Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम pdf 2023, लाभ व पात्रता | Soil Health Card Login, Online Registration, Track Sample soilhealth.dac.gov.in Print & Download

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम pdf 2023: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना लाभ व पात्रता. Soil Health Card Scheme Login, Online Registration, UPSC Soil Health Card Download & Print Validity, Track Sample soilhealth.dac.gov.in.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ जिले से शुरू की थी. इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी फसल के मुताबिक़ आवश्यक पोषक तत्वों एवं उर्वरकों की सलाह दी जाती है, ताकि फसल की पैदावार अच्छी हो. इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किये जाएंगे. Soil Health Card में मिट्टी की पोषण स्थिति और उपजाऊ पन की जानकारी सहित उर्वरक तथा अन्य पोषक तत्वों के बारे में जानकारी मौजूद होगी

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2023 – मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना

मृदा स्वास्थय कार्ड योजना के अंतर्गत 429 स्थाई मृदा जांच प्रयोगशालाएं, 102 नई चलती मृदा जांच प्रयोगशालाएं, और 8752 लघु मृदा जांच प्रयोगशालाएं उपलब्ध कराई गयी है. गाँव में भी मिट्टी की जांच करने के लिए कृषि उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस योजना के उचित क्रियान्वयन के लिए गाँव में 1562 मृदा जांच प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी गयी और 800 प्रयोगशालाओं को उन्नत किया गया है. मृदा हेल्थ कार्ड स्कीम के तहत सरकार द्वारा 3 साल के भीतर ही लगभग 14 करोड़ किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड देने का लक्ष्य है.

Soil Health Card Scheme PDF 2023 Overview

योजना का नाम मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
आर्टिकलसॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम pdf
कब शुरू की गयी वर्ष 2015
उद्देश्य देश के किसानो को लाभ पहुँचाना
विभाग कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार
ऑफिसियल वेबसाइट https://soilhealth.dac.gov.in/
बजट 568 करोड़

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम का उद्देश्य

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की, फसल की अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। देश में ऐसे बहुत से अशिक्षित किसान है, जो मिट्टी के गुण और उसके प्रकार को नहीं जानते वह सिर्फ अपने अनुभव से फसलों का बढ़ना और फसलों का असफल होना जान सकते हैं, किन्तु वे यह नहीं जानते की मिट्टी की हालत को कैसे सुधारा जा सकता है. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम शुरू की है.

इस स्कीम के तहत किसानों को एक कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसमे मिट्टी की उर्वरकता, पोषक तत्वों, मिट्टी के प्रकार आदि की जानकारी होगी, जिससे किसान उनके खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगा सकते हैं, मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने से फसल की पैदावार अच्छी होती जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2023
पारदर्शी किसान सेवा योजना 2023प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

सोइल हेल्थ कार्ड स्कीम की लाभ एवं विशेषताएं

  • इस स्कीम के तहत भारत के तक़रीबन 14 करोड़ किसानों को शामिल किया जाएगा.
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड के रूप में किसानों को एक रिपोर्ट दी जायेगी, जिसमे उनके खेतों की मिट्टी की पूरी जानकारी दर्ज होगी.
  • यह स्कीम देश के प्रत्येक जिले में लागू है.
  • एक खेत के लिए प्रत्येक 3 साल में एक सॉइल कार्ड दिया जाएगा.
  • भारत सरकार ने सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम के तहत 568 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है.
  • केंद्र सरकार द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के पहले चरण (वर्ष 2015 से 2017) में 10.74 करोड़ कार्ड और दुसरे चरण (वर्ष 2017-2019) में 11.69 करोड़ कार्ड वितरित किये गए हैं।
  • इस कार्ड की सहायता से किसान खेतों की मिट्टी की उर्वरकता के अनुरूप फसल लगाकर अपनी आय में बृद्धि कर सकते है.

मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड स्कीम क्या है? (Soil health card scheme) –

  • सबसे पहले अथॉरिटी द्वारा खेत की मिट्टी के सैंपल को इकठ्ठा किया जाएगा.
  • उसके बाद मिट्टी को परिक्षण के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा.
  • प्रयोगशाला में विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी की जांच की जायेगी.
  • इसके बाद विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी की उर्वरता, स्वास्थय, अदि की रिपोर्ट तैयार की जायेगी.
  • यदि मिट्टी में कुछ कमी है तो उसके सुधार के लिए सुझाव देंगे, और उसकी एक सूची बनाएंगे.
  • इसके बाद किसान के नाम के साथ रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा.
  • जिससे की किसान अपने मिट्टी की जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकता है.
PM Kisan FPO Yojana – किसानों को सरकार देगी 15-15 लाख रुपयेPM Shram Yogi Mandhan Yojana – मिलेंगे रू 3000 प्रतिमाह
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana – जीवन ज्योति बीमा योजना 330 रू में पाये 2 लाख का बीमाकिसानों को मिलेंगे 2 लाख रुपये – Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana

मृदा हेल्थ कार्ड स्कीम की महत्वपूर्ण जानकारी

  • मिट्टी की सेहत
  • खेत की उत्पादक क्षमता
  • पोषक तत्व की मौजूदगी एवं पोषक तत्व की कमी
  • पानी की मात्रा यानी नमी
  • अन्य उपस्थित पोषक तत्व
  • खेतों की गुणवत्ता सुधारने हेतु उचित दिशनिर्देश।

Soil Health Card Scheme Online Registration

देश के इच्छुक किसान भाई जो अपने खेतों की मिट्टी की जाँच करवाने के लिए मृदा स्वास्थय कार्ड योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “login
    ” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको अपने राज्य का चुनाव करकेContinue” के बटन पर करना है.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर “login form” खुल जाएगा.
  • इस लॉगिन फॉर्म के निचे आपको “Register New User” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: User Organisation Details, Language, User Details, User Login Account Details आदि सही-सही भरें.
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका इस योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

UPSC soilhealth.dac.gov.in Login Process

  • Soil Health Card Scheme Login करने के लिए सबसे पहले soilhealth.dac.gov.in ओपन करें.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉगिन करना है.
  • इसके लिए आपको होम पेज पर जाकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • लॉगिन फॉर्म में आपको अपना username और Password डालना होगा | इस तरह आप मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

Track your Soil Health Card Sample

Soil Health Card Sample Tracking Status जानने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें.

  • आप सबसे पहले “SampleTracking” लिंक को खोले.
  • अब अपन राज्य, जिला, तहसील, ग्राम का चुनाव करें.
  • अपने पिताजी का नाम, Grid व sample number डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • Example for sample MH558125/2015-16/27527 enter
  • अब आपके सामने soil health card status आ जायेगा.

Soil Health Card Download – Print your soil health card

Soil Health Card Download & Print करने की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई गयी है.

  • Soil Health Card State/District/Village wise download or print करने के लिए सबसे पहले “health card print” लिंक पर क्लिक करें.
Soil Health Card State/District/Village wise download or print
Select Your State of Soil Health Card
  • अब अपनी state को चुने और select बटन पर क्लिक करें.
Soil Health Card Download
Print Your Soil Health Card
  • सॉइल हेल्थ कार्ड प्रिंट करें के लिए आपको अपना state, district, village, sub-district, gram panchayat, farmer name, village grid no & sample number की जानकारी भरनी है.
  • इसके बाद search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने soil health card download करने का ऑप्शन आ जाएगा.

यह भी देखें: PM Kisan Yojana की सातवीं क़िस्त कब भेजेगी मोदी सरकार? यहाँ जाने
PM Kisan Yojana : योजना के लाभार्थियों की नई सूची जारी, ऐसे करा सकते हैं, नाम दर्ज

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Thank you readers!

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: