Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Ration Card List Andhra Pradesh 2023 | राशन कार्ड लिस्ट आंध्र प्रदेश चेक कैसे करें

Ration Card List Andhra Pradesh 2023 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आंध्र प्रदेश शासन की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर उपलब्ध है. इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे मोबाइल फ़ोन एवं इन्टरनेट के माध्यम जिलेवार, मंडल वाइज एवं ग्राम पंचायत की राशन कार्ड लिस्ट आंध्र प्रदेश चेक कर सकते हैं. जिन लोगों का नाम nfsa.ap.gov.in Ration Card List 2023 में होता है, भारत सरकार उन्हें रियायती दरों पर गेंहू, चावल, चीनी आदि राशन सामग्री मुहैया कराती है.

RATION CARD LIST ANDHRA PRADESH

Ration Card List Andhra Pradesh 2023

इसके अलावा आंध्र प्रदेश राज्य के ऐसे नागरिक जिन्होंने new nfsa ap ration card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वह नई राशन कार्ड लिस्ट आंध्र प्रदेश चेक करके यह पता लगा सकते हैं की, उनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ा है या नहीं. क्योंकि राशन कार्ड होने पर ही उम्मीदवार को आंध्र प्रदेश राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. Andhra Pradesh nfsa ration card list online check करने के लिए यहाँ हम आसान सी प्रक्रिया बताने जा रहें हैं. जिसे फॉलो करके आप आसानी से new nfsa ap ration card में अपना नाम चेक कर सकते हो. आइये बिना देर किये जानें nfsa.ap.gov.in ration card list 2023 में नाम चेक करने की प्रक्रिया.

nfsa.ap.gov.in ration card list 2023: Overview

लेखRation Card List Andhra Pradesh
जारी करने वाला विभागखाद्य विभाग
उद्देश्यऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यआंध्र प्रदेश
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटnfsa.gov.in

राशन कार्ड लिस्ट आंध्र प्रदेश चेक कैसे करें ऑनलाइन?

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो नई राशन कार्ड लिस्ट आंध्र प्रदेश चेक करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1: nfsa.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें

nfsa.ap.gov.in ration card list 2023 में अपना नाम चेक करने करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल फ़ूड सिक्यूरिटी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा.

स्टेप 2: Ration Card विकल्प चुने

ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Ration Card” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें. इसके बाद “Ration Card Details on State Portal” लिंक पर क्लिक करना होगा.

andhra pradesh ration card list

स्टेप 3: Andhra Pradesh राज्य का चयन करें

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे, राज्यों की सूची खुलकर आ जायेगी. आपको अपने राज्य यानि “Andhra Pradesh” के नाम पर क्लिक करना होगा.

nfsa ap gov in ration card list

स्टेप 4: Ration Card Details को चुने

अब आंध्र प्रदेश की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी. ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे. आपको “Ration Card Details” बटन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 5: जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, एवं गाँव को चुने

इसके बाद आपको अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं गाँव का चयन करना होगा. उसके बाद FPS का चयन करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 6: राशन कार्ड विवरण चेक करें

आपका द्वारा चयनित विकल्पों के आधारों पर एनएफएसए राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगी. इस लिस्ट में आपको अपना नाम सर्च करना होगा. नाम मिल जाने पर नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 7: पारिवारिक विवरण चेक करें

राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड खुलकर आ जाएगा. यहाँ पर आप अपना व्यक्तिगत एवं पारिवारिक विवरण चेक कर सकते हो. इसके अलावा आप राशन कार्ड को डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते हो.

FAQs

Ration Card List Andhra Pradesh कैसे चेक करें?

Ration Card List AP चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर विजिट करें. राशन कार्ड लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का चयन करें. राशन कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगा.

nfsa.ap.gov.in ration card list 2023 चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

राशन कार्ड लिस्ट आंध्र प्रदेश चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in है.

राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे खोजें?

आप ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.ap.gov.in पर जाएँ. राज्य, जिला, ब्लॉक एवं मंडल का चयन करें. उसके बाद अपने नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें. इस प्रकार आप राशन कार्ड में अपना नाम खोज सकते हैं.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: