राजस्थान बृद्धावस्था पेंशन योजना: प्रिय पाठकों, आज इस लेख में राजस्थान बृद्धावस्था पेंशन (Rajasthan Old Age Pension Scheme) के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है. इस सरकारी योजना के अंतर्गत राजस्थान के बृद्ध महिला एवं पुरुष को कितनी मासिक पेंशन मिलती है, योजना के लिए आवेदन कैसे करना है, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि सवालों के जवाब जानने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.
बृद्धावस्था पेंशन योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत 55 वर्ष से अधिक आयु की बृद्ध महिला उम्मीदवार को 750 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक प्रदान किये जाते हैं वहीँ 58 वर्ष से अधिक वृद्ध पुरुष लाभार्थी को भी 750 रूपए से लेकर 1000 रूपए मासिक वित्तीय सहायता पेंशन के रूप में दी जाती है, ताकि सभी बृद्धजन Old Age Pension Scheme 2023 के जरिये अच्छे से अपना जीवन-यापन कर सके.
Show Contents
- Rajasthan Old Age Pension Scheme 2023
- Key Highlights of Old Age Pension Scheme Rajasthan
- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य
- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2023 के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्टेटिस्टिक्स
- Rajasthan Old Age Pension Scheme 2023 के लाभ
- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पात्रता
- आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?
- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशनर स्टेटस कैसे देखे?
- Beneficiary Report देखने की प्रक्रिया (Old Age Pension List)
- Important link
- Helpline Number
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
- FAQs
Rajasthan Old Age Pension Scheme 2023
राजस्थान सरकार द्वारा बृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन को बढ़ाकर 1000 रूपए कर दिया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा. आवेदन आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हो. ऐसी महिला जिनकी उम्र 55 वर्ष या इससे अधिक है, एवं ऐसे पुरुष जिनकी आयु 58 वर्ष या इससे अधिक है वह राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 में आवेदन कर सकते हैं. योजना से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Ration Card List 2023
Key Highlights of Old Age Pension Scheme Rajasthan
योजना का नाम | राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बृद्ध नागरिक |
लाभ | पेंशन प्रदान करना |
वित्तीय सहायता | 750 रूपए से लेकर 1000 रूपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://rajssp.raj.nic.in/ |
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य
इस योजना को लागू करने के मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस हेतु राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों को आर्थिक सहायता के रूप में मासिक पेंशन प्रदान की जाती है, ताकि वह अच्छे से अपना जीवन-यापन व्यतीत कर सके एवं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके एवं दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली चीजों के लिए किसी और पर निर्भर न हो.
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2023 के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन
वर्ग (Category) | आयु (Age) | पहले की पेंशन राशि | वर्तमान पेंशन राशि |
पुरुष (Male) | 58 से 75 वर्ष | 500 रुपये | 750 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा | 750 रुपये | 1,000 रुपये | |
महिला (Female) | 55 से 75 वर्ष | 500 रुपये | 750 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा | 750 रुपये | 1,000 रुपये |
यह भी पढ़ें: राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण कैसे करे
सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्टेटिस्टिक्स
पेंशन | वृद्धजन पेंशन योजना | विशेष योग्यजन पेंशन योजना | एकल नारी पेंशन योजना | कृषक वृद्धजन पेंशन योजना | कुल पेंशनर |
पेंशनर | 5607016 | 574864 | 2004648 | 268005 | 8454533 |
आधार | 5444913 | 550317 | 1958224 | 266957 | 8220411 |
जनाधार | 5463809 | 552352 | 1959420 | 266086 | 8241667 |
बैंक अकाउंट | 5556975 | 565730 | 1991284 | 267927 | 8381916 |
Rajasthan Old Age Pension Scheme 2023 के लाभ
1. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के वृद्धजनों को निश्चित दर से मासिक पेंशन दी जाती है.
2. योजना के तहत 58 वर्ष से अधिक पुरुष वृद्धजनों को 750 रूपए से लेकर 1000 रूपए एवं 55 वर्ष से अधिक वृद्ध महिलाओं को 750 रूपए लेकर 1000 रूपए मासिक पेंशन प्रदान की जाती है.
3. इस स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता से राज्य के वृद्धजन अच्छे से अपना जीवन-यापन कर सकेंगे.
4. वह अपनी दैनिक उपयोग में काम आने चीजों को आसानी से खरीद सकेंगे.
5. Old Age Pension Scheme से वृद्धजन आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे.
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए.
- पुरुष अभ्यर्थी की उम्र 58 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- महिला उम्मीदवार की आयु 55 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023: राजस्थान सरकार की सभी योजनाऐं
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट से वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें. अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही भरकर, एवं आवश्यक दस्तावेज अटैच करके सम्बंधित विभाग में जमा करा दें. इस प्रकार आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा पात्र उम्मीदवार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा ई-मित्र कियोस्क के यहाँ जाकर राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशनर स्टेटस कैसे देखे?
- सर्वप्रथम आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Reports” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “Pensioner Online Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “Application No” एवं कैप्चा कोड डालकर “Show Status” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आप पेंशनर स्टेटस चेक कर पाओगे.
Beneficiary Report देखने की प्रक्रिया (Old Age Pension List)
- सर्वप्रथम आपको Rajasthan Social Security Pension (RajSSP) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Reports” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको “Beneficiary Report” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने राजस्थान राज्य के सभी जिलों की सूची आ जायेगी.
- आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको अपने लोकेशन का चयन करना होगा.
- उसके बाद आपको Village/Ward Name चयन करना होगा.
- लाभार्थी सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
- इस प्रकार आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन सूची चेक कर पाओगे.
Important link
Rajasthan Old Age Pension Scheme Application Form PDF | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Helpline Number
- Help Desk Phone No :0141-5111007,5111010,2740637
- Help Desk Email-Id : ssp-rj[at]nic.in
- For Pensioner Yearly Verification: [email protected]
- राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें?
- जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
- राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुड़वाएं
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
FAQs
इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के वृद्धजनों को प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है.
राजस्थान में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 75 वर्ष से कम आयु के वृद्धजनों को 750 रूपए एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को 1000 रूपए पेंशन राशि दी जाती है.
आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्यालय अथवा अपनी बैंक की पासबुक प्रिंट करवाकर जान सकते हो की आपकी पेंशन आई है या नहीं.
आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) अथवा ईमित्र कियोस्क के यहाँ जाकर वृद्धावस्था पेंशन योजना राजस्थान में आवेदन कर सकते हैं.
इस लेख में हमने वृद्धावस्था पेंशन योजना राजस्थान से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है. फिर भी यदि आपको योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. इसी प्रकार से अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Online Gyan Point से जरुर जुड़े.