Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Sampark Portal 2023 Online Status | राजस्थान संपर्क पोर्टल में शिकायत की स्थिति कैसे देखे ?

राजस्थान संपर्क पोर्टल में शिकायत की स्थिति कैसे जाने | Sampark Portal 2023 Online Status | Rajasthan Sampark Portal Status | संपर्क पोर्टल राजस्थान आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

Rajasthan Sampark Portal : राजस्थान सरकार ने नागरिको की समस्यायों का समाधान करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है, इस पोर्टल का नाम है Rajasthan Sampark Portal 2023, राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से आप राजस्थान के किसी भी विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है।

शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यदि आप यह जानना चाहते है कि शिकायत दर्ज कैसे करनी है, तो आपको निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।

राजस्थान संपर्क पोर्टल में शिकायत दर्ज कैसे करें?

Rajasthan Sampark Portal 2023 Online Status | राजस्थान संपर्क पोर्टल शिकायत पंजीकरण की स्थिति

इस पोर्टल से आपको यह फायदा होगा कि एक तो आपका समय बचेगा और दूसरा आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। आपको जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जायेगा। हमारे द्वारा ऊपर एक लिंक दी गई है जिसमे आपको आसान स्टेप में राजस्थान संपर्क पोर्टल 2023 शिकायत दर्ज कैसे करनी है इसके बारे में आपको बताया गया है।

संबधित आलेख:

Rajasthan Sampark Portal Online Grievance Status
Rajasthan Sampark Portal Online Grievance Status

अब इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से Sampark Portal Rajasthan 2023 पर जाकर आसानी से अपनी शिकायत के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आपने इस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है, और उसकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको निचे कुछ आसान शब्दों में step by step समझाया गया है। आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।

इसके अलावा यदि आप राजस्थान जन सुचना पोर्टल पर मिलने वाली योजाओं के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दी गई लिंक की मदद पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही आप जन सूचना पोर्टल राजस्थान में शिकायत दर्ज कैसे करते है के बारे में भी जान सकते है।

Sampark Portal Rajasthan 2023 Highlights

पोर्टल का नामराजस्थान संपर्क पोर्टल
इनके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यलोगो की शिकायत का निवारण करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://sampark.rajasthan.gov.in/index.aspx

प्रकरण के समुचित निस्तारण हेतु ध्यान देने योग्य बातें

  • सूचना यथासम्भव पूर्ण किन्तु बिंदुवार लिखे |
  • अपना मोबाइल न. / फ़ोन न. / पहचान न. अवश्य भरे, ताकि आपको एस. एम्.एस. से सूचित किया जा सके |
  • यदि पूर्व में कभी परिवाद दे रखा हे तो उसका सन्दर्भ अवश्य दे |
  • न्यायिक रूप से विचाराधीन वादो को दर्ज करने से बचे |
  • अपने परिवाद की श्रेणी अवश्य दर्ज करें जैसे समस्या निजी है, या सार्वजानिक है या राजकीय कर्मचारी की है |
  • अपने परिवाद का शिकायत संख्या का आगे सन्दर्भ हेतु ध्यान रखें |
  • गलत शिकायत दर्ज करने पर परिवादी स्वयं उत्तरदायी होगा |
  • दस्तावेज Output Resolution(ppi) 150 पर स्कैन करें |
  • सूचना के अधिकार (RTI) के लिए यहाँ परिवाद दर्ज नहीं करे. एवं उसके लिए सम्बंधित विभाग (जन सूचना पोर्टल) से संपर्क करे |
  • अप्रवासी राजस्थानियों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें International NRRs
  • प्रवासी राजस्थानियों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Indian NRRs

राजस्थान संपर्क पोर्टल 2023 ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण कैसे करे?

ऐसे उम्मीदवार जो ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान संपर्क (Rajasthan Sampark) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “शिकायत दर्ज करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “Register Grievance” के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP to Verify” बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको शिकायतकर्ता का नाम, शिकायत का विवरण एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपकी सफलतापूर्वक शिकायत दर्ज हो जायेगी।

राजस्थान संपर्क पोर्टल में शिकायत की स्थिति कैसे देखे ? Step by Step

इस पोर्टल पर अपनी शिकायत की स्थिति देखने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है। निचे आसान शब्दों में समझाया गया है कि कैसे अपने शिकायत की स्थिति जाने।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान के सम्पर्क पोर्टल पर जाना होगा। इसके लिए हम निचे दे रहे है।
  • उसके बाद आपके सामने एक होमपेज ओपन होगा जिसमे आपको “शिकायत की स्थिति देखे” इस विकल्प पर क्लिक करना है।
Rajasthan Sampark Portal Status 2020

राजस्थान से जुडी योजनाए:

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Grievance Id / Mobile No और कोड भरना है। Grievance Id आपको शिकायत का फॉर्म भरने के बाद दी जाती है।
Rajasthan Sampark Portal 2020
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद आपको View बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आवेदक की स्थिति का विवरण खुल जायेगा।

शिकायत का पुनः स्मरण करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप राजस्थान संपर्क पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर आपको “शिकायत का पुनर्स्मरण” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको Grievance Id या Mobile No. में से किसी एक संख्या एवं कैप्चा कोड डालकर “View” के बटन पर क्लिक करें.

Rajasthan Sampark Mobile App Download करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन करना है।
  • एप ओपन होने के बाद आपको सर्च बॉक्स में “Rajasthan Sampark” टाइप करके सर्च करना है।
  • उसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एप खुल जाएगा।
  • अब आप “Install” बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर लें।

Feedback & Suggestion दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान संपर्क की ऑफिसियल वेबसाइट sampark.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Feedback” के अंतर्गत “Feedback & Suggestion” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
feedback and suggestions
  • इस पेज में आपको Grievance Id, Mobile no., Satisfaction Rating, Feedback Description एवं Captcha Code दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन Feedback & Suggestion दर्ज कर सकते हैं।

Suggestion Status चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान संपर्क की ऑफिसियल वेबसाइट sampark.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Feedback” के ऑप्शन के अंतर्गत “Suggestion Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
suggestions status
  • इस पेज में आपको Suggestion Id एवं Email Id में से किसी एक का चयन करना है।
  • उसके बाद आपको Suggestion Id एवं Email Id दर्ज करके “View” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस आपका सजेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Contact Us

Department of Administrative Reforms

  • Smt. Chirta Gupta (IAS)
  • Phone: 91(141)-2922825
  • E-mail: [email protected]
  • Address: – Food Building Second Floor, Room No – 7220

Department of Information Technology and Communications

  • G K Sharma (Additional Director & GM (RISL)),
  • IInd Floor, Library Building,
  • Government Secretariat,
  • Jaipur- 302005 (Raj), India
  • Phone : Rajasthan Sampark – (0141)2922271, 2922272 ; Tour – 2922293
  • E-mail: [email protected]

महत्वपूर्ण लिंक:

Rajasthan Sampark Helpline Number

यहाँ हमने राजस्थान संपर्क से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी साझा की है, लेकिन यदि आपको Rajasthan Sampark से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो नचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें अन्य ईमेल आईडी पर ईमेल करें:-

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: