Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2023 लाभ व पात्रता पूरी जानकारी हिंदी में | Smart Ration Card UttraKhand Scheme Registration Process

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2023 लाभ व पात्रता पूरी जानकारी हिंदी में Smart Ration Card UttraKhand Scheme Registration Process, डिजिटल राशन कार्ड 2023 कैसे बनवायें यहाँ देखें।

स्मार्ट राशन कार्ड उत्तराखंड 2023 – प्रस्तुत योजना उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस सरकारी योजना से जुड़े सभी राशन कार्ड धारकों को काफी फायदा होगा। यह योजना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अंतर्गत आती है। सूचना के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस सरकारी योजना के तहत Smart Ration card बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। तथा एक हफ्ते के अंदर ही टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम से आपको कई लाभ प्राप्त होगा।

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2022

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2023 हिंदी में

जैसा कि आप सभी यह जानते हैं कि यदि कोई राशन कार्ड धारक एक महीने का राशन नहीं लेता है तो उसे अगले महीने तक राशन नहीं दिया जाता है। इस बात को लेकर सरकार के पास कई प्रकार की शिकायतें आने लगी। इन सभी समस्याओं को खत्म करने हेतु सरकार ने स्मार्ट कार्ड योजना निकाली। स्मार्ट कार्ड बनने के पश्चात यदि ऐसा होता है तो सरकार को इसका पता लग जाएगा। और लोगों को इस समस्या से काफी राहत प्रदान किया जाएगा।

स्मार्ट कार्ड बनने से प्रदेश डिजिटल बनेगा तथा देश में हो रहे कालाबाजारी में भी कमी आएगी। इस सरकारी योजना का उद्देश्य भ्रष्टाचार को रोकना देश को प्रगति की ओर ले जाना है। तथा सभी के पास स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी तक राशन पहुंचाना है और आमजन के जीवन को सरल बनाना है।

उत्तराखंड आर्थिक सहायता योजना के तहत सरकार दे रही है ₹1000, जानिए किसे मिलेगा लाभ

Uttarakhand Smart Ration Card Apply 2023

इस राशन कार्ड के जरिए आप उत्तराखंड प्रदेश में किसी भी सरकारी राशन की दुकान से सस्ते मूल्य पर राशन का सामान जैसे गेहूं चावल इत्यादि खरीद कर सकते हैं। इस सरकारी योजना के तहत करीब 23 लाख व उससे अधिक राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड को स्मार्ट राशन कार्ड में परिवर्तित किया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव सुशिल कुमार जी के अनुसार अब तक पांच लाख से अधिक लोगों का राशन कार्ड सत्यापन किया जा चुका है।

Uttarakhand Smart Ration Card Details in Hindi

टॉपिकउत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2023
विभागखाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
उद्देश्यसभी नागरिको को राशन देना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन /ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://fcs.uk.gov.in

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, जरूरी दस्तावेज

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2023 का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड बनाने का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में पारदर्शिता लाना, कालाबाज़ारी एवं भ्रष्टाचार को रोकना है. उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड में क्यूआर कार्ड होता है, जिससे उपभोक्ता सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से रियायती दरों पर राशन सामग्री (गेंहू, चावल, चीनी) खरीद सकते है.

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लाभ

  • इस योजना से जुड़े सभी लोग डिजिटल आनलाइन वितरण प्रणाली की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस राशन कार्ड में क्यू आर कोड होगा जिससे कि राशन कार्ड धारकों को काफी फायदा मिलेगा।
  • इस योजना से भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर रोक लगेगी।
  • इस योजना के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि कार्ड धारक को राशन उपलब्ध कराया गया है या नहीं।
  • फर्जी राशन कार्ड बनाने वालों का पर्दाफाश होगा।

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)

  • अभिभावक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • अभिभावक की आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • आईडी कार्ड (पहचान पत्र)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पुराना राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो, इत्यादि।

स्मार्ट राशन कार्ड उत्तराखंड एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क

स्मार्ट कार्ड योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए तथा राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आपको केवल 17 रुपए तक का शुल्क देना होगा। इसके अलावा यदि आपके राशन कार्ड में कोई गड़बड़ी हो जाने पर डुप्लीकेशन राशन कार्ड बनाने के लिए आपको 25 रुपए तक का शुल्क देना होगा।

एक क्लिक से देखे Gas Subsidy आपके खाते में जमा हुई या नहीं

स्मार्ट राशन कार्ड उत्तराखंड 2023 आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु इच्छुक लाभार्थियों को कुछ समय तक इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी तक सरकार ने स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है, शुरू होने पर आपको सूचित कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको इस योजना के तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आनलाईन आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल fcs.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा। होमपेज पर आपको “डाउनलोड्स” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज़ खुलेगा जिसमें आपको राशन कार्ड एप्लिकेशन फार्म का विकल्प मिलेगा।
  • अब आपके सामने एप्लिकेशन फार्म का पीडीएफ खुल जाएगा। यदि आप चाहें तो आप इसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आपको फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरना है। 
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आप इसमें अन्य दस्तावेजों को संलग्न कर अपने नजदीकी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में जाकर जमा कर देना है।

इसी के साथ आपकी आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है।

संपर्क सूत्र

Helpline Number

1. The Secretary Department of Food and Civil Supply,

Government Of Uttarakhand
Chief Secretary Building
Uttarakhand Secretariat
4, Subhash Road, Dehradun – 248001
Email : secy-fcs-ua[at]nic.in

2. Commissioner, Food and Civil Supply

Directorate of Food and Civil Supply, Uttarakhand
Khadya Bhawan, Mussoorie Bypass Ring Road (Ladpur) Dehradun
Telephone No. : 0135-2780765
Email : comm-fcs-uk[at]nic.in

3. Controller Legal Metrology, Uttarakhand

Department of Food and Civil Supply
15, Gandhi Road
Dehradun – 248001
Telephone / Fax No. : 0135-2653159
Email : legalmetuk[at]gmail.com

4. State Consumer Disputes Redressal Commission

176, Ajabpur Kalan (Near Spring Hills School)
Motherowala Road, Dehradun – 248121
Telephone (O) : 0135-2669719
Fax : 0135-2669719
Email : scdrc-uk[at]nic.in

PM Kisan FPO Yojana – किसानों को सरकार देगी 15-15 लाख रुपये

Pradhan Mantri Mudra Yojana – स्वंय का उद्योग शुरू करने के लिए ले सकते हैं 10 लाख रूपए तक का लोन

Old Age Pension Schemes: बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी पेंशन

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2023 FAQs

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का क्या नाम है?

उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- fcs.uk.gov.in है।

उत्तराखंड के नागरिक स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तराखंड सर्कार द्वारा आवेदन के बारे कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है। जैसे ही कोई सुचना मिलेगी हम यह पर अपडेट कर देंगे फिलहाल आपको आवेदन करने के लिए इंतज़ार करना होगा|

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड के उद्देश्य क्या है?

राशन कार्ड के नाम पर हो रहे घोटालो को बंद करना और सही राशन कार्ड धारको को राशन मुहैया कराना है।

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

खाद्य आपूर्ति से जुडी कोई भी शिकायत या समस्या है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर-  0135-2669719
फैक्स – 0135-2669719

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: