Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

RIICO Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

RIICO Recruitment 2022: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO) ने अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। योग्य एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक़, RIICO में विभिन्न पदों पर 217 भर्तियाँ निकली है। यहाँ हम आपको RIICO Recruitment 2022 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहें है जैसे आयु-सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि।

RIICO Recruitment 2022

12वीं पास उम्मीदवार जो नौकरी चाहते हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO) ने विभिन्न पदों के लिए 217 वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि से पहले RIICO की वेबसाइट riico.onlinerecruit.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा। RIICO Recruitment 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवम्बर तय की गयी है। इसलिए ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर लें।

riico recruitment

RIICO Recruitment 2022 Vacancy Details

कुल पदों की संख्या217 पद
डिप्टी मैनेजर8 पद
प्रोग्रामर2 पद
सहायक स्थल अभियंता (सिविल)49 पद
सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय23 पद
कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय16 पद
कनिष्ठ अभियंता (पॉवर)3 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर2 पद
आशुलिपिक19 पद
ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल)15 पद
कनिष्ठ सहायक80 पद

RIICO Recruitment 2022 आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा जाति के आधार पर नियमानुसार छुट दी जायेगी।

RIICO Recruitment 2022 Application Fee (आवेदन शुल्क)

डिप्टी मैनेजर प्रोग्रामर, असिस्टेंट साइट सिविल इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर,
जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर पावर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर पद के लिए
1000 रुपए
इडब्लूएस और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए
दिव्यांग व एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क500 रुपए


RIICO Recruitment 2022 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन / ऑफलाइन किसी भी मोड में आयोजित की जा सकती है। प्राप्त अंकों के आधार पर उचित मेरिट तैयार करके अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

RIICO Recruitment 2022 Pay Scale

डिप्टी मैनेजर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट/टेक्निकल39300 रुपए प्रतिमाह
प्रोग्रामर31100 रुपए प्रतिमाह
असिस्टेंट साइट इंजीनियर सिविल26500 रुपए प्रतिमाह
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर ग्रेड-II26500 रुपए प्रतिमाह
असिस्टेंट प्रोग्रामर23700 रुपए प्रतिमाह
स्टेनोग्राफर23700 रुपए प्रतिमाह
ड्रॉफ्ट्समैन18500 रुपए प्रतिमाह
जूनियर असिस्टेंट15100 रुपए प्रति माह

RIICO Recruitment 2022 Important Links

Raghuveer Singh

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: