Rajasthan Free Scooty Yojana: केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की है. इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना (Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana) की शुरुआत की गयी गयी है.
इस योजना के अंतर्गत जिन लड़कियों ने केंद्रीय माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा 12वीं की परीक्षा 75% या उससे अधिक अंकों से पास की है तो उन्हें सरकार द्वारा मुफ्त में स्कूटी प्रदान की जाएगी. राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना में आवेदन किस प्रकार करना हैं, इसकी जानकारी हमने निचे साझा की है. इसलिए लेख पर आखिर तक बने रहें
Show Contents
Rajasthan Free Scooty Yojana
देवनारायण छात्रा फ्री स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत राजस्थान का पिछड़ा वर्ग जैसे (बंजारा ,लोहार ,गुज्जर ,राइका ,रेबारी ) आदि को शामिल किया जाएगा. और राज्य सरकार द्वारा 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा. Free Scooty Yojana का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 2 लाख रूपए से कम होनी चाहिए एवं 12वीं कक्षा व नियमित स्नातक प्रथम वर्ष में गैप होने पर छात्र को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना पंजीयन ऑनलाइन आवेदन
Rajasthan Free Scooty Vitran Scheme Highlights
योजना का नाम | देवनारायण छात्र फ्री स्कूटी वितरण योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य की छात्राएं |
उद्देश्य | लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.hte.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है. फ्री स्कूटी योजना 2020 के तहत ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों की छात्राओं को इस योजना के तहत फ्री स्कूटी प्रदान करना है. Devnarayan Free Scooty Scheme 2020 के तहत राज्य में महिला की साक्षरता दर को बढ़ाना है इसके लिए इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त साधन एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगा.
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के पिछड़े वर्ग की छात्राओ को मिलेगा. जो आर्थिक रूप से कमजोर है.
- फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत जिन छात्राओं में 12वीं कक्षा में 75% अंक हांसिल किये है, उन्हें स्कूटी प्रदान की जायेगी.
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए छात्र का कॉलेज में प्रवेश लेना जरुरी है.
- राजस्थान फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत जो छात्रएं पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए पढाई कर रही हैं, उन्हें प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में 75% अंक प्राप्त होने पर 20000 रूपए प्रतिवर्ष सरकार द्वारा प्रदान किये जाएंगे.
- और जिन छात्राओं ने 12वीं, स्नातक प्रथम वर्ष, स्नातक द्वितीय वर्ष, एवं स्नातक तृतीय वर्ष में 75% अंको से पास की है उन्हें 10000 रूपए प्रतिवर्ष प्रदान किये जायेगें.
- इस योजना का लाभ विधवा, विवाहित, अविवाहित एवं परित्यक्तता छात्राएं भी उठा सकती हैं.
राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं | Rajasthan Ration Card List 2020 |
Rajasthan Shramik Card Yojana | राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण कैसे करे |
राजस्थान फ्री स्कूटी योजना के लिये पात्रता
- इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान के स्थाई निवासी ही उठा सकते है.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़की का दाखिला किसी कॉलेज में होना चाहिए.
- लड़की के माता-पिता किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होने चाहिए.
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- 12वीं कक्षा में 75% अंकों से पास होनी चाहिए.
फ्री स्कूटी वितरण योजना के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश के समय दी जाने वाली राशि की रसीद
- पिछली परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकॉउंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को Rajasthan SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको “Citizen” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको जन आधार, भामाशाह, फेसबुक, गूगल का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन होने के बाद आपको स्कालरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको डिपार्टमेंट नेम में देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका फ्री स्कूटी वितरण योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: