Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(sarathi.parivahan.gov.in) सारथी परिवहन सेवा: Sarthi Parivahan Sewa Driving Licence 2023, E-Sarathi

Sarathi Parivahan Sewa Sarthi Parivahan Sewa: Vehicle Registration & Details, Application Status @sarathi.parivaha.gov.in: केंद्र सरकार ने देश के नागरिको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारथी सेवा पोर्टल नाम की एक वेबसाइट लांच की है. जिसके माध्यम से देश के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन Learner’s Licence, ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Sarthi Parivahan Seva पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस या शिक्षार्थी लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करना है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. इसलिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.

Show Contents

Sarthi Parivahan Sewa @ sarathi.parivahan.gov.in

A recent update indicated that individuals who do not have a paper copy of their vehicle documentation could use e-copy instead. The Minister of Transport and Highways has made these new rules whereby you do not have to carry original documents. Alternatively, they can save DigiLockers digitally. Details stored in DigiLockers are recognized as valid and entire Indian countries per a law.

However, there might be occasions from hereon where VAHAN will check these facts to prove the authenticity of the traffic enforcement authorities. You need not have a No Objection Certificate for your vehicle with VAHAN availability since RTOs across India may obtain centralized information about their vehicle.

Sarathi Parivahan Sewa 2023: Overview

आर्टिकल किसके बारे में है Sarthi Parivahan Sewa
किसके द्वारा शुरू किया गया? भारत सरकार
सम्बंधित मंत्रालयसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य भारत के नागरिको को ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में मदद करना।
योजना की श्रेणीसरकारी योजना
ऑफिसियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/

सारथी परिवहन पोर्टल का उद्देश्य

दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिस्मे काफी समय खराब होता था. इसलिए लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए Sarathi Parivahan Sewa Portal लांच किया गया है. सारथी परिवहन सेवा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट है. इस वेबसाइट के माध्यम देश के किसी भी राज्य का व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इससे लोगों का समय बचेगा एवं भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी.

Services Provided By Sarathi Parivahan Portal

सारथी परिवहन सेवा पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को निम्नलिखित सेवाएँ प्रदान की जाती है:-

  • Apply For New Licence
  • Renewal of Driving Licence
  • Apply For Learner’s Licence
  • Additional Endorsement to Driving Licence
  • Issue of PSV badge to a driver
  • Replacement of DL
  • Endorsement to Drive Hazardous Material
  • Change of Name in DL
  • Issue of NOC
  • Change if an address in Driving Licence
  • Change if Biometrics in DL
  • Cancellation of NOC
  • Endorsement to Drive in Hill Region
  • DL extract
  • AEDL for Defence DL Holder
  • Issue International Driving Permit
  • Change of Date of Birth in DL
  • Surrender of PSV/COV Badge
  • COV conversion

Sarathi Parivahan Sewa आवश्यक दस्तावेज

  • Addhar Card
  • PAN card
  • आवास प्रामाण पत्र
  • passport साइज फोटो
  • Form नंबर 2 भरा
  • Form नंबर 1 ए में मेडिकल सर्टिफिकेट

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

  • लर्निंग लाइसेंस
  • स्थायी लाइसेंस
  • अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस
  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
  • लाइट मोटर वाहन लाइसेंस
  • उच्च मोटर वाहन लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने का शुल्क

1वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए लर्नर लाइसेंस प्राप्त करना (कागज पर)30.00 रु
2स्मार्ट कार्ड पर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस200.00 रु
3अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (कागज पर)500.00 रु
4 स्मार्ट कार्ड पर ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण250.00 रु
5वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए ड्राइविंग टेस्टरुपया 50.00
6स्मार्ट कार्ड डीएल पर वाहन के नए वर्ग का समर्थन200.00 रु
7अनुग्रह अवधि की समाप्ति के बाद स्मार्ट कार्ड पर डीएल का नवीकरण 200.00 रु+ जुर्माना @ 50 रुपये प्रति वर्ष या उसके भाग

Sarthi Parivahan Sewa Portal: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम आपको Sarthi Parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in
    पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको अपने राज्य का चुनाव करना है.
  • राज्य का चुनाव करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन करने के लिए “Apply For Driving Licence” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन करने की स्टेज के बारे में बताया जाएगा. इन्हे पढ़कर “Continue” के बटन पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर डालकर “Generate OTP” पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • OTP डालकर “Authenticate With Sarthi” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Learner’s Licence Number” एवं “Date Of Birth” डालकर “Ok” के बटन पर क्लिक करना है.
  • OK बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Driving Licence Apply करने के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करनी है.
  • सारा विवरण दर्ज करने के बाद दस्तावेज अटैच करें.
  • दस्तावेजों के साथ आपको अपने हस्ताक्षर भी स्कैन करके अटैच करना है.
  • अब बारी आती हैं DL Test Slot Booking की जो कुछ ही राज्य के लिए एप्लीकेबल हैं।
  • इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस फीस सबमिट करना हैं।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म की एक रिसीट प्रिंट कर सकते हैं।

Sarthi Parivahan Portal के माध्यम New Learner’s Driving Licence के लिए कैसे अप्लाई करे?

sarathi.parivahan.gov.in learning licence 2023: इच्छुक उम्मीदवार जो New Learner’s Driving Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को Sarathi Parivahan Sewa/sarathi website की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Apply For Learner Licence” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में Learner’s Licence Apply करने के लिए चरणों के बारे में बताया जाएगा जो निम्न प्रकार है.
    • FILL APPLICATION DETAILS LL
    • UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE
    • UPLOAD DOCUMENTS
    • FEE PAYMENT
    • VERIFY THE PAY STATUS
    • PRINT THE RECEIPT
    • LL SLOT BOOK
  • यानी आपको Sarthi Parivahan Sewa Portal से New Learner’s Licence के लिए आवेदन करने के लिए ऊपरवर्णित प्रक्रिया से गुजरना होगा.
  • आपको अब Continue वाले बटन पर क्लिक करना हैं।

Stage:1 Application for Learner’s Licence (LL)

  • continue के बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
  • इस पेज में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे. जो इस प्रकार होंगे:-
    • Applicant does not hold Driving/ Learner Licence
    • Applicant holds Driving Licence, Enter DL Number
    • Applicant holds Learner Licence, Enter LL Number
  • आपको इन तीनों विकल्पों में से पहले विकल्प यानी “Applicant does not hold Driving/ Learner Licence” को सेलेक्ट करना है. “Submit” के बटन पर क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर डालकर “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर “OTP” आएगा. OTP डालकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में पूछे गए समस्त विवरण को सही सही दर्ज करें एवं “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा.

Stage: 2 Upload Documentes

अब आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड करना है.

Stage: 3 Upload Photo And Signature

अब आपको Saarthi Parivahan Seva पर अपने फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना है.

Stage: 4 Fee Payment

इसके बाद आपको फीस का भुगतान करना है.

Stage:5 LL Slot Book

फीस का भुगतान करने के बाद आपको LL SLOT BOOK करना होगा.

इस प्रकार आप आसानी से Sarthi Parivahan Sewa Portal के जरिये घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हो.

Sarathi Parivahan Sewa Portal: लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन

Apply For DL Renewal: इच्छुक उम्मीदवार को ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम सारथी परिवहन (Sarathi Parivahan) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना है.
  • उसके बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Apply For DL Renewal” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको कुछ दिशानिर्देश दिए हुए होने एवं पोर्टल के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में उल्लेख होगा. सभी को पढ़कर “Continue” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको Driving Licence Number एवं Date of Birth डालकर “Get DL Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी डिटेल्स आ जायेगी. सम्बंधित विवरणों का चयन करें और उसके बाद “Proceed” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब अगले पेज में आपको “Blood Group” को सेलेक्ट करके “Continue” के बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालकर “Authentication With Sarathi” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपका लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछे गए समस्त विवरण सही-सही दर्ज करें।
  • उसके बाद फीस का भुगतान करें.
  • इस प्रकार आप लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Important Link: Download Form1-A

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

Sarathi Parivahan Application Status: यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप सारथी परिवहन सेवा ऑफिसियल पोर्टल की मदद से आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको सारथी परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपने राज्य का चुनाव करना है.
  • राज्य का चुनाव करने के बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको “Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में उम्मीदवार को Application Number, Date of Birth, एवं Captcha Code दर्ज करके “Submit” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Sarathi Parivahan Sewa Portal: डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें?

Apply For Duplicate Licence in Sarathi Parivahan Portal: सारथी परिवहन पोर्टल के माध्यम से डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन करने के लिए लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सर्प्रथम आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपने राज्य का चुनाव करना है.
  • अपना राज्य का चुनाव करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Apply For Duplicate DL” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • जिसमे आपको फॉर्म भरने सम्बन्धी दिशानिर्देश एवं चरणों के बारे में बताया जाएगा.
  • सभी विवरण पढ़कर “Continue” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब अगला पेज खुल जायेगा.
  • इस पेज में आपको “Driving Licence Number” एवं “Date of Birth” डालकर “Get Details” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी डिटेल्स आ जायेगी. उसके बाद आपको राज्य, RTO, एवं पिन कोड संख्या दर्ज करके “Proceed” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको आवेदन फॉर्म भरना है, एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके स्लॉट बुकिंग करनी है.
  • उसके बाद आपको निर्धारित फीस का भुगतान करना है.
  • फीस का भुगतान करने के बाद आपको रिसीप्ट प्रिंट करनी है.
  • इस प्रकार आप डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए सारथी परिवहन (Sarathi Parivahan) पोर्टल की मदद से आवेदन कर सकते हैं.

पता चेंज करने के लिए आवेदन प्रक्रिया | Apply For Changes Of Address

  • सर्वप्रथम आपको सारथी परिवहन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना है.
  • राज्य का चयन करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Apply For Changes Of Address” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको दिए हुए दिशानिर्देशों को पढ़कर “Continue” बटन पर क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद पेज खुल जाएगा.
Sarathi Parivah Change Address
  • इस पेज में आपको Driving Licence Number एवं Date Of Birth डालकर “Proceed” बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपका आवेदन फॉर्म आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • यहाँ से आप एड्रेस चेंज सकते हो.

International Driving Permit के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सर्वप्रथम आपको सारथी परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको राज्य का चयन करना है।
  • उसके बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “Apply For International Driving Permit” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए कुछ आवश्यक दिशानिर्देश दिए होंगे।
  • अब आपको “Continue” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करके “Get Details” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।
  • अब आपको आरटीओ एवं पिन कोड संख्या दर्ज करके “Proceed” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही दर्ज करें।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें एवं फीस का भुगतान करें।
  • उसके बाद आपको रसीद का प्रिंट आउट निकालना है।
  • इस प्रकार आप सारथी परिवहन पोर्टल के जरिये ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हो।

mParivahan Mobile App Download करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर खुल जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में “mParivahan” टाइप करके सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद मोबाइल एप आपकी मोबाइल में खुल जाएगा।
m parivahan mobile ap
  • यहाँ से आप एप को इनस्टॉल कर लें।
  • इस प्रकार mParivahan Mobile App आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा।

नोट: mParivahan मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

All Driving License Form, Motor vehicles Dealer Related Form Pdf Download

S.NoForm CategoryForm NoDescription
1Driving LicenseForm 1Application – cum – Declaration as to Physical Fitness
 Driving LicenseForm 1 AMedical Certificate
2Driving LicenseForm 2Form of Applicant for the Grant of Learner’s Licence
3Driving LicenseForm 3Learner’s Licence
4Driving LicenseForm 4Form of Applicant for Licence to Drive a Motor Vehicle
 Driving LicenseForm 4 AForm of Application for issue of international driving permit to drive a motor vehicle in other countries
5Driving LicenseForm 5Driving Certificate issued by Driving School of Establishments
6Driving LicenseForm 6Form of Driving License
 Driving LicenseForm 6 AInternational Driving Permit
7Driving LicenseForm 7Form for Driving Licence (Laminated / Smart Card Type)
8Driving LicenseForm 8Application for the Addition of a New Class of Vehicle to a Driving Licence
9Driving LicenseForm 9Form of Application for the Renewal of Driving Licence
10Driving LicenseForm 10State Register of Driving Licence
11Driving LicenseForm 11Form of Licence for the Establishment of a Motor Driving School
12Driving LicenseForm 12Form of Application for a Licence to Engage in the Business of Imparting Instructions in Driving of Motor Vehicles
13Driving LicenseForm 13Form of Application for Renewing a Licence to Engage in the Business of Imparting Instructions in Driving of Motor Vehicles
14Driving LicenseForm 14Register showing the Enrolment of Trainee(s) in the Driving School Establishments
15Driving LicenseForm 15Register Showing the Driving Hours spent by a Trainee
16Motor vehicles Dealer RelatedForm 16Form of Application for Grant or Renewal of Trade Certificate
17Motor vehicles Dealer RelatedForm 17Form of Trade Certificate
18Motor vehicles Dealer RelatedForm 18Intimation of Loss of Destruction of a Trade Certificate and Application for Duplicate
19Motor vehicles Dealer RelatedForm 19Register to be maintained by the Holder of Trade Certificate
20Vehicles RelatedForm 20Application for Registration of a Motor Vehicle
21Vehicles RelatedForm 21Sale Certificate
22Vehicles RelatedForm 22Certificate Road-Worthiness
 Vehicles RelatedForm 22 ACertificate of Compliance with Pollution Standards, Safety Standards of Components and Road Worthiness (for Vehicles where body is Fabricated Separately)
23Vehicles RelatedForm 23Certificate of Registration
 Vehicles RelatedForm 23 ACertificate or Registration (in Electronic Medium as Smart Card, etc.)
24Vehicles RelatedForm 24Registration of Motor Vehicle
25Vehicles RelatedForm 25Form of Application for Renewal of certificate of Registration of Motor Vehicle, other than a Transport Vehicle
26Vehicles RelatedForm 26Application for the Issue of Duplicate Certificate of Registration
27Vehicles RelatedForm 27Application for Assignment of New Registration Mark to a Motor Vehicle
28Vehicles RelatedForm 28Application and Grant of No Objection Certificate
29Vehicles RelatedForm 29Notice of Transport of Ownership of a Motor Vehicle
30Vehicles RelatedForm 30Application for Intimation and Transfer of Ownership of a Motor vehicle
31Vehicles RelatedForm 31Application for Transfer of Ownership in the Name of the person Succeeding to the Possession of the Vehicle
32Vehicles RelatedForm 32Application for Transfer of Ownership in case of a Motor Vehicle Purchased or Acquired in Public Auction
33Vehicles RelatedForm 33Intimation of Chang of Address Recording in the Certificate of Registration and Office Record
34Vehicles RelatedForm 34Application for Making an Entry of an Agreement of Hire-Purchase / Lease / Hypothecation Subsequent to Registration
35Vehicles RelatedForm 35Notice of Termination of an Agreement of Hire-Purchase / Lease/ Hypothecation
36Vehicles RelatedForm 36Application for Issue of a Fresh Certificate of Registration in the Name of the Financer
37Vehicles RelatedForm 37Notice to the Registered Owner of the Motor Vehicle to Surrender The Certificate of Registered for Cancellation and issue of fresh Registration Certificate in the Name of the Financier.
38Vehicles RelatedForm 38Certificate of Fitness (Applicable in the case of Transport Vehicles only)
 Vehicles RelatedForm 38 AReport of Inspection
39Vehicles RelatedForm 39Form of Letter of Authority issued to an Authorised Testing Station
40Vehicles RelatedForm 40Application Form for Grant or Renewal of letter of authority
41Vehicles RelatedForm 41State Register of Motor Vehicles
42Vehicles RelatedForm 42Form of Application for Registration of Motor Vehicle by or on Behalf of a Diplomatic/Consular Officer
43Vehicles RelatedForm 43Certificate of Registration of a Motor Vehicle belonging to a Diplomatic of Consular Officer
44Vehicles RelatedForm 44Intimation of Changes of State of Residence and application for Assignment of Fresh Registration mark by or on behalf of a Diplomatic of Consular Officer
45Permit RelatedForm 45Application for Grant of Permit in Respect of Tourist Vehicle
46Permit RelatedForm 46Form of Application for Grant of Authorisation for Tourist Permit or national Permit
47Permit RelatedForm 47Authorisation for Tourist Permit or National Permit
48Permit RelatedForm 48Application for the Grant of National Permit
49Vehicles RelatedForm 49Omitted
50Vehicles RelatedForm 50Bill of Lading
51Vehicles RelatedForm 51Certificate of Insurance – See rule 141
52Vehicles RelatedForm 52Cover Note
53Vehicles RelatedForm 53Certificate in Respect of Exemption of Motor vehicle from Insurance
54Vehicles RelatedForm 54Accident Information Report
55Vehicles RelatedForm 55Application for the approval of a Foreign Insurer
56Vehicles RelatedForm 56Notice to cease to Act as Guarantor
57Vehicles RelatedForm 57Certificate for foreign Insurance
58Vehicles RelatedForm 58Endorsement on certificate of foreign Insurance

Sarathi Parivahan Sewa (राज्यवार) रजिस्ट्रेशन लिंक

ड्राइविंग लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे हमने राज्य वार एवं केंद्रशासित प्रदेशों की लिंक प्रदान की है. आप जिस राज्य से हैं, उसके सामने दी गयी लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

राज्यआरटीओ कोडआधिकारिक वेबसाइट
आंध्र प्रदेशAPhttps://www.aptransport.org/
अरुणांचल प्रदेशARhttp://www.arunachalpradesh.gov.in/?s=Transport
असमAShttps://transport.assam.gov.in/
बिहार / sarathi parivahan biharBRhttp://transport.bih.nic.in/
छत्तीसगढ़CGhttp://www.cgtransport.gov.in/
गोआGAhttps://www.goa.gov.in/department/transport/
गुजरातGJhttp://rtogujarat.gov.in/
हरयाणाHRhttps://haryanatransport.gov.in/
हिमांचल प्रदेशHPhttps://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=3
झारखंडJHhttp://jhtransport.gov.in/
कर्नाटकKAhttps://www.karnatakaone.gov.in/Info/Public/RTO
केरलKLhttps://mvd.kerala.gov.in/
मध्यप्रदेश / sarthi parivahan sewa mpMPhttp://www.transport.mp.gov.in/
महराष्ट्रMHhttps://transport.maharashtra.gov.in/1035/Home
मणिपुरMNhttps://manipur.gov.in/
मेघालयMLhttp://megtransport.gov.in/
मिजोरमMZhttps://transport.mizoram.gov.in/
नागालैंडNLhttps://dimapur.nic.in/service/vahan-sarathi/
उड़ीसाODhttp://odishatransport.gov.in/
पंजाबPBhttp://www.punjabtransport.org/driving%20licence.aspx
राजस्थानRJhttp://www.transport.rajasthan.gov.in/content/transportportal/en.html
सिक्किमSKhttps://sikkim.gov.in/departments/transport-department
तमिलनाडुTNhttps://tnsta.gov.in/
तेलंगानाTShttp://transport.telangana.gov.in
त्रिपुराTPhttps://tsu.trp.nic.in/transport/
उत्तर प्रदेश / sarthi parivahan sewa upUPhttp://uptransport.upsdc.gov.in/en-us/
उत्तराखंडUKhttps://transport.uk.gov.in/
पश्चिम बंगालWBhttp://transport.wb.gov.in/

केंद्रशाशित प्रदेश – RTO Code और आधिकारिक वेबसाइट

केंद्रशाशित प्रदेशआरटीओ कोडआधिकारिक वेबसाइट
अंडमान निकोबारANhttp://db.and.nic.in/mvd/
चंडीगढ़CHhttp://chdtransport.gov.in/
दादरा और नगर हवेलीDNhttp://dnh.nic.in/Departments/Transport.aspx
दमन और दीवDDhttps://daman.nic.in/rtodaman/default.asp
लक्षदीपLDhttps://lakshadweep.gov.in/
राष्ट्रीय राजधानी दिल्लीDLhttp://transport.delhi.gov.in/home/transport-department
पांडिचेरीPYhttps://www.py.gov.in/
जम्मू और कश्मीरJKhttp://jaktrans.nic.in/
लेह – लद्दाखLAhttps://leh.nic.in/e-gov/online-services/

Feedback/Complaint दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सारथी परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको अपनी स्टेट का चयन करना है।
  • राज्य का चयन करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “File Your Grievance” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
file grievance
  • इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • वह ओटीपी दर्ज करके “Authenticate” बटन पर क्लिक करें।
lodge feedback and grievance
  • इसके बाद आपको “New Feedback/Complaint” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Feedback / Complaints फॉर्म खुल जायेगा।
feedback complaint form
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन फीडबैक एवं कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं।

Sarathi Parivahan Helpline number

FAQs

सारथी परिवहन सेवा क्या है?

यह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है. जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Sarathi Parivahan Sewa की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

सारथी परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in है.

सारथी परिवहन पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस लेख में ऊपर हमने सारथी परिवहन पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्रदान की है. अधिक जानकारी के लिए लेख को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें.

राज्यवार आरटीओ कोड की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

आप सारथी परिवहन पोर्टल के माध्यम से State Wise RTO Code की जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

इस लेख में Sarathi Parivahan Sewa पोर्टल के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की है. यदि फिर भी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने से सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में हैं, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: