Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

SBI Bank Festival Offer – एसबीआई ने ख़त्म किये कई चार्जेज, मुफ्त में मिलेगी कई सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को को सस्ते में गोल्ड लोन, कार लोन, एवं पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. इन सभी ऋण पर प्रोसेसिंग फीस जीरो है.

SBI Bank (Festival Offer)

भारतीय स्टेट बैंक त्यौहार के सीजन में ग्राहकों के लिए कई सुविधा प्रदान कर रही है. SBI अपने ग्राहकों को सस्ते में गोल्ड ऋण, कार और पर्सनल ऋण ऑफ़र कर रहा है. बैंक ने इन सभी पर ऋण प्रोसेसिंग फीस जीरो करने की घोषणा की है. ऋण लेने के लिए कस्टमर एसबीआई का योनो एप इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऑफर की जानकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ट्वीट करके दी.

ब्याज की दरें

एसबीआई गोल्ड लोन प्राप्त करने वाले ग्राहकों को 7.5 प्रतिशत के मिनिमम ब्याज दर पर ऋण देने की घोषणा की है. इसके साथ ही पर्सनल लोन पर 9.6 प्रतिशत एवं कार लोन पर 7.5 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गयी है.

बैंक प्रदान कर रहा है प्री- अप्रूव्ड ऋण की सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टूमरों को प्री-एप्रूव्ड पेपरलेस पर्सनल ऋण की सुविधा प्रदान कर रहा है. Yono App के जरिये ग्राहक गोल्ड, एवं कार ऋण प्री-एप्रूव्ड पेपरलेस ऋण देने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गयी है.

ऐसे चेक करें अपनी पात्रता

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक योनो एप पर प्री एप्रूव्ड पेपरलेस पर्सनल लोन का लाभ प्राप्त कर सकते है. ऋण लेने के लिए पहले अपनी पात्रता चेक कर लें. ऋण लेने हेतु एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन से PAPL टाइप करके उसके बाद स्पेस फिर एसबीआई खाता नंबर के लास्ट 4 डिजिट लिखकर 567676 पर मैसेज करना है. इस प्रकार आप अपनी पात्रता जाँच सकते हैं.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: