Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

RPSC RAS Syllabus 2022 PDF, Pre/Mains Exam Pattern in Hindi/English

RPSC RAS Syllabus 2022 PDF, RAS Pre/Mains Syllabus 2022 in Hindi/English: राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं (RAS) में शामिल होने के लिए प्रतिवर्ष बहुत से उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं. इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को रैंक के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS), राजस्थान कराधान सेवा (RTS), डिप्टी कलेक्टर (DSP) आदि जैसे कई पदों के लिए राज्य में लोक सेवकों के रूप में चुना जाता है. इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने के लिए सभी उम्मीदवारों को RAS Pre/Mains Exam Syllabus 2022 एवं RAS Exam Pattern 2022 के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. तभी परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हो सकेंगे. Rajasthan RAS Syllabus राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी किया जाता है. आज इस लेख के माध्यम से हम RPSC RAS Syllabus 2022 (Pre/Mains), Exam Pattern आदि के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं. इसलिए आप लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

RPSC RAS Syllabus 2022 PDF

राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं (RAS) में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित तीन चरणों से होकर गुजरना होगा. आरपीएससी आरएएस पाठ्यक्रम 2022 में निम्नलिखित चरण शामिल है:-

  • RPSC RAS Prelims Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
  • RPSC RAS Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
  • RPSC RAS Interview (साक्षात्कार)
RPSC RAS Syllabus 2022 PDF
RPSC RAS Syllabus 2022 PDF

RPSC RAS Syllabus 2022 Details

Authority NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Article AboutRAS Syllabus 2022
Exam NameRAS/RTS Exam, 2022
Exam ModeOffline
Selection ProcessPre, Main & Interview
Official Websitewww.rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC RAS Exam Pattern 2022

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की आरपीएससी आरएएस में उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है. पाठ्यक्रम को जानने से पहले आपको RPSC RAS Exam Pattern को समझना जरुरी है. यहाँ हम आपको RAS Prelims and Mains Exam Pattern 2022 से जुडी जानकारी साझा कर रहें हैं.

RAS Pre Exam Pattern 2022

rpsc ras pre exam pattern 2022
  • आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा (RPSC RAS Pre Exam) में एक ही पेपर होगा, जिसमे सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी.
  • प्रश्न-पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न होंगे, व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे.
  • परीक्षा में नेगटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिए जायेंगे.
SubjectMarksDurationNegative Marking
General Knowledge & General Science2003 Hours1/3rd

RPSC RAS Mains Exam Pattern 2022

RPSC ras mains Exam pattern
  • आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा (RPSC RAS Mains Exam) में निम्लिखित चार पेपर होंगे.
  • अभ्यर्थी को निचे सूचीबद्ध समस्त प्रश्नपत्र देने होंगे, जिसमे संक्षिप्त, माध्यम एवं दीर्घ उत्तर वाले वर्णात्मक प्रकार के प्रश्नपत्र में शामिल है.
  • सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी का स्तरमान सीनियर सेकेंडरी का होगा.
  • प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
Paper Total Marks Total Time
Paper-1: General Studies-I 200 marks 3 hours
Paper-2: General Studies-II 200 marks 3 hours
Paper-3: General Studies-III 200 marks 3 hours
Paper-4: General Hindi and General English 200 marks 3 hours
Total 800 marks

RAS Pre Syllabus PDF In Hindi

RPSC RAS Prelims Syllabus 2022 में निम्नलिखित विषय शामिल है:-

  • राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत
  • भारत का इतिहास
  • विश्व एवं भारत का भूगोल
  • राजस्थान का भूगोल
  • भारतीय संविधान, राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  • राजस्थान की राजनितिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • अर्थशास्त्रीय अवधारणायें एवं भारतीय अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी
  • तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
  • समसामयिक घटनाएं

RAS Pre Syllabus 2022

Ras Pre exam syllabus 2022 PDF in Hindi
Ras Pre exam syllabus 2022 PDF in Hindi 1
Ras Pre exam syllabus 2022 PDF in Hindi
Ras Pre exam syllabus 2022 PDF in Hindi
Ras Pre exam syllabus 2022 PDF in Hindi
Ras Pre exam syllabus 2022 PDF in Hindi

RPSC RAS Mains Syllabus PDF in Hindi

क्रमांकप्रश्‍नपत्रउपविषय
01.प्रश्‍नपत्र-I (सामान्‍य ज्ञान और सामान्‍य अध्‍ययन)· इकाई-1: इतिहास
o राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत
o भारतीय इतिहास और संस्कृति
o आधुनिक विश्व का इतिहास (1950 ईस्‍वीं तक)· 
इकाई-2: अर्थशास्त्र
o भारतीय अर्थव्यवस्था
o विश्व की अर्थव्यवस्था
o राजस्थान की अर्थव्यवस्था· 
इकाई-3: समाजशास्त्र, प्रबंधन, लेखांकन और ऑडिट
o समाजशास्त्र
o प्रबंधन
o लेखांकन और ऑडिट
02.प्रश्‍नपत्र-II (सामान्‍य ज्ञान और सामान्‍य अध्‍ययन)इकाई-1: प्रशासनिक नीतिशास्‍त्र
इकाई-2: सामान्‍य विज्ञान और प्रौद्योगिकी
इकाई-3: पृथ्‍वी विज्ञान (भूगोल एवं भू-विज्ञान)विश्‍व भारत राजस्‍थान
03.प्रश्‍नपत्र-III (सामान्‍य ज्ञान और सामान्‍य अध्‍ययन)इकाई I- भारतीय राजनीतिक व्‍यवस्‍था, वैश्‍विक राजनीति और सामयिकी
इकाई II- लोक प्रशासन और प्रबंधन की अवधारणाएं, मुद्दे और गतिशीलता
इकाई III- खेल और योग, व्‍यवहार और कानून
खेल और योगव्‍यवहारकानून
04.सामान्‍य हिंदी और सामान्‍य अंग्रेजीसामान्य हिंदी
General English
Grammar & Usage
Comprehension, Translation & Precis Writing
Composition & Letter Writing

Steps To Download RPSC RAS Pre/Mains Syllabus PDF in Hindi & English

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Candidate Information” सेक्शन के अंतर्गत आपको “Syllabus” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस दिखाई देगा.
  • अब आपको RAS सर्च करें.
  • इसके बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका RAS Syllabus 2022 in Hindi PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.

RPSC RAS Syllabus 2022 in Hindi Download

Official WebsiteClick Here
RPSC RAS PRE Syllabus 2022 PDFHindi | English
RAS Mains Syllabus 2022Hindi | English
Our WebsiteClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: