के लाभ | Punjab Fard / Jamabandi
- पंजाब भूलेख नक्शा खसरा खतौनी की मदद से आप ज़मीन से जुडी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है.
- पंजाब के लोग ऑनलाइन अपना खसरा नंबर इत्यादि डालकर सारा भूमि का विवरण ऑनलाइन निकाल सकेंगे |
- अब पंजाब लैंड रिकॉर्ड के बारे में जानने के लिए पटवारखाने और अन्य दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
- समय की बचत होगी.
- भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से कालाबाज़ारी में कमी आएगी.
पंजाब भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन – जिला लिस्ट
Amritsar (अमृतसर) | Barnala (बरनाला) | Bathinda (भटिण्डा) |
Faridkot (फरीदकोट) | Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब) | Ferozepur (फिरोजपुर) |
Fazilka (फाजिल्का) | Gurdaspur (गुरदासपुर) | Hoshiarpur (होशियारपुर) |
Jalandhar (जालंधर) | Kapurthala (कपूरथला) | Ludhiana (लुधियाना) |
Mansa (मानसा) | Moga (मोगा) | Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब) |
Pathankot (पठानकोट) | Patiala (पटियाला) | Rupnagar (रूपनगर) |
S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर) | Sangrur (संगरूर) | Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर) |
Taran Taran (तरन तारन) |
पंजाब भूलेख खसरा खतौनी | Punjab Land Records (PLRS)
इच्छुक उम्मीदवार जो पंजाब भूलेख खसरा खतौनी व जमाबंदी नक़ल, पंजाब भू-नक्शा आदि के बारे में ऑनलाइन जानकारी हांसिल करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखें?
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज आपको कुछ जानकारी जैसे District, Tehsil, Village, Year डालकर “Set Region” पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे: जमाबंदी, म्युटेशन, रोजनामचा, म्युटेशन आफ्टर रजिस्ट्री, आदि ऑप्शन दिखाई देंगे.
- आपको किसकी जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करें.
- अब आपको पहले ऑप्शन “जमाबंदी” पर क्लिक करना है.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे. जिसकी मदद से आप पंजाब जमाबंदी नकल देख सकते हो.
- Owner Name Wise
- Khewat No. Wise
- Khasra No. Wise
- Khatuoni No. Wise
- आप किसी भी ऑप्शन की मदद से जमाबंदी नक़ल देख सकते हो.
- किसी भी ऑप्शन क्लिक करने के बाद जानकारी दर्ज करके “व्यू रिपोर्ट” पर क्लिक करें.
- क्लिक करने भूमि का सारा ब्यौरा आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा |
- अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं तथा संभाल कर अपने पास रख सकते हैं|
जमाबंदी पंजाब Mutation Detail Check Online
- सर्वप्रथम भूलेख पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
- उसके बाद region सेट करें.
- Region Set करने के बाद अगले पेज पर “Mutation” के विकल्प पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
- Mutation No. Wise
- Mutation Date Wise
- इन दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन का चुनाव करें.
- Mutation Number का चुनाव करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको Mutation Number डालकर “View Report” पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर म्युटेशन डिटेल्स ओपन हो जायेगी.
- अब आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
रोजनामचा नक़ल कैसे प्राप्त करें?
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें.
- Region Set करें.
- उसके बाद अगले पेज पर आपको “Roznamcha” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
- Rapat Number Wise
- Waqaiti Number Wise
- Rapat Number Wise पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर Year और Repat No सेलेक्ट करके “View Report” पर क्लिक करें.
- अब रोज़नामचा की रिपोर्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- अब आप इसका प्रिंटआउट लें ले.
Mutation After Registry
- म्युटेशन आफ्टर रेजिस्ट्री चेक करने के लिए सर्वप्रथम “Punjab Land Record” की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Mutation After Registry” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Vaseeka Number wise एवं Mutation Number wise किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा.
- ऑप्शन पर चयन करने के बाद पूछी गयी अन्य जानकारी दर्ज करके अंत में “Search” के बटन पर क्लिक करें.
Integrated Property Wise Transaction Details
- इंटीग्रेटेड प्रॉपर्टी वाइज ट्रांजक्शन विवरण के लिए सर्वप्रथम पंजाब भूलेख (Punjab Bhulekh) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- अब आपको क्षेत्र (Region) का चुनाव करना है.
- क्षेत्र का चुनाव करने के बाद होम पर उपस्थित विकल्प “Integrated Property” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको Khewat No, Location Name, Property ID/Registration Number डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको इंटीग्रेटेड प्रॉपर्टी की ट्रांजेक्शन वाइज डिटेल्स की जानकारी मिल जायेगी.
भूमि रिकॉर्ड में सुधार करें (Correction Request)
यदि आप अपने भूमि रिकॉर्ड में सुधार करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको Punjab Land Records की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Correction In Record” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप भूमि रिकॉर्ड में सुधार हेतु आवेदन कर सकते हो.
Cadastral Map
- सर्वप्रथम आपको पंजाब लैंड रिकार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Cadastral Map” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करना है.
- उसके बाद Cadastral Map आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर निचे प्रदर्शित हो जाएगा.
संपत्ति कर रजिस्टर | Property Tax Register
- सर्वप्रथम आपको Punjab Land Records की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Property Tax Register” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको Location Name एवं Property ID/Registration Number डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
Registry Deed
- सर्वप्रथम आपको Punjab Land Records की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर बांयी तरफ आपको “Registry Deed” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको जिला एवं तहसील का चयन करना है.
- उसके बाद Seller/Buyer, Name Khewat, No Registration, No Registration Date इन ऑप्शन में से एक ऑप्शन का चयन करना है.
- चयन किये गए ऑप्शन से सम्बंधित विवरण दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करें.
- अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
Punjab Land Records: Nakal Verification
- सर्वप्रथम आपको पंजाब लैंड रिकार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Nakal Verification” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको जिला, तहसील एवं तिथि का चयन करना होगा.
- अब सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी.
Punjab Land Records: Online Request For Fard
- सर्वप्रथम आपको पंजाब लैंड रिकार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Online Request For Fard” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे:-
- Owner Name Wise
- Khewat No. Wise
- Khasra No. Wise
- Khatouni No. Wise
- आपको इन विकल्पों में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही दर्ज करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Punjab Land Records: Fard Request Status
- सबसे पहले पंजाब लैंड रिकार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Fard Request Status” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको “Request ID” दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी.
Punjab Land Records: Important Links
Official Website | Click Here |
Online Gyan Point Homepage | Click Here |