Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(पंजीकरण) राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023: Rashtriya Vayoshri Yojana ऑनलाइन आवेदन

राष्ट्रीय वयोश्री योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2017 में लांच किया गया था। इस योजना के अंतर्गत बृद्धजन जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं उन्हें व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये जाएंगे। इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग, गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में शामिल परिवारों को मिलेगा। योजना के अंतर्गत गरीब बृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। Rashtriya Vayoshri Yojana 2023 के अंतर्गत बृद्धजनों को उनकी विकलांगता/दुर्बलता के अनुसार निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किये जाएंगे। इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़े.

Rashtriya Vayoshri Yojana 2023

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत शारीरिक रूप से विकलांग या कमजोर वृद्धजनों को जो सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे वह उच्च गुणवत्ता से युक्त होंगे और इन उपकरणों को भारत मानक ब्यूरो द्वारा तय मापदंडों के अनुसार तैयार किया जाएगा। अभी तक Rashtriya Vayoshri Yojana 2023 के अंतर्गत कई लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत होने वाला सारा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र लाभार्थी जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, उन्हें इस योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया हमने इस लेख में साझा की है।

Key Highlights of Rashtriya Vayoshri Yojana

योजना का नाम राष्ट्रीय वयोश्री योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार
सम्बंधितसमाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग
उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करना
लाभार्थी गरीब वृद्धजन
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023 का उद्देश्य

इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब बुजुर्ग जिन्हे चलने फिरने में काफी समस्यों का सामना पड़ रहा है राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023 के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले बृद्धजनों को मुफ्त में व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये जाएंगे। Rashtriya Vayoshri Yojana 2023 के अंतर्गत गरीब बुजुर्गों को सहायक उपकरण प्रदान कर उनकी जीवनशैली में सुधार करना है।

National Scholarship Portal (NSP) 2023 Registration

राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत कवर किए गए जिले

  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना के कार्यान्वयन के लिए 325 जिलों का चयन किया गया है।
  • लाभार्थियों की पहचान के लिए मूल्यांकन शिविर 135 जिलों में पुरे किये जा चुके हैं।
  • अब तक 77 वितरण शिविर आयोजित किए गए है जिसमें बीपीएल श्रेणी के 70939 वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित किया जा चुका है।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले नागरिकों की राज्यवार संख्या

सीरियल नंबरराज्य/केंद्र शासित प्रदेशलाभार्थियों की संख्या
2017-182018-19
1आंध्र प्रदेश27202682
2अरुणाचल प्रदेश384
3 बिहार1665261
4छत्तीसगढ़31
5दिल्ली14801384
6गोवा2407
7गुजरात2760
8 हरियाणा1611563
9हिमाचल प्रदेश76118
10झारखंड2196
11कर्नाटका1316
12केरला687275
13लक्ष्यदीप528
14मध्य प्रदेश398010959
15महाराष्ट्र31263217
16मेघालय18225469
17पुडुचेरी1529
18 पंजाब804
19राजस्थान4210
20सिक्किम1814
21तमिल नाडु1152
22तेलंगाना1473
23त्रिपुरा795
24उत्तर प्रदेश40802807
25उत्तराखंड11001537
कुल लाभार्थियों की संख्या3406936870

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिए जाने वाले उपकरण

  • Motorised Tricycle
  • Wheel Chairs
  • Axilla & Elbow Crutches
  • Tricycles
  • Pocket Type Hearing Aid
  • Motorised Wheel Chair
  • Spinal Orthotics Braces for Neck & Back
  • Braille Shorthand Machine
  • Braille Slate
  • MSIED Kit Manuals
  • Walking Cane & Stick Manufacturers
  • Behind The Ear Hearing Aid Digital

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले बृद्धजनों को प्रदान किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023 के अंतर्गत बृद्धजनों को जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाएंगे।
  • प्रत्येक लाभार्थी को डॉक्टर की जांच के बाद ही उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • इस योजना के तहत उपकरण प्राप्त करके लाभार्थी अच्छे से बिना किसी सहारे के व्यतीत कर सकते हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति विभिन्न प्रकार की विकलांगता से ग्रसित है तो इस स्थिति में लाभार्थी को एक से ज्यादा उपकरण प्रदान किये जायेंगे।
  • उपकरणों का वितरण केम्प के माध्यम से किया जाएगा।
  • प्रत्येक जिले में 30 लाभार्थी महिलाएं होंगी।

Rashtriya Vayoshri Yojana 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • शारीरिक दुर्बलता/विकलांगता या किसी भी अन्य प्रकार का शारीरिक दोष होने पर 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग लाभान्वित होंगे.
  • बीपीएल/एपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा.
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • वृत्ति पेंशन के लिए जाने की स्थिति में संबंधित दस्तावेज
  • शाररिक अक्षमता की स्थिति में प्रमाण पत्र या मेडिकल रिपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?

इच्छुक उम्मीदवार जो Rashtriya Vayoshri Yojana में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Artificial Limbs Manufacturing Corporation Of India (ALIMCO) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Vayoshri Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार राष्ट्रीय वयोश्री योजना में आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

  • सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Track & View” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे.

Customer Care Number

Contact Us

  • Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India
  • G.T. Road, Kanpur – 209217                                                          
  • Ph.: 91-512-2770873, 2770687, 2770817
  • Fax: 91-512-2770617, 2770051, 2770123
  • Toll-Free No. 1800-180-5129
  • Web: http://www.alimco.in
  • E-mail: [email protected]

FAQs (राष्ट्रीय वयोश्री योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)

राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है?

इस योजना को वर्ष 2017 में देश के वृद्धजनों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाले वृद्धजनों को अच्छे से जीवनयापन हेतु व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरण मुहैया कराये जायेंगे।

Rashtriya Vayoshri Yojana के अंतर्गत कौन-कौन से सहायक प्रदान किये जाएंगे?

इस योजना के अंतर्गत वॉकिंग स्टिक, एल्बो कक्रचेस, ट्राइपॉड्स, क्वैडपोड, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कृत्रि मडेंचर्स, स्पेक्टल्स आदि उपकरण प्रदान किये जाएंगे.

वयोश्री योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.alimco.in/index.aspx है.

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

राष्ट्रीय वयोश्री योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5129 पर संपर्क करें.

Rashtriya Vayoshri Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.alimco.in/index.aspx के माध्यम से कर सकते हो.

उपकरणों का वितरण किस प्रकार किया जाएगा?

प्रत्येक जिले में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में ही उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana : के तहत बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Aam Aadmi Bima Yojana: सिर्फ 100 रूपए में मिल रहा है 75 हज़ार का लाइफ इंश्योरेंस, ऐसे करें आवेदन

श्रमिक कार्ड/मजदूर कार्ड योजना क्‍या है और ऐसे देखे Shrmik Card Status / Mazdur Card New List में अपना नाम

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: