Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(RajSSP) Rajasthan Pension List 2022-23 | राजस्थान जिलेवार पेंशनर्स सूची देखे ऑनलाइन @rajssp.raj.nic.in

ssp.rajasthan.gov.in Pension 2022-23, Rajasthan Pension List 2022-23 Vridha/Divyang/Vidhwa Check Online rajssp.gov.in. विधवा पेंशन लिस्ट Rajasthan, RajSSP List 2022-23 Online, विकलांग पेंशन लिस्ट राजस्थान 2022-23, राजस्थान पेंशनर लिस्ट ssp raj gov in ऑनलाइन देखें. Vidhwa Pension List Rajasthan 2022-23 Village Wise Download Rajasthan Pension Scheme SSPY List 2022-23 PDF.

Rajasthan Pension List 2022-23: प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा राज्य के बृद्ध/बुजुर्ग, विकलांग, एवं विधवा/परित्यक्ता महिलाओं के लिए पेंशन योजना शुरू की हुई है. पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रतिमाह एक निश्चित सहायता राशि प्रदान की जाती है, ताकि उन्हें थोड़ी आर्थिक मदद प्राप्त हो सके. राजस्थान पेंशन स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से जमा की जाती है. Rajssp योजना के अंतर्गत प्राप्त पेंशन राशि से पेंशनभोगी सम्मानपूर्वक जीविकोपार्जन कर सकेंगे, एवं उन्हें किसी और के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे. दोस्तों, आज इस लेख में हम राजस्थान पेंशन योजना (Rajasthan Pension Yojana) के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है. इसलिए Rajasthan Vridha/Viklang/Vidhva Pension List 2022-23 Village Wise देखने के लिए आपसे अनुरोध है की लेख पर आखिर तक बने रहें.

Latest Update: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्ध, विधवा एवं विकलांग पेंशन धारकों को बायोमेट्रिक सत्यापन (Biomatric Verification) कराना होगा. सत्यापन न होने कारण पेंशन बंद कर दी जायेगी. सामजिक सुरक्षा पेंशन में सरलीकरण एवं ऑटो अप्रूवल की शिकायत मिलने के बाद विभाग ने आवेदक का बायोमेट्रिक सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया है. नियमित पेंशन प्राप्त करने के लिए सभी पेंशनधारकों को 31 जनवरी 2023 तक बायोमेट्रिक सत्यापन कराना अनिवार्य है. पेंशनर अपना भौतिक सत्यापन ई-मित्र, राजीव गाँधी सेवा केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक सत्यापन करा सकते हैं.

नोट: राजस्थान पेंशनर लिस्ट 2022-23 चेक करने के लिए पहले राजस्थान सरकार द्वारा अधिकृत वेबसाइट rajssp.raj.nic.in थी. लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. अब Rajssp Rajasthan Pension List 2022-23 चेक करने के लिए अधिकृत वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in है. इसलिए लाभार्थी rajssp.raj.nic.in pension list चेक करने के लिए इस नयी वेबसाइट पर विजिट करें.

rajasthan pension list 2022-23

Show Contents

राजस्थान पेंशन योजना 2022-23 rajssp.raj.nic.in Pension Scheme

Rajssp pension portal: राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के वृद्ध, विधवा, एवं विकलांग महिलाओं एवं पुरुषों के जीवन स्तर में सुधार हेतु राज्य में पेंशन योजनाएं (Pension Schemes) संचालित की हुई हैं, इन पेंशन योजनाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension)

के नाम से भी जाना जाता है. राजस्थान में संचालित पेंशन योजनाएं निम्नप्रकार है:-

  • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना (Rajssp Old Age Pension)
  • राजस्थान विधवा पेंशन योजना (Rajssp Widow Pension Scheme)
  • राजस्थान विकलांग पेंशन योजना (Disability Pension Scheme Rajasthan)
  • राजस्थान कृषक वृद्धजन पेंशन योजना (Farmer Old Age Pension Rajasthan)

RajSSP Rajasthan Pension List 2022-23 | जिलेवार राजस्थान पेंशनर्स सूची

राजस्थान सरकार ने ऊपरवर्णित पेंशन योजनाओं (Pension Scheme) के बारे में जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए एक अलग पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम RajSSP Portal (rajssp.raj.nic.in) है. इस पोर्टल के माध्यम से पेंशनधारी अपना नाम viklang pension list 2023 rajasthan | old age pension list 2023 rajasthan | vidhwa pension list 2023 rajasthan में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं, नए पेंशन के लिए आवेदन कर सकते, और rajasthan pension ppo status स्टेटस चेक कर सकते है|

Key Highlights Of Rajasthan Pension Scheme rajssp raj nic in List 2022-23

योजना का नाम राजस्थान पेंशन योजना
आर्टिकल के बारे मेंRajasthan Pension List 2022-23
किसके द्वारा शुरू की गयी राजस्थान सरकार
Rajssp full formRajasthan Social Security Pension Scheme 2023
पेंशन आवेदन पोर्टल राजस्थानrajssp.raj.nic.in
सम्बंधित विभाग समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग
उद्देश्य पेंशन प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के वृद्ध/विधवा/विकलांग महिला एवं पुरुष
पेंशन धनराशि700 से 1000 रूपए प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट rajssp jan suchna portal- यहाँ क्लिक करें

राजस्थान बृद्धावस्था/ विकलांग/ विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि

पेंशन योजना का प्रकारमिलने वाली आर्थिक सहायता
बृद्धावस्था पेंशन75 वर्ष से कम को ₹750
75 वर्ष व अधिक को ₹1000
विधवा पेंशन18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को ₹500
55 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम को ₹750
60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹1000
75 वर्ष या उससे अधिक को ₹1500
विकलांग/निःशक्तता पेंशन55 वर्ष से कम की आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को ₹750
55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹1000
75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250
कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500
कृषक वृद्धजन पेंशन योजना75 वर्ष से कम को ₹750
75 वर्ष व अधिक को ₹1000

राजस्थान पेंशन लिस्ट 2023 का उद्देश्य

राजस्थान पेंशन योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद वृद्ध, दिव्यांग, एवं विधवा महिला पेंशन प्राप्त कर सकती है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं उन्हें दूसरों के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी. Rajasthan Pension Yojana की वजह से राजस्थान के नागरिकों को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे एवं सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकेंगे.

Rajasthan Pension List 2022-23 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है.
  • राजस्थान पेंशन योजना के माध्यम से वृद्धजनों, विकलांग, एवं विधवा महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
  • योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.
  • इससे लोगों को किसी और के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा.

अब घर बैठे चेक करें आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं – ये हैं सबसे आसान तरीके

राजस्थान पेंशन योजना के लिए पात्रता मानदंड

Rajasthan SSP yojana के अंतर्गत पात्रता मानदंड निम्न प्रकार है:-

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 48000/- रूपए या इससे कम होनी चाहिए.
  • 55 वर्ष व अधिक आयु की महिला
  • 58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुष पात्र होंगे

राजस्थान विधवा पेंशन योजना 2023

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • विधवा/तलाकशुदा/परित्यकता महिला की आयु 18 वर्ष व अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदिका की परिवार की वार्षिक आय 48000/- रूपए या इससे कम होनी चाहिए.

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना 2023

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक
  • प्राकृतिक रूप से बोने – 3 फीट 6 इंच से कम
  • हिजड़ापन से ग्रसित
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 60000/- रूपए या इससे कम होनी चाहिए.

राजस्थान कृषक वृद्धजन पेंशन पेंशन योजना 2023

  • लाभार्थी राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • 55 वर्ष व अधिक आयु की महिला
  • 58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुष
  • लघु एवं सीमांत कृषक की परिभाषा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के तहत खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनांक 31.8.2013 के अनुरूप

आवश्यक दस्तावेज़– Rajasthan Pension Scheme Required Document

  • जन्म / आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण जैसे कि-
    • वोटर आई.डी.
    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • सक्षम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

जन सूचना पोर्टल राजस्थान

Rajasthan Vridha / Divyang / Vidhwa Pension Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया (Rajssp Apply Online)

ऐसे उम्मीदवार जो वृद्ध / विधवा / विकलांग पेंशन योजना राजस्थान में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ईमित्र या सरल सेवा केंद्र जाना होगा.
  • अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाना न भूलें.
  • वहां पहुंचकर आपको ईमित्र या सरल सेवा केंद्र संचालक से पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए कहना होगा.
  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म के वेरिफिकेशन के लिए तहसीलदार/ नायब तहसीलदार / नगर पालिका / नगर निगम को भेजा जाएगा.
  • आवेदन फॉर्म वेरीफाई होने के बाद सैंक्शन के लिए SDO / BDO को भेजा जाएगा.
  • आवेदन फॉर्म की स्वीकृति के बाद फॉर्म को Disbursment Authority यानि Treasury / Sub Treasury भेजा जाएगा.
  • उसके बाद Treasury / Sub Treasury द्वारा पेंशन धारक को पेंशन का भुगतान किया जाएगा.
  • योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी.

Flow Diagram of Pension

flow diagram of pension

RAJ SSP Login कैसे करे?

rajssp पेंशन ऑनलाइन पोर्टल राजस्थान पर लॉगिन प्रक्रिया नीचे दी गयी है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajssp.raj.gov.in विजिट करें.
  • आपके सामने RAJSSP portal होम पेज खुलेगा.
  • अब आप “Login” विकल्प में अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालना होगा फिर Login बटन पर क्लिक करे.
  • इस तरह आप rajssp.raj.nic.in login हो जायेंगे.

Rajasthan Pension List 2022-23 | राजस्थान Vridha / Divyang / Vidhwa पेंशनर सूची ऑनलाइन देखें @ rajssp.raj.nic.in

इच्छुक उम्मीदवार जो राजस्थान वृद्धावस्था / विधवा / विकलांग पेंशन योजना की सूची देखना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको RajSSP Portal पर जाना होगा.
rajasthan pension yojana ward list
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Reports” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
rajasthan pension yojana beneficiary report
  • इस पेज में आपको “Beneficiary Report” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
rajasthan pension yojana state list
  • इस पेज में आपको जिलों की सूची दिखाई देगी, आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा.
rajasthan pension yojana tehsil list
  • अब अगले पेज में आपको अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करना होगा.
rajasthan pension yojana ward list
  • उसके बाद आपको वार्ड नंबर का चयन करना होगा.
rajasthan pension yojana list
  • वार्ड नंबर का चयन करने का बाद पेंशन सूची खुल जायेगी.
  • इस सूची में आप अपने नाम की जांच कर सकते हैं.

उपर बताये गए तरीके को फॉलो करके आप राजस्थान पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन सूची में अपना नाम देख सकते हो.

राजस्थान पेंशन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे?

Check rajssp-raj.gov.in 2023 status online, steps are given below.

  • सर्वप्रथम आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Rajssp वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Reports” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Pensioner Online Status” का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
rajasthan pensioner status
  • इस पेज में आपको “Application Number” एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Show Status” के बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

इस तरह आप राजस्थान पेंशन लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है.

Check Rajasthan Pension PPO Status 2022-23

  • Rajasthan Pension PPO Status ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले आपको ऑफिसियल पोर्टल को खोलना होगा.
Rajasthan Pension PPO Status
  • अब अपना PAO Name Select करें और PPO No. डालकर, सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप अपना rajasthan pension ppo status ऑनलाइन देख सकते हो.

राजस्थान पेंशन भुगतान की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Reports” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Pensioner Payment Register” का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
pensioners payment register
  • इस पेज में आपको Sanction Number एवं Captcha Code दर्ज करके “Show Report” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • राजस्थान पेंशन भुगतान की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Pension Department Rajasthan हेल्पलाइन नंबर

Rajasthan Pension List 2022-23: FAQs

राजस्थान पेंशन योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत राज्य के बृद्ध/बुजुर्ग, दिव्यांग/निशक्तजन/योग्यजन/ एवं विधवा/परित्यक्ता/निराश्रित महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

राजस्थान राज्य में कौन-कौन सी पेंशन योजनाएं संचालित है?

राजस्थान राज्य में बृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, कृषक बृद्धजन पेंशन योजना संचालित है.

राजस्थान में कौन-कौन सी राष्ट्रीय पेंशन योजनाएं शुरू है.

राजस्थान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना संचालित है.

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में कितने रूपए मिलते हैं?

Rajasthan Old Age Pension Scheme में 75 वर्ष से कम को ₹750 और 75 वर्ष व अधिक को ₹1000 मिलते हैं.

विधवा पेंशन योजना में कितने रूपए मिलते हैं?

Rajasthan Vidhva Pension Yojana में 18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को ₹500, 55 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम को ₹750, 60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹1000, 75 वर्ष या उससे अधिक को ₹1500

Rajasthan Viklang Pension Yojana में सरकार कितने रूपए की मदद करती है?

इस योजना में सरकार 55 वर्ष से कम की आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को ₹750, 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹1000, 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250, कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500 रूपए मिलते हैं.

सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना में कितने पैसे मिलेंगे?

इस योजना में 75 वर्ष से कम को ₹750, 75 वर्ष व अधिक को ₹1000 रूपए मिलते हैं.

Rajasthan Pension Yojana में आवेदन कैसे करें?

सर्वप्रथम आपको उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से फॉर्म प्राप्त करना होगा. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, पता, मोबाइल नंबर, आयु, आदि दर्ज करना होगा. उसके बाद फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जमा करा दें.

वृद्धावस्था पेंशन योजना की आयु-सीमा क्या है?

Vridha Pension Yojana में 55 वर्ष व अधिक आयु की महिला एवं 58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुष आवेदन कर सकते हैं.

विधवा पेंशन योजना कितनी उम्र में मिलती है?

Vidhva Pension Yojana 18 वर्ष व अधिक आयु की विधवा/तलाकशुदा/परित्यकता महिला को मिलती है.

विकलांग पेंशन योजना की पात्रता क्या है?

किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक हो वह Rajasthan Viklang Pension Yojana के पात्र है.

Rajasthan Pension Scheme का लाभ उठाने के लिए आय कितनी होनी चाहिए.

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए 48000 रूपए, विधवा पेंशन योजना के लिए 48000 रूपए एवं विकलांग पेंशन योजना के लिए 60000 रूपए सालाना होनी चाहिए।

राजस्थान पेंशन योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

पेंशन योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट rajssp.raj.nic.in है.

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

RajSSP का हेल्पलाइन नंबर: 0141-5111007, 5111010, एवं 2740637 है.

Rajasthan Pension List 2023 Kaise Dekhe?

आप राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान पेंशन लिस्ट देख सकते हैं.

Rajasthan Old Age Pension List कैसे देखें?

सबसे पहले आप सामाजिक सुरक्षा राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. अब स्कीम का चयन करके आवश्यक विवरण दर्ज करें. इसके बाद राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट आपके सामने खुल जायेगी.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: