Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

12 लाख किसानों की कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी 2022 | Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme Jan Suchna Portal

किसान कर्ज माफ़ी योजना राजस्थान द्वारा 12 लाख किसानों की कर्ज माफ़ी लिस्ट 2022 जारी, किसान ऋण मोचन योजना (Farmer Loan Waiver Scheme), Kisan Jan suchna portal rajasthan par karz mafi list dekhen. भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें किसान को अन्नदाता कहा जाता है. किसानो के लिए भारत सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है. यदि आप किसान है और आपने सहकारी बैंको से कृषि पर लोन ले रखा है, तो आपका लोन माफ़ हो सकता है. राजस्थान राज्य सरकार ने किसानों की कर्ज माफ़ी की लिस्ट जारी की है. राजस्थान सरकार द्वारा कौन कौनसे जिलों की कर्ज माफ़ी की लिस्ट जारी की है, इसकी विस्तृत जानकारी आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहें है.

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट 2022 : 12 लाख से अधिक किसानों का डेटा अपलोड

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग जिलों के तक़रीबन 12 लाख किसानों का डाटा कर्ज माफ़ी सूचि में अपलोड किया गया है. किसानों द्वारा कृषि कार्यों के लिए, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सहकारी बैंको, और अन्य बैंको से लोन लिया जाता है. फसलों की पैदावार सही न होने के कारण किसान लोन नहीं भर पाता। ऐसे मध्यमवर्गीय और निम्न आय वाले किसानों का कर्ज माफ़ करने के लिए राजस्थान सरकार ने सहकारी बैंको और और KCC योजना के लिए अधिकृत दूसरी बैंको से किसान कर्ज माफ़ी की लिस्ट तैयार की है.

राजस्थान किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना

राजस्थान सरकार ने तक़रीबन 12 लाख 14 हजार 895 किसानो कर्ज माफ़ी कि लिस्ट तैयार की है. इस राजस्थान कृषक ऋण माफ़ी योजना में करीब 4500 करोड़ रूपए तक का कृष ऋण लोन माफ़ किये जाएगा. राजस्थान के किसान राजस्थान किसान कर्जमाफ़ी सूचि में अपना नाम देख सकते है. जिन किसानों का नाम इस कर्ज माफ़ी सूचि में होगा, उनका ऋण माफ़ किया जाएगा. जिन किसानों का कर्ज माफ़ किया उनका डाटा आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है.

कितने जिलो के किसानो कि कर्ज माफ़ी कि लिस्ट आई है ?

राजस्थान सरकार ने तक़रीबन 12 लाख से अधिक किसानों का ऋण माफ़ करने की घोषणा की है, इसके लिए राजस्थान सरकार ने 29 जिलों की किसान कर्ज माफ़ी की लिस्ट तैयार की है. इन 29 जिलों में तक़रीबन 416 केंद्रीय सहकारी बैंक है. इन बैंको से किसानों का डाटा लेकर राजस्थान सरकार ने किसान कर्ज माफ़ी की सूचि तैयार की है. बहुत जल्द किसानों का कर्ज माफ़ करने की कवायद शुरू हो जायेगी.

किसान कर्ज माफ़ी के लिए पंजीकरण कैसे कराएं ?

जिन किसानों ने किसान कर्ज माफ़ी के लिए पंजीकरण नहीं करवाया है, वह ई-मित्र या CSC सेण्टर पर जाकर पंजीकरण करवा सकते है. जो किसान कर्ज माफ़ी के पात्र हैं उन्हें SMS के माध्यम से अवगत करा दिया जाएगा. यदि आपके पास किसान कर्ज माफ़ी के लिए SMS आता है तो आप अपने ग्राम सेवा सहकारी समिति में आवश्यक दस्तावेजों को ले जाकर ऋण माफ़ी के लिए भौतिक सत्यापन करवा लें.

अपने ग्राम सेवा सहकारी समिति से भौतिक सत्यापन कराने के बाद आपको आधार कार्ड की मदद से बायोमैट्रिक अभिप्रमाणन करवाना है, ताकि जब भी जिलेवार कर्ज माफ़ी के लिए शिविर लगें तो किसानों को कर्ज माफ़ी का प्रमाण-पत्र मिल सके.

Kamdhenu Dairy Yojana 2022: स्कीम के तहत सरकार दे रही है 90% Loan, समय पर लौटाने पर 30% की बचत/सब्सिडी, कैसे?

इन जिलों में शिविर लगने जा रहे है

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना में सरकार इन 29 जिलों में शिविर लगाने जा रही है, जो निम्न प्रकार है.

  • बासवाड़ा
  • चुरू
  • बीकानेर
  • डूंगरपुर
  • भरतपुर
  • जयपुर
  • झालावाड
  • अलवर
  • जालोर
  • कोटा
  • टोंक
  • जैसलमेर
  • सीकर
  • उदयपुर
  • चितोड़गड
  • झुंझुनू
  • भिलावाडा
  • हनुमानगढ़
  • सवाईमाधोपुर
  • पाली
  • गंगानगर
  • जोधपुर
  • नागोर
  • बाड़मेर
  • धोलपुर
  • अजमेर
  • बारा
  • बूंदी
  • सिरोही
  • दोसा

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट 2022 कैसे देखें ? (सूची में अपना नाम देखें)

Kisan jan soochna portal rajasthan karz mafi list 2022 चेक करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले किसान राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • आधिकारिक वेबसाइट @ https://jansoochna.rajasthan.gov.in
kisan jan soochna portal rajasthan
  • जन सूचना पोर्टल ओपन होने के बाद आपको “राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी (kisan loan waiver)” पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज पर आपको निम्न प्रकार से तीन विकल्प दिखाई

स्वयं की किसान कर्ज माफी की सूचना प्राप्त करें

अपने क्षेत्र की किसान कर्ज माफी की सूचना प्राप्त करें

किसान कर्ज माफी की सोशल ऑडिट सूचना प्राप्त करें

rajasthan kisan loan waiver scheme
  • स्वयं की किसान कर्ज माफी की सूचना प्राप्त करने के लिए आपको know about your kisan loan waiver information पहले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब अगले पेज पर आपको आवेदन संख्या/आधार नंबर/एस आर डी आर आई डी दर्ज़ करके, वर्ष का चयन करके, खोजे पर क्लिक करे.
know about your kisan loan waiver information
  • अब आपको राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी की सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी.

अन्य पढ़े –

अगर आप किसान है और सरकार द्वारा किसान संम्बधी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारी वेबसाइट को बुक मार्क करें और नीचे कमेंट करकर हमें बताये यदि आपकी कोई समस्या है तो हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Leave a Comment

%d bloggers like this: