राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योग/धंधों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है. इस हेतु सरकार द्वारा 12 जून 2019 को राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से व्यापारियों/उद्यमियों को व्यापार स्थापित करने में मदद मिलेगी एवं वह प्रदेश में व्यापर स्थापित करने के लिए प्रेरित होंगे. जिससे बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त होगा एवं प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आज इस लेख में हम आपको Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे: आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, उद्देश्य, लाभ आदि के बारे में जानकारी मुहैया कराने जा रहें हैं, इसलिए लेख पर आखिर तक बने रहें.
Show Contents
- Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021
- Key Highlights Of Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021
- राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का उद्देश्य
- Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021 के लाभ तथा विशेषताएं
- Raj Udyog Mitra Portal Stastistics
- राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2021 पर आवेदन करने के लिए पात्रता
- Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021 महत्वपूर्ण दस्तावेज
- राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2021 पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- Raj Udyog Mitra Portal @rajudyogmitra.rajasthan.gov.in पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- प्रमाण-पत्र सत्यापित करने की प्रक्रिया (Verify Certificate)
- क्वेरी दर्ज करने की प्रक्रिया
- क्वेरी ट्रैक करने की प्रक्रिया
- Important Links
- Contact Information
Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021
राजस्थान उधोग मित्र पोर्टल की मदद से व्यापारी एवं उद्यमी बिना किसी सरकारी विभाग का दौरा किये बिना पोर्टल की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. Raj Udyog Mitra Portal 2021 में रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को एक पावती प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है. जिससे 3 साल तक राज्य के सभी कानूनों के तहत अनुमोदन और निरीक्षण से छूट प्रदान की जाती है।
Key Highlights Of Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021
योजना का नाम | राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल |
किसके द्वारा लांच किया गया | राजस्थान सरकार |
कब लांच किया गया | 12 जून 2019 |
उद्देश्य | उद्यमियों को प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का उद्देश्य
इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों/उद्यमियों को रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है. इससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर कम होगी एवं आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं बेरोजगार नागरिकों को रोजगार मिलेगा जिससे वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे. Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021 की मदद व्यापारी आसानी से अपना पंजीकरण करा सकते हैं एवं पंजीकरण करवाने के बाद आवेदक को 3 साल तक राज्य के सभी कानूनों के तहत अनुमोदन एवं निरीक्षण से छूट प्राप्त की जा सकती है।
Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021 के लाभ तथा विशेषताएं
- राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल को राजस्थान सरकार 12 जून 2019 को द्वारा लांच किया गया है.
- सरकार द्वारा इस पोर्टल की टैगलाइन “सरकार का हाथ, उद्यमियों के साथ” निर्धारित की गई है।
- इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य व्यवसायियों/उद्यमियों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है.
- इससे प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
- सभी नई कंपनियों को सभी राज्य कानूनों के तहत निरीक्षण से 3 साल की छूट मिलेगी।
- किसी भी राज्य के कानून के तहत एमएसएमई की स्थापना और संचालन के लिए किसी पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है।
- 2019 में पारित नए MSME अध्यादेश में उल्लिखित छूट का लाभ केवल नए उद्यम ही उठा सकते हैं।
- Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021 के माध्यम से सरकार द्वारा व्यापार स्थापित करने में सहायता भी की जाएगी।
- इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
Raj Udyog Mitra Portal Stastistics
Total Application Received | 10,633 |
Acknowledgment Certificate Issued | 10633 |
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2021 पर आवेदन करने के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- वह सभी उद्योग जो MSMED 2006 के अनुसार सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार का व्यापार मैं आते हैं.
- वह स्टार्टअप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं जो 4 मार्च 2019 के बाद शुरू किए गए हो।
- इस योजना का लाभ केवल 4 मार्च 2019 के बाद स्थापित हुए नए उद्योगों को ही प्रदान किया जाएगा।
Rajasthan Udyog Mitra Portal 2021 महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
- बैंक खाता विवरण (Bank Account Passbook)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photo)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2021 पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको राज उद्योग मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Sign Up” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Rajasthan SSO Portal खुल जाएगा.
- इस पोर्टल पर आपको “Registration” के लिंक पर क्लिक करके user id एवं password क्रिएट करें.
- user id एवं password क्रिएट होने के बाद पोर्टल पर लॉगिन हो जाएँ.
- लॉगिन होने के बाद आपको “Raj Udyog Mitra” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “New Application” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज में आपको “Aadhaar Number (VID)” डालकर “Validate” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें एवं अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.
Raj Udyog Mitra Portal @rajudyogmitra.rajasthan.gov.in पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको राज उद्योग मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Sign-In” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- अब आपको यूजर नेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login‘ के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे.
प्रमाण-पत्र सत्यापित करने की प्रक्रिया (Verify Certificate)
- सर्वप्रथम आपको MSME ACT 2019 Government Of Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Verify Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स ओपन होगा.
- इस बॉक्स में आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर तथा एंटरप्राइज का नाम दर्ज करके “Search” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपका सर्टिफिकेट खुल कर आ जाएगा।
- अब आप को वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप अपने सर्टिफिकेट को वेरीफाई कर पाएंगे।
क्वेरी दर्ज करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको राज उद्योग मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Query” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद क्वेरी फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, उद्यम की प्रमुख गतिविधि, उद्यम का प्रकार, जिला और विवरण दर्ज करें.
- उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपकी क्वेरी दर्ज हो जायेगी.
क्वेरी ट्रैक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको MSME Act 2019 Government of Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Query” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “Query Tracking” के विकल्प पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Query/Ticket No डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
- अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
Important Links
Contact Information
- हेल्पलाइन नंबर – 0141-2227274/7812/7713
- ईमेल आईडी – [email protected]
(E Dharti) Apna Khata Rajasthan: apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी नकल, भूलेख
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फार्म
राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुड़वाएं