Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

रीट 2021 लेवल 1 में चयनित किए गए उम्मीदवारों को अप्रैल से मिलेंगे नियुक्ति पत्र |

आधिकारिक सुचना के अनुसार रीट 2021 के लेवल 1 में जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है उनको नियुक्त अप्रैल में दी जाएगी ऐसी संभावना है। रीट प्रथम चरण राजस्थान में तृतीय श्रेणी के शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई पिछले वर्ष सितंबर माह में हुई थी, जिसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसीजर शुरू हो चुका है।

क्यों हुआ विवाद?

2021 से रीट भर्ती की परीक्षा विवादों में घिरी हुई है सरकार की तरफ से रीट भर्ती के लेवल 2 की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था क्योंकि खबरों के अनुसार level-2 का पेपर लीक हुआ था। जिन उम्मीदवारों ने रीट लेवल 1 का पेपर दिया था उनको अपने कट ऑफ का इंतजार था जो कि बोर्ड की तरफ से हाल ही में जारी कर दिया गया है।

क्या कहा बोर्ड ने?

REET-Level 1 Joining News

बोर्ड की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि अप्रैल के महीने तक उन उम्मीदवारों को नियुक्तियां दे दी जाएगी जिन्होंने रीट लेवल वन में सफलता प्राप्त की है आपको बता दें कि रीट लेवल वन में 22951 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है।

ये भी पढ़े- मार्च का महीना खत्म होने से पहले निपटा लें ये महत्वपूर्ण काम; वरना अप्रैल में मिल सकती है परेशानी

रिक्त पदों से दुगनी संख्या में हुआ है उम्मीवारो का चुनाव;

Level-1 की परीक्षा में NON TSP क्षेत्र से बहुत से उम्मीदवारों का सलेक्शन किया गया है जिनमें से 2009  दस्तावेजों की जांच भरतपुर में की जा रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार ऐसा अनुमान है कि 1452 उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जयपुर में होगा।

इसके अलावा अलवर, धौलपुर ,बाड़मेर ,भीलवाड़ा, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर आदि जिलों में भी बाकी के बचे हुए डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी।

 उम्मीदवार करें अपना डॉक्यूमेंट अपलोड;

मिल रही जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा यह सूचना दी गई है कि सभी उम्मीदवार जिन्होंने लेवल-1की परीक्षा पास की है, अपने अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर ले। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगभग 20 दिनों का समय लग सकता है।

पूरे वेरीफिकेशन के बाद फाइनल कट ऑफ जारी कर दिया जाएगा और उसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को जिला का आवंटन किया जाएगा।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष के अप्रैल माह तक नियुक्तियां मिल जाएंगी।

इसलिए जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है वह वेरिफिकेशन के समय इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी गलत डॉक्यूमेंट अपलोड ना हो। उनकी छोटी सी गलती उन्हें नियुक्ति से वंचित कर सकती है इस समय अंतिम पड़ाव है और कुछ ही दिनों में नियुक्ति मिलने वाली है इसलिए कोई भी गलती ना करें।

ये भी पढ़ें- Jio Data Plan: अगर डाटा हो गया है खत्म तो Jio देगी Data Loan, जानें कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ

Shailja is a writer, blogger & a content curator by profession. She is a news writer in many news portals online & offline both. She loves writing, She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way to convey your thoughts to lots of people at one time. Along with all these she is also pursuing the full-time job of motherhood. You can reach her on [email protected]

Leave a Comment

%d bloggers like this: