Rajasthan Board of Secondary Education – Ajmer (RBSE) ने 12वीं विज्ञान संकाय (12th science result 2020) का परिणाम 08 जुलाई 2020 को ऑफिसियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर ऑनलाइन जारी कर दिया है| छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम जान सकते है|
Table of Contents
Rajasthan Board 12th science result 2020 मुख्य बिंदु
बोर्ड का नाम | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (राजस्थान) |
परीक्षा का नाम | उच्च माध्यमिक परीक्षा 2020 |
संकाय का नाम | विज्ञान |
परीक्षा शुरू हुई | मार्च 2020 |
शेष रही परीक्षाएं हुई | जून 2020 में |
परिणाम जारी होगा | 08 जुलाई 2020 |
कब जारी होगा | शाम 4 बजे |
परिणाम देखे | http://rajresults.nic.in/ |
अधिकारिक वेबसाइट | http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ |
RBSE 12th Science Result 2020
जिन विद्यार्थियों ने 12th Science के पेपर दिए थे उन्हें अपना 12th science result 2020 जानने के लिए अपने प्रवेश पत्र पर दिए गए रोल नंबर को ऑफिसियल वेबसाइट पर डालना होगा. इसके अलावा विद्यार्थी SMS के माध्यम से भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12th Science Result 2020 का परिणाम अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी जान सकता है. SMS के माध्यम से परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी को 5676750/56263 पर एसएमएस भेजना होगा.
यहाँ से देखे परिणाम – Senior Secondary (Science) – 2020 Result (Announced on 8th July 2020 at 04:00 PM)
Rajasthan Board 12th Science Result 2020 कैसे चेक करें?
यहाँ हम आपको राजस्थान बोर्ड 12th Science Result 2020 ऑफिसियल वेबसाइट पर कैसे चेक करना है, इसके बारे में एक आसान सी प्रक्रिया बताने जा रहें है-
- सबसे पहले अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान – अजमेर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, Official Website : http://rajresults.nic.in/
- आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Senior Secondary (Science) – 2020 Result” के लिंक पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा. इस पेज पर आपको अपना “रोल नंबर” डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) कक्षा 12th Science Result 2020 स्क्रीन पर आ जायेगा।
- अब आप राजस्थान बोर्ड 12th science result 2020 को यहाँ से डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
SMS के माध्यम से राजस्थान बोर्ड RBSE 12th science result 2020 कैसे चेक करें?
राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक होने के कारण कभी कभी वेबसाइट नहीं खुलती जिसके कारण यदि आप राजस्थान बोर्ड RBSE 12th science result 2020 Name Wise नहीं देख पाते तो आप SMS के माध्यम से भी अपना Result जान सकते हैं.
SMS के माध्यम से 12 Science 2020 का रिजल्ट जानने के लिए एक निर्धारित प्रारूप में 5676750/56263 पर एक SMS भेजना होगा. राजस्थान बोर्ड 12th Science का Result SMS के माध्यम से जानने के लिए निम्न चरण को फॉलो करें.
Science स्ट्रीम का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए, टाइप करें RJ12S <स्पेस> रोल नंबर – इसे 5676750/56263 पर भेज दें।
इस प्रकार ऊपर लिखे निर्धारित फॉर्मेट में एसएमएस भेजने पर आपको एक मैसेज के द्वारा शीघ्र ही result प्राप्त हो जाएगा।