Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं | Driving License Rajasthan Online Apply Process in Hindi

राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन- How To Apply For Driving License Rajasthan at transport.rajasthan.gov.in, Required Documents, Learning Licence Fees.

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम बताएँगे राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं और आवश्यक दस्तावेज, लर्निंग लाइसेंस फीस, ऑनलाइन पोर्टल Rajasthan Driving Licence बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं

राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना एक कानूनी अपराध है यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाते हुए पाए जाते हो, तो आपसे ट्रैफिक पुलिस जुर्माना वसूल कर सकती है इसलिए वाहन चलाते समय अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा रखें। कई लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एजेंट की मदद लेते है, और फ़ालतू में ज्यादा पैसा लगा देते है। कई एजेंट तो फ्रॉड होते है जो आपका पैसा लेकर भाग जाते हैं। इस असुविधा से बचने के लिए हम आपको इस पोस्ट में राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें।

राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन प्रक्रिया को समझने के बाद आप स्वंय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है और एजेंट के चक्कर से बच सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मानदंडों, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करेंRajasthan Shramik Card Yojana
Rajasthan Ration Card List 2023प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पात्रता मानदंड

  • आवेदन राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • बिना गीयर के वाहन का लाइसेंस बनवाने हेतु आवेदक की उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए. इसमें माता-पिता/अभिभावक की रजामंदी भी शामिल है.
  • गीयर वाले वाहन का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

Rajasthan Driving Licence Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • व्यक्तिगत पहचान पत्र (पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि)
  • निवास प्रमाण पत्र : (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मतदाता सूची, जीवन बीमा पॉलिसी, पासपोर्ट, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड मय अति‍रि‍क्‍त प्रमाण के)
  • जन्‍म-ति‍थि का प्रमाण (जन्‍म प्रमाण पत्र, स्‍कूल की अं‍कतालिका/प्रमाण पत्र/ स्‍कूल छोडने का प्रमाण पत्र(TC) जिसमें जन्‍म दिनांक अंकित हो।, पासपोर्ट (प्रथम एवं अंतिम पृष्‍ठ), जीवन बीमा पॉलि‍सी)
  • प्रारूप 1/1A: (गैर परिवहन यान/अव्‍यावसायिक वाहन के लाइसेंस हेतु 40 वर्ष से कम आयु के आवेदक द्वारा प्रारूप 1 में स्‍वघोषणा करना आवश्‍यक है एवं 40 वर्ष से अधि‍क आयु के आवेदक एवं व्‍यावसायिक/परिवहन यान के लाइसेंस बनाने हेतु प्रारूप 1A में चिकित्‍सा प्रमाण पत्र भी आवश्‍यक है)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान में जारी ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

राजस्थान राज्य परिवहन विभाग द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार नीचे सूचीबद्ध हैं:

  • बिना गियर वाले वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस।
  • 50cc से कम के गियरलेस वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस।
  • गियर वाले वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस।
  • वाणिज्यिक और परिवहन वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस।
  • भारी माल वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को कैसे अपडेट करें

राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु उपलब्ध कार्यालयों की सूची:-

 परिवहन कार्यालयपरिवहन कार्यालयपरिवहन कार्यालय
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जयपुरजिला परिवहन कार्यालय,  हनुमानगढजिला परिवहन कार्यालय, डूंगरपुर
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, अजमेरजिला परिवहन कार्यालय,  बूंदीजिला परिवहन कार्यालय, दौसा
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, भरतपुरजिला परिवहन कार्यालय,  भीलवाडाजिला परिवहन कार्यालय, भिवाड़ी
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, बीकानेरजिला परिवहन कार्यालय, धौलपुरजिला परिवहन कार्यालय, नोखा
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, चित्‍तौडगढजिला परिवहन कार्यालय जालोरजिला परिवहन कार्यालय, शाहपुरा(जयपुर)
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जोधपुरजिला परिवहन कार्यालय बारांजिला परिवहन कार्यालय, शाहपुरा(भीलवाड़ा)
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, कोटाजिला परिवहन कार्यालय दूदूजिला परिवहन कार्यालय, जैसलमेर
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, उदयपुरजिला परिवहन कार्यालय चौमूंजिला परिवहन कार्यालय, रामगंजमण्डी
जिला परिवहन कार्यालय, विद्याधर नगर, जयपुरअतिरिक्त प्रादेषिक परिवहन कार्यालय जगतपुरा, जयपुरजिला परिवहन कार्यालय, सिरोही
जिला परिवहन कार्यालय, सवाई माधोपुरजिला परिवहन कार्यालय केकडीजिला परिवहन कार्यालय, सुजानगढ़
जिला परिवहन कार्यालय, प्रतापगढजिला परिवहन कार्यालय, टोंकजिला परिवहन कार्यालय, बांसवाड़ा
जिला परिवहन कार्यालय, करौलीजिला परिवहन कार्यालय, ब्यावरउप परिवहन कार्यालय गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर
जिला परिवहन कार्यालय, झालावाडजिला परिवहन कार्यालय, नागौरउप परिवहन कार्यालय लूंणकरनसर, बीकानेर
जिला परिवहन कार्यालय, चूरूजिला परिवहन कार्यालय, कोटपूतलीउप परिवहन कार्यालय, हिण्डौन
जिला परिवहन कार्यालय फलोदीप्रादेषिक परिवहन कार्यालय, सीकरउप परिवहन कार्यालय, सूरतगढ़
उप परिवहन कार्यालय, रिंगसउप परिवहन कार्यालय, भवानीमंण्डीउप परिवहन कार्यालय, सोजत
उप परिवहन कार्यालय, सुमेरपुरउप परिवहन कार्यालय, नावाउप परिवहन कार्यालय, डीग
उप परिवहन कार्यालय, देवलीजिला परिवहन कार्यालय नोखाजिला परिवहन कार्यालय नोहर
जिला परिवहन कार्यालय खेतडीप्रादेशिक परिवहन कार्यालय दौसाजिला परिवहन कार्यालय श्रीगंगानगर
जिला परिवहन कार्यालय डीडवानाजिला परिवहन कार्यालय बाडमेरजिला परिवहन कार्यालय झुंझुनू
जिला परिवहन कार्यालय किशनगढप्रादेशिक परिवहन कार्यालय अलवरप्रादेशिक परिवहन कार्यालय पाली

List of Rajasthan Cities For Driving Licence

City NameCity Name
Abu RoadJhalawar
AjmerJhunjhunu
AlwarJodhpur
BalotraKarauli
BanswaraKekri
BaranKishangarh
BarmerKota
BeawarKotputli
BharatpurNagaur
BhilwaraNohar
BhiwadiNokha
BikanerPali
BundiPhalodi
ChittaurgarhPratapgarh
ChomuRajsamand
ChuruRamganj Mandi
DausaRawatbhata
DholpurSawai Madhopur
DidwanaShahpura
DuduSikar
DungarpurSirohi
HanumangarhSri Ganganagar
JaipurSujangarh
JaisalmerTonk
JaloreUdaipur

Driving Licence Fees in Rajasthan

PurposeAmount
Issue of driving licence₹200/-
Issue of International driving permit₹1000/-
Addition of another vehicle to existing licence₹500/-
Driving licence renewal in Rajasthan₹200
Application for address change₹200
Smart Card type driving licence₹200

राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | How to Apply Online for Driving License Rajasthan

इच्छुक उम्मीदवार जो राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस पंजीकरण कैसे करें की संपूर्ण प्रक्रिया जानना चाहते है तो हेतु नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को राजस्थान ट्रांसपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट transport.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
transport.rajasthan.gov.in portal
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Transport” मेनू में जाकर “Driving Licence” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
Driving Licence Rajasthan
  • इस पेज में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के दिशानिर्देश दिए गए है।
  • आपको राजस्थान लर्निंग लाईसेंस के दांयी तरफ “आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब फिर एक नया पेज ओपन होगा।
राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन
  • इस पेज में आपको “Apply Online” सेक्शन में जाकर “New Learners Licence” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
rajasthan sarathi apply online
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज में आपको “Applicant does not hold Driving/ Learner Licence Rajasthan” के ऑप्शन को सेलेक्ट करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है।
learner licence
  • अब राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • आवेदन के लिए फीस भी आप ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन सम्पूर्ण होने पर आवेदन संख्या नोट कर के रख लें।
  • इस तरह आप Rajasthan Driving Licence Check Online कर सकते हो।

ऑनलाइन आवेदन संपन्न होने पर क्या करें

  • ऑनलाइन आवेदन संपन्न होने के बाद आपको “परिवहन विभाग” जाकर फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।
  • आपने जिस वाहन टू व्‍हीलर, फोर व्‍हीलर ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन किया है. वह आपको सम्बंधित अधिकारी के सामने चलाकर दिखाना होगा।
  • यह ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद आपको कुछ दिनों के भीतर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनकर आ जाएगा।

Rajasthan Driving Licence: आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले राजस्थान ट्रांसपोर्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट transport.rajasthan.gov.in पर जाएँ.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद Transport मेनू में जाकर Driving Licence विकल्प पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज को स्क्रॉल करके निचे आपको चालक लाइसेंस का ऑनलाइन सत्यापन विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगले पेज में आपको Driving Licence No., Date Of Birth एवं Verification Code दर्ज करके “Check Status” बटन पर क्लिक करना होगा.
rajasthan driving licence check status
  • इसके बाद राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा.

Duplicate Driving licence in Rajasthan

आप अपने शहर के RTO office में जाकर डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म ले सकते है इसके बाद आपको एकल खिड़की पर जाकर डुप्लीकेट एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और आवश्यक दस्तावेज लगाकर जमा करवाना पड़ेगा। डुप्लीकेट फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी दस्तावेजो को वेरीफाई जरुर करवा ले।

यह भी देखें: राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखें
देखना न भूले: राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण कैसे करे

FAQs

ड्राइविंग लाइसेंस राजस्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप राजस्थान राज्य के नागरिक है, एवं आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर लेख में दर्ज है.

राजस्थान में जारी अंतर्राष्ट्रीय डीएल की वैधता कितनी होती है?

राजस्थान राज्य में अंतर्राष्ट्रीय डीएल की वैधता 12 महीने होती है.

राजस्थान में नवीनीकृत डीएल की वैधता कितनी होती है?

राजस्थान में जारी नवीनीकृत डीएल की वैधता 5 वर्ष होती है.

इस लेख में Driving Licence Rajasthan के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. यदि ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न आपके मन में है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: