राजस्थान बृद्धावस्था पेंशन योजना: प्रिय पाठकों, आज इस लेख में राजस्थान बृद्धावस्था पेंशन (Rajasthan Old Age Pension Scheme) के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है. इस सरकारी योजना के अंतर्गत राजस्थान के बृद्ध महिला एवं पुरुष को कितनी मासिक पेंशन मिलती है, योजना के लिए आवेदन कैसे करना है, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि सवालों के जवाब जानने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.
बृद्धावस्था पेंशन योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत 55 वर्ष से अधिक आयु की बृद्ध महिला उम्मीदवार को 750 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक प्रदान किये जाते हैं वहीँ 58 वर्ष से अधिक वृद्ध पुरुष लाभार्थी को भी 750 रूपए से लेकर 1000 रूपए मासिक वित्तीय सहायता पेंशन के रूप में दी जाती है, ताकि सभी बृद्धजन Old Age Pension Scheme 2021 के जरिये अच्छे से अपना जीवन-यापन कर सके.
Table of Contents
Rajasthan Old Age Pension Scheme 2021
राजस्थान सरकार द्वारा बृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन को बढ़ाकर 1000 रूपए कर दिया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा. आवेदन आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हो. ऐसी महिला जिनकी उम्र 55 वर्ष या इससे अधिक है, एवं ऐसे पुरुष जिनकी आयु 58 वर्ष या इससे अधिक है वह राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 में आवेदन कर सकते हैं. योजना से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Ration Card List 2021
Key Highlights of Old Age Pension Scheme Rajasthan
योजना का नाम | राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बृद्ध नागरिक |
लाभ | पेंशन प्रदान करना |
वित्तीय सहायता | 750 रूपए से लेकर 1000 रूपए |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://rajssp.raj.nic.in/CSRFError.aspx |
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य
इस योजना को लागू करने के मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस हेतु राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों को आर्थिक सहायता के रूप में मासिक पेंशन प्रदान की जाती है, ताकि वह अच्छे से अपना जीवन-यापन व्यतीत कर सके एवं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके एवं दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली चीजों के लिए किसी और पर निर्भर न हो.
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2021 के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन
वर्ग (Category) | आयु (Age) | पहले की पेंशन राशि | वर्तमान पेंशन राशि |
पुरुष (Male) | 58 से 75 वर्ष | 500 रुपये | 750 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा | 750 रुपये | 1,000 रुपये | |
महिला (Female) | 55 से 75 वर्ष | 500 रुपये | 750 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा | 750 रुपये | 1,000 रुपये |
यह भी पढ़ें: राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण कैसे करे
Rajasthan Old Age Pension Scheme 2021 के लाभ
1. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के वृद्धजनों को निश्चित दर से मासिक पेंशन दी जाती है.
2. योजना के तहत 58 वर्ष से अधिक पुरुष वृद्धजनों को 750 रूपए से लेकर 1000 रूपए एवं 55 वर्ष से अधिक वृद्ध महिलाओं को 750 रूपए लेकर 1000 रूपए मासिक पेंशन प्रदान की जाती है.
3. इस स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता से राज्य के वृद्धजन अच्छे से अपना जीवन-यापन कर सकेंगे.
4. वह अपनी दैनिक उपयोग में काम आने चीजों को आसानी से खरीद सकेंगे.
5. Old Age Pension Scheme से वृद्धजन आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे.
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पात्रता
– आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.
– आवेदक के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए.
– पुरुष अभ्यर्थी की उम्र 58 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
– महिला उम्मीदवार की आयु 55 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2021: राजस्थान सरकार की सभी योजनाऐं
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
>> आधार कार्ड
>> पहचान पत्र
>> निवास प्रमाण पत्र
>> आय प्रमाण पत्र
>> आयु प्रमाण पत्र
>> बैंक खाते का विवरण
>> पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट से वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें. अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही भरकर, एवं आवश्यक दस्तावेज अटैच करके सम्बंधित विभाग में जमा करा दें. इस प्रकार आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
Important link
Rajasthan Old Age Pension Scheme Application Form PDF | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें?
Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2021 – जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुड़वाएं