Shramik Card Status 2022, श्रमिक कार्ड योजना लिस्ट ऑनलाइन, Shramik Card Yojana List Download, मजदूरी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखें व लेबर कार्ड लिस्ट डाउनलोड करें
आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए आपको श्रमिक कार्ड योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप श्रमिक कार्ड योजना के लाभ, रजिस्ट्रेशन, स्टेटस और लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया जान सकेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा गरीब मज़दूरों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओ को लागु किया जाता है इन सभी योजनाओ का लाभ श्रमिकों को मिल सके इसके लिए हर राज्य की सरकार मज़दूरों का shrmik card (Labour Card) बनवाएगी|
Shramik Card Status 2022: आप सभी का स्वागत करते है, हमारी वेबसाइट पर। आज इस लेख के माध्यम से हम श्रमिक कार्ड की सूचि कैसे देखते है, उसके बारे में बताने जा रहे है और साथ ही आप मजदूरी कार्ड के फायदे के बारे में जान सकते है। इसके अलावा आप मजदूरी कार्ड बनवाने में कौन-कौन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है, उसके बारे में जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
श्रमिक कल्याण विभाग अपने पोर्टल पर लेबर लिस्ट प्रकाशित करता है जिसे आप उनकी मुख्य वेबसाइट पर देख सकते है| जिन श्रमिकों ने इसके लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट श्रमिक कार्ड स्थिति देख सकते हैं।
Show Contents
- Shramik Card Yojana 2022
- Key Highlights Of Shramik Card Yojana
- श्रमिक कार्ड / Labour Card बनवाने के फायदे
- श्रमिक कार्ड (Labour Card) योजना के लाभार्थी
- Shramik Card Status 2022 | मजदूरी कार्ड लिस्ट कैसे देखें
- मजदूर कार्ड योजना के लाभ?
- श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
- Shramik Card Yojana Status 2022 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
- श्रमिक कार्ड/मजदूरी कार्ड 2022 बनवाने के लिए महत्वपुर्ण दस्तावेज
- श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक, मजदूरी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखें
- निष्कर्ष:
- FAQs (Frequently Asked Questions)
- क्या श्रमिक कार्ड योजना की कोई आधिकारिक वेबसाइट है?
- श्रमिक कार्ड योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
- श्रमिक कार्ड योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है?
- क्या योजनाओं का लाभ पाने के लिए कोई मापदंड हैं?
- श्रमिक कार्ड के लिए ठेकेदार द्वारा दिया गया शपथ-पत्र कितने दिनों का होना चाहिए?
- मैं श्रमिक कार्ड के लिए कहां पंजीकरण कर सकता हूं?
- मेरे मजदूर कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें?
Shramik Card Yojana 2022
भारत सरकार ने हर राज्य में श्रमिक कार्ड योजना (Shramik Card) शुरू की है। इस योजना के तहत देश के हर गरीब परिवार को इस योजना से लाभान्बित किया है। Shramik Card Yojana का लाभ उन गरीब लोगों को दिया जाता है जिनकी वार्षिक आय बहुत कम है। मजदूरी कार्ड (Shramik Card) बनवाने के बाद आप सरकार की कई योजनाओ का लाभ उठा सकते है। यह योजना भारत के हर राज्य में चलाई गई है, इसलिए हर राज्य में श्रमिक कार्ड बनवाने के अलग-अलग नियम है।
किसी भी राज्य के मज़दूर पर अगर श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड होगा तो उनके परिवारों को आवास योजना, बीमा योजना, स्वास्थ्य से सम्बंधित योजना, राशन कार्ड योजना, और प्रसूति सहायता आदि जैसे योजनाओ का लाभ सरकार द्वारा दिए जाएंगे| श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में से कोई भी चुन कर अप्लाई कर सकते है|
- प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन
- पीएम गरीब कल्याण योजना 2022 आवेदन, रजिस्ट्रेशन, लिस्ट की पूरी जानकारी
Key Highlights Of Shramik Card Yojana
योजना का नाम | श्रमिक कार्ड योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | भारत सरकार |
उद्देश्य | श्रमिकों/मजदूरों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | भारत के मजदुर |
आवेदन करने के तरीका | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
श्रमिक कार्ड / Labour Card बनवाने के फायदे
Shramik Card बनवाने के कई सारे फायदे है, यहाँ मैने मजदूरी कार्ड के अंतर्गत, सरकार द्वारा मिलने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहा हूँ। ये फायदे हर गरीब परिवार को पता होना चाहिए, ताकि कोई भी योजना से आप वंचित न रह सके।
- निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना
- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- निर्माण श्रमिक सुलभ्य व आवास योजना
- शुभशक्ति योजना
- निर्माण श्रमिकों के लिए गम्भार बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना
- प्रसुति सहायता योजना
- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
श्रमिक कार्ड (Labour Card) योजना के लाभार्थी
- राज मिस्त्री हेल्पर
- बढ़ई
- लोहार
- अकुशल कारीगर
- भवन निर्माण कारीगर
- टाइल मिस्त्री
- इलेक्ट्रिशियन
- गेट ग्रिल वेल्डिंग रिड्यूसर
- मनरेगा कार्य में बागवानी और वानिकी को छोड़कर श्रमिक
- सीमेंट घोल मिक्सर
- कंक्रीट मिक्सर
- रोलर चालक
- केन्द्रित और लोहे का बांधना
- सड़क पुल आदि बनाने वाले कारीगर और सहायक।
- इसके अलावा मनरेगा मजदुर भी लेबर कार्ड बना सकते है पोधा रोपण व वानिकी मजदूरो को छोड़ कर
Shramik Card Status 2022 | मजदूरी कार्ड लिस्ट कैसे देखें
मजदूरी कार्ड 2022 बनवाने पर हर गरीब परिवार के बच्चो को सरकार की तरफ से छात्रवृति दी जाती है, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकें। यह छात्रवृति कक्षा पहली से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन (PG/स्नातकोत्तर) तक दी जाती है, जिसमे गरीब परिवार का हर बच्चा बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकता है। कुछ राज्य में, मजदूरी कार्डधारकों के घर में यदि लड़की का जन्म होता है तो उसके लिए सरकार द्वारा 55000/- रूपये की सहायता दी जाती है। इसलिए हर गरीब परिवार को मजदूरी कार्ड आवश्यक रूप से बनवाना चाहिए।सूची में उन श्रमिकों के नाम शामिल हैं जिनका पंजीकरण विभाग द्वारा स्वीकार किया गया है अब स्वीकृत सभी श्रमिक लाभ और सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र बन गए हैं।
मजदूर कार्ड योजना के लाभ?
मजदूर कार्ड योजना 2022 के जरिए मजदूर कई तरह के लाभ हासिल कर सकते हैं, और इसमें उनके हित के लिए कई योजनाओं का समावेश है, आइए उनके बारे में जानते हैं।
- छात्रवृति योजना– निर्माण श्रमिक शिक्षा और कौशल विकास योजना के तहत मजदूरों के बच्चों को 8 हजार से 25 हजार की सहायता मिलती है।
- आवास योजना– मजदूर कार्ड धारी को आवास बनाने के लिए सरकार से सहायता मिलती है।
- खाद्यान्न योजना– लाभार्थी को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2 रुपये किलो गेहूं प्रदान किया जाता है।
- कन्या योजना– अगर मजदूर कार्ड धारी के घर लड़की होती है, तो उसे 50 हजार रुपये तक की सहायत प्रदान की जाती है।
- प्रसूति सहायता योजना– महिला मजदूर या फिर मजदूर की पत्नी के दो प्रसव के लिए सरकार की तरफ से सहायता राशि मिलती है।
- टूल किट योजना– मजदूरों के उपयोग में आने वाले सामान को खरीदने के लिए दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता।
- जीवन बीमा योजना– मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें अलग अलग तरह की बीमा योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
Business with Post Office : 5000 मे शुरू करें बिज़नेस, हर महीने होगी 40000 रुपए तक की कमाई
श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
ऐसे उम्मीदवार को श्रमिक/मजदूरी कार्ड हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको मजदूरी कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- फॉर्म प्राप्त करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें, एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को श्रम विभाग कार्यालय में जमा करा दें.
- इस प्रकार आप श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो.
Shramik Card Yojana Status 2022 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
- मजदूरी कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन – https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/labour-main
- मध्य प्रदेश मजदूर कार्ड बनाए – http://shramiksewa.mp.gov.in
- उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीयन – www.uplabour.gov.in
- बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन– http://labour.bih.nic.in
- असम लेबर कार्ड बनवाए – https://online.assam.gov.in/web/landemp
- छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड – https://cglabour.nic.in/
- गुजरात लेबर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन – http://www.labour.gujarat.gov.in/
- हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड – http://himachal.nic.in/employment/
- पंजाब मजदूरी कार्ड बनवाए – http://pblabour.gov.in/
- उत्तराखंड श्रमिक कार्ड – http://labour.uk.gov.in/
- दिल्ली लेबर कार्ड – http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_labour/Labour/Home/
- हरियाणा श्रमिक कार्ड – http://hrylabour.gov.in/
- झारखण्ड श्रमिक कार्ड – http://www.niyojanprashikshan.nic.in/#page=page-1
- महाराष्ट्र श्रमिक कार्ड – http://mahakamgar.gov.in/MahLabour/lc-index.htm
- जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड – http://jklabouremp.nic.in/
- आंध्र प्रदेश श्रमिक कार्ड – http://labour.ap.gov.in/
- अरुणाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड – http://arunachalpradesh.gov.in/csp_ap_portal/labour-employment-website-launched.html
- गोवा श्रमिक कार्ड – https://www.goa.gov.in/departments/labour.html
- कर्नाटक श्रमिक कार्ड – http://labour.kar.nic.in/
- केरल श्रमिक कार्ड – http://www.lc.kerala.gov.in/
- मणिपुर श्रमिक कार्ड – http://manipur.gov.in/?page_id=1643
- मेघालय श्रमिक कार्ड – http://dectmeg.nic.in/
- नागालैंड श्रमिक कार्ड – http://labourngl.nic.in/
- उड़ीसा श्रमिक कार्ड – http://www.labdirodisha.gov.in/
- सिक्किम श्रमिक कार्ड – http://sikkimlabour-gos.org/Default.aspx
- तमिलनाडु श्रमिक कार्ड – http://www.labour.tn.gov.in/
- त्रिपुरा श्रमिक कार्ड – http://labour.tripura.gov.in/
- अंडमान और निकोबार श्रमिक कार्ड – http://labour.and.nic.in/
- दादर और नगर हवेली श्रमिक कार्ड – http://www.dnh.nic.in/Departments/Labour.aspx
- पांडिचेरी श्रमिक कार्ड – http://labour.pondicherry.gov.in/
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपने जिलें का नाम, क्षेत्र का प्रकार (शहरी या ग्रामीण), पंचायत समिति और ग्राम पंचायत भरना है।
- उसके बाद आपको खोजे विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने श्रमिक कार्ड सूचि खुल जाएगी। इस लिस्ट में आपको कई सारे कॉलम दिखाई देंगे जैसे कि नाम, लाभार्थी के पिता/पति का नाम, पता, आवेदन की स्थिति, वैधता की तारीख, रदद करने वाला अधिकारी, रदद करने का कारण, रदद करने की तारीख, विचारधीन अधिकारी का नाम, आवेदक क्रमांक, कार्ड जारी करने की दिनांक, और सम्बंधित संस्था का नाम या अधिकारी का नाम। आपको इस सूचि में अपना नाम खोजना है।
- यदि आपका नाम इस सूचि में है तो आपको श्रमिक कार्ड 2022 सभी सेवाओं और योजनाओ का लाभ मिलेगा।
श्रमिक कार्ड/मजदूरी कार्ड 2022 बनवाने के लिए महत्वपुर्ण दस्तावेज
- श्रमिक कार्ड फार्म
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड (या जो आपके राज्य में चलित हो)
- एक फोटो पासपोर्ट साइज
- ठेकेदार द्वारा दिया गया शपथ-पत्र (90 दिन मजदूरी करने का का सबूत होना चाहिए)
श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक, मजदूरी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखें
अगर आपका मज़दूरी कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आप सम्बंधित वेबसाइट पर जाकर सबसे श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करे। इसके बाद यदि आप अपना labour कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना कार्ड नंबर डालकर Mazduri कार्ड डाउनलोड कर सकते है|
अब हम बात करते है श्रमिक योजना 2022 का स्टेटस और श्रमिक कार्ड लिस्ट और मजदूर योजना सूची में नाम कैसे देख सकते है?
- official website को ओपन करने के बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है
- तत्पश्चात आपको अपने एरिया का प्रकार में शहरी और ग्रामीण जैसा भी हो चुनना है
- फिर पंचायत समिति और उसके बाअद ग्राम पंचायत सेलेक्ट करकर “खाेजें” पर क्लिक करना है।
निष्कर्ष:
यदि आप हमारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी से सहमत है तो आपसे अनुरोध है कि अपने दोस्तों और जानकारों के साथ इस जानकारी को साझा करें। यदि आपके सवाल, सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते है तो हमारे साथ साझा करें। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
ऐसे आप मज़दूर श्रमिक कार्ड 2022 की लिस्ट आसानी से घर पर अपने मोबाइल या लैपटॉप से देख सकते है । आप हमारी वेबसाइट पर आए इसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद करते है। इसी तरह हमारे साथ बनें रहें ताकि सभी योजनाओ का लाभ लें सके।
Note: यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है और ना ही इसका किसी भी मंत्रालय से कुछ लेना देना है
FAQs (Frequently Asked Questions)
क्या श्रमिक कार्ड योजना की कोई आधिकारिक वेबसाइट है?
जी हाँ, श्रमिक कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट है। हर राज्य की अलग-अलग वेबसाइट है जैसे कि राजस्थान के लिए https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/labour-main
श्रमिक कार्ड योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
इस योजना में आवेदन अंसगठित मजदुर जैसे कि निर्माण कार्य में काम करने वाले, दिहाड़ी मजदुर, कुआ खोदने वाले, लोहार, और अन्य मजदूर जो दिहाड़ी पर काम करते है।
श्रमिक कार्ड योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है?
- श्रमिक कार्ड फार्म
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- एक फोटो पासपोर्ट साइज
- ठेकेदार द्वारा दिया गया शपथ-पत्र (90 दिन मजदूरी करने का का सबूत होना चाहिए)
क्या योजनाओं का लाभ पाने के लिए कोई मापदंड हैं?
जी हाँ, इस योजना का लाभ लेने के लिए मापदंड है जिसकी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।
श्रमिक कार्ड के लिए ठेकेदार द्वारा दिया गया शपथ-पत्र कितने दिनों का होना चाहिए?
श्रमिक कार्ड योजना के लिए ठेकेदार द्वारा दिया गया शपथ-पत्र 90 दिनों का होना चाहिए।
मैं श्रमिक कार्ड के लिए कहां पंजीकरण कर सकता हूं?
आप श्रमिक कार्ड के लिए नजदीकी श्रम विभाग में जाकर पंजीकरण करा सकते है।
मेरे मजदूर कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें?
आपको नवीनीकरण के लिए आधिकारिक श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा, आवेदन शुल्क जमा करके अपना मजदूर कार्ड नवीनीकृत करा सकते है।
सरकारी योजना | Click Here |
किसान न्यूज़ | Click Here |
प्रधानमंत्री योजना | Click Here |
Rahman shaikh post jhagarua jhagarua dictik darbhanga anchal kiratpur bihar
Salana ke 6,000 Aate Ho 8076644066
Lodhma
Ek parivar mai kitne members is sarmik card ke liye aaply kar sakte hai
घर का मुखिया ही श्रमिक कार्ड बनवा सकता है
very good, You are my best informer, Keep it up sir
Shramik card