राजस्थान जाति प्रमाण पत्र फॉर्म pdf, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, ऑफिसियल वेबसाइट और Rajasthan Jati Praman Patra Form PDF Download लिंक आदि की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बतायी गयी है.
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसका उपयोग आरक्षित वर्ग के समुदाय के लोग सरकारी नौकरी, छात्रवृत्ति, सरकारी योजनाओं आदि में कर सकते हैं. यदि आप अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), विशेष पिछड़ा वर्ग (SBC) में आते है तो आपको आरक्षण का लाभ उठाने के लिए आपके पास जाति प्रमाण-पत्र राजस्थान (Cast Certificate) का होना आवश्यक है.
राजस्थान सरकार ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक जो ऊपरवर्णित जाति वर्ग से सम्बंधित है वह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बड़ी आसानी से Caste Certificate Rajasthan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दोस्तों इस लेख में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करना है, एवं बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि की जानकारी मिल जायेगी इसलिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें.
Show Contents
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र फॉर्म (ऑनलाइन आवेदन)
राजस्थान राज्य के वह सभी लोग जो अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एवं विशेष पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित हैं वह ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से Rajasthan Caste Certificate के आवेदन कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जो घर बैठे जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर emitra.rajasthan.gov.in jati praman patra फॉर्म भर सकते है.
Jati Praman Patra Form in Hindi PDF Rajasthan
लेख किसके बारे में है | जाति प्रमाण पत्र राजस्थान |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
लाभ | सरकारी सेवा का लाभ |
उद्देश्य | आरक्षण प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | emitra.rajasthan.gov.in portal |
SC ST | Click Here |
OBC, SBC | Click Here |
राजस्थान की सभी योजनाएँ देखें | जन सुचना पोर्टल 2022 |
सम्बंधित लेख | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना पंजीयन ऑनलाइन 2022 |
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लाभ
- जाति प्रमाण-पत्र एक कानूनी दस्तावेज होता है, जो किसी व्यक्ति विशेष की जाति को प्रदर्शित करता है.
- जाति प्रमाण-पत्र उपयोग सरकारी नौकरी, छात्रवृत्ति, एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है.
- इस दस्तावेज़ के ज़रिये राज्य के लोग राज्य सरकारी सेवाओं और स्कूल /कॉलेजो या विश्वविधालयों आदि में प्रवेश लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
- इस प्रमाण-पत्र के माध्यम से SC, ST, OBC, SBC के लिए सरकार द्वारा सरकारी नौकरी हेतु आरक्षित की गयी सीटों का लाभ लिया जा सकता है.
(फॉर्म) राजस्थान वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
जाति प्रमाण पत्र राजस्थान बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता)
नीचे Rajasthan Caste Certificate Document & Eligibility (जाती प्रमाण पत्र के लिए योग्यता) की पूरी जानकारी बताई गयी है-
- आवेदक अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और पिछड़े वर्ग का ही होना चाहिए
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- भामाशाह आईडी
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये?
Rajasthan Caste Certificate Online Apply: इच्छुक उम्मीदवार जो Caste Certificate Rajasthan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
First Step
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को ई-मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्टर्ड पर क्लिक करें और लॉगिन आईडी, एवं पासवर्ड क्रिएट करें.
- अब आपको user name, password, एवं captcha code दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है.
- लॉगिन होने के बाद आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Avail Service पर क्लिक करें और उसके बाद Application पर क्लिक करें.
- फिर आपके सामने नया पेज “Rajasthan Caste Certificate Apply Online” के नाम से खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “सेवा के लिए आवदेन” के बॉक्स में Caste लिखे और फिर जिस caste के जाति प्रमाण पत्र के लिए आप आवेदन करना चाहते है उसका चयन करे.
Second Step
- इसके बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको Bhamashah ID, Jan Aadhaar ID, Aadhar Id, Emitra Reg. No इनमे से किसी भी ऑप्शन पर डालकर आगे बढ़ें.
- भामाशाह आईडी के द्वारा सबसे पहले आप निर्धारित बॉक्स में Bhamashah ID नंबर डाले और आगे बढे पर क्लिक करें.
- इसके बाद भामाशाह परिवार में से आवेदन करता का चयन करे.
- फिर “डेटा लाये” पर क्लिक करे.
- यह जानकारी आवेदक की भामाशाह आईडी से सर्च कर ली गयी है इसे सुनिश्चित कर ले | इसी तरह आधार आईडी से सर्च करे हुए और सेव कर ले फिर ई मित्र पंजीकरण आईडी संख्या को सेव कर ले.
- इसके पश्चात् नीचे “अगला“के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- फिर आपके सामने अगले पेज पर जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
- इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,पिता का नाम ,जाति आदि भरनी होगी.
- सभी जानकारी भरने के बाद सेव पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको “क्या आप इस फॉर्म को सहेजने के लिए सुनिश्चित है “यदि है तो OK पर क्लिक करे और फॉर ऑनलाइन शुल्क भुगतान करे.
- इस प्रकार आप राजस्थान कास्ट सर्टिफिकेट के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- आप इस लेख में ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें।
- उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- अब पूर्णरूप से भरे आवेदन फॉर्म को तहसील कार्यालय में जाकर जमा करा दें।
- इस प्रकार आप राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अन्य सम्बंधित आर्टिकल्स–
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
मजदूरी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण 2022
राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण कैसे करे
सरकारी योजनाओ की जानकारी सीधे Telegram पर पाने के लिए हमारे Telegram Group को ज्वाइन करे!
FAQs
जाति प्रमाण पत्र एक कानूनी दस्तावेज होता है, जो व्यक्ति की जाति को प्रदर्शित करता है।
ऊपर आर्टिकल में फॉर्म डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक दी हुई है वहाँ से आप सीधे जाति प्रमाण पत्र pdf फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो.
आवेदन करने की दो माध्यम है Online व Offline, दोनो की पूरी प्रकिया के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी है जरुर पढ़े और स्वयं अपना caste certificate registration करें.
आधार कार्ड • राशन कार्ड • निवास प्रमाण पत्र • पासपोर्ट साइज फोटो • शपत पत्र • भामाशाह कार्ड • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि.
शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु • सरकारी नौकरियों में आरक्षण • छात्रवृत्ति लेने में अनिवार्यता आदि
आवेदक SC, ST, OBC या SBC केटेगरी का होना चाहिए • सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जैसे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि • राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.